रांची: विधानसभा मैदान में झामुमो की ओर से मंगलवार को संकल्प सभा आयोजित की गई है. संकल्प सभा में शामिल होने के लिए सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोग रांची पहुंच रहे हैं. विधानसभा मैदान में झामुमो कार्यकर्ताओं का हुजूम नजर आ रहा है.
झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ से शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई
विभिन्न जिलों से आए हजारों की संख्या में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए. रांची में अचानक हजारों की भीड़ जुटने से राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था चरमरा गई. विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा. धुर्वा से स्टेशन जाने वाली सड़क, बस अड्डा और एयरपोर्ट जाने में लोगों को काफी परेशानी हुई. लोग घंटों तक जाम से जूझते रहे.
संकल्प सभा के माध्यम से केंद्र सरकार के कारनामों से जनता को कराएंगे अवगतः झामुमो
इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने बताया कि इस संकल्प सभा का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह जानकारी देनी है कि कैसे केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टियों को परेशान करती है. जेएमएम नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले इस संकल्प सभा में उमड़ी भीड़ कई राजनीतिक संदेश दे रहा है.वहीं राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि संकल्प सभा के माध्यम से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शक्ति प्रदर्शन किया है. वहीं संकल्प सभा में पहुंचे कार्यकर्ताओं अपने नेता हेमंत सोरेन का हिम्मत बढ़ाते हुए कई नारे भी लगाए.
संकल्प सभा में उमड़ी भीड़ से झामुमो का बढ़ा मनोबल
बता दें कि हेमंत सोरेन करीब एक महीने से जेल में हैं. उनके जेल में रहने के बावजूद संकल्प सभा में कार्यकर्ताओं की भीड़ निश्चित रूप से हेमंत सोरेन के मनोबल को बढ़ाएगा. संकल्प सभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री मिथलेश ठाकुर और झामुमो कोटे से कई मंत्रियों के शामिल होने की बात ही जा रही है.
ये भी पढ़ें-