ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ध्यान साधना पर झामुमो ने कसा तंज, चुनाव आयोग पर भी लगाए गंभीर आरोप, कह दी ये बड़ी बात - JMM Took Jibe At PM - JMM TOOK JIBE AT PM

JMM targeted PM Modi. पीएम मोदी की ध्यान साधना पर झामुमो ने तंज कसा है. साथ ही भारत के चुनाव आयोगी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

JMM Took Jibe At PM
रांची में बयान देते झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 8:20 PM IST

रांची: भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौन साधना पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तंज कसा है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया संवाद कर झामुमो के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि आज का दिन इसलिए शुभ हैं क्योंकि प्रधानमंत्री चुप हैं. उन्होंने कहा दो दिन पहले तक विपक्ष के नेताओं को गीदड़भभकी देने वाले पीएम आज चुप हैं. झामुमो नेता ने कहा कि मौन तपस्या में 11-11 कैमरे लगाने की जरूरत क्यों पड़ गई. झामुमो नेता ने कल होने वाले राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से जमकर मतदान करने की भी अपील की है.

रांची में बयान देते झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या. (वीडियो-ईटीवी भारत)

चुनाव आयोग ने जानबूझकर लंबी की चुनावी प्रक्रिया- झामुमो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्या ने कहा कि इस बार की लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया 82 दिनों की है. यह केवल और केवल एक पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाने, देश को घृणा में बांटने, भय के माहौल को कायम रखने और जनता के मुद्दों को खत्म करने के लिए चुनाव आयोग के कुत्सित प्रयास का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपनी आंखें, नाक और मुंह सब बंद कर लिया है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन सही से नहीं किया है. अभी भी उसके पास मौका है कि संविधान से मिली ताकत का इस्तेमाल कर आयोग अपनी विश्वसनीयता दोबारा कायम कर सकता है.

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की भाषा से व्यथित है देश की जनता-सुप्रियो

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा से देश और राज्य की जनता व्यथित है. इस बार जनता चुनाव लड़ रही है और जनता ही भाजपा और पीएम मोदी का हिसाब लेगी. सुप्रियो ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ समाज को नहीं बांटा, बल्कि संथाल परगना में तो परिवार को भी बांट दिया. इसका जनता हिसाब लेने के लिए तैयार बैठी है. अडानी की लूट और भाजपा की घृणा की राजनीति के खिलाफ इस बार बाबा भोलेनाथ सभी मनोकामना पूरी करेंगे, बाबा बासुकीनाथ जिन्हें बाबा फौजदारी कहा जाता है वह न्याय करेंगे. हम सभी को 04 जून का बेसब्री से इंतजार है.

2004 की पुनरावृति होगी 2024 में- जेएमएम

झामुमो नेता ने मीडिया संवाद के दौरान दावा करते हुए कहा कि 2004 अब 2024 के लोकसभा चुनाव में दोहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सहित देशभर की जनता के आशीर्वाद से इंडिया गठबंधन की सरकार दिल्ली में बनेगी.

ये भी पढ़ें-

इंडिया ब्लॉक की कल दिल्ली में होगी अहम बैठक, झामुमो की ओर से शामिल होंगे सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन - JMM In INDIA Block Meeting

जुमलेबाजी के खिलाफ देश में है इंडिया गठबंधन की लहर, बोले सीएम चंपाई सोरेन- ज्वलंत मुद्दों पर की ईटीवी भारत से सीधी बातचीत - Jharkhand CM Interview

एक क्लिक में जानें संथाल में किसका लहराएगा परचम, राजमहल, दुमका और गोड्डा में क्या है समीकरण, किसका पलड़ा है भारी - Lok Sabha Election 2024

रांची: भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौन साधना पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तंज कसा है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया संवाद कर झामुमो के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि आज का दिन इसलिए शुभ हैं क्योंकि प्रधानमंत्री चुप हैं. उन्होंने कहा दो दिन पहले तक विपक्ष के नेताओं को गीदड़भभकी देने वाले पीएम आज चुप हैं. झामुमो नेता ने कहा कि मौन तपस्या में 11-11 कैमरे लगाने की जरूरत क्यों पड़ गई. झामुमो नेता ने कल होने वाले राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से जमकर मतदान करने की भी अपील की है.

रांची में बयान देते झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या. (वीडियो-ईटीवी भारत)

चुनाव आयोग ने जानबूझकर लंबी की चुनावी प्रक्रिया- झामुमो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्या ने कहा कि इस बार की लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया 82 दिनों की है. यह केवल और केवल एक पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाने, देश को घृणा में बांटने, भय के माहौल को कायम रखने और जनता के मुद्दों को खत्म करने के लिए चुनाव आयोग के कुत्सित प्रयास का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपनी आंखें, नाक और मुंह सब बंद कर लिया है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन सही से नहीं किया है. अभी भी उसके पास मौका है कि संविधान से मिली ताकत का इस्तेमाल कर आयोग अपनी विश्वसनीयता दोबारा कायम कर सकता है.

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की भाषा से व्यथित है देश की जनता-सुप्रियो

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा से देश और राज्य की जनता व्यथित है. इस बार जनता चुनाव लड़ रही है और जनता ही भाजपा और पीएम मोदी का हिसाब लेगी. सुप्रियो ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ समाज को नहीं बांटा, बल्कि संथाल परगना में तो परिवार को भी बांट दिया. इसका जनता हिसाब लेने के लिए तैयार बैठी है. अडानी की लूट और भाजपा की घृणा की राजनीति के खिलाफ इस बार बाबा भोलेनाथ सभी मनोकामना पूरी करेंगे, बाबा बासुकीनाथ जिन्हें बाबा फौजदारी कहा जाता है वह न्याय करेंगे. हम सभी को 04 जून का बेसब्री से इंतजार है.

2004 की पुनरावृति होगी 2024 में- जेएमएम

झामुमो नेता ने मीडिया संवाद के दौरान दावा करते हुए कहा कि 2004 अब 2024 के लोकसभा चुनाव में दोहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सहित देशभर की जनता के आशीर्वाद से इंडिया गठबंधन की सरकार दिल्ली में बनेगी.

ये भी पढ़ें-

इंडिया ब्लॉक की कल दिल्ली में होगी अहम बैठक, झामुमो की ओर से शामिल होंगे सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन - JMM In INDIA Block Meeting

जुमलेबाजी के खिलाफ देश में है इंडिया गठबंधन की लहर, बोले सीएम चंपाई सोरेन- ज्वलंत मुद्दों पर की ईटीवी भारत से सीधी बातचीत - Jharkhand CM Interview

एक क्लिक में जानें संथाल में किसका लहराएगा परचम, राजमहल, दुमका और गोड्डा में क्या है समीकरण, किसका पलड़ा है भारी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.