ETV Bharat / state

बीजेपी में घमासान पर सुप्रियो भट्टाचार्य का हमला, बोले- निशिकांत दुबे ने झारखंड के मूलवासी को पीटने का किया है काम - Beating Incident In BJP Meeting - BEATING INCIDENT IN BJP MEETING

BJP Review Meeting Incident. भाजपा की समीक्षा बैठक में विधायक नारायण दास के साथ हुई गाली गलौज मामले में सुप्रियो भट्टाचार्य ने विधायक से अपील अपनी बात विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे ने झारखंड के मूलवासी को पीटने का काम किया है.

jmm-takes-aim-at-incident-of-assault-during-bjp-review-meeting-in-deoghar
केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 8:18 PM IST

रांची: बीजेपी के अंदर जारी घमासान के बीच विपक्ष ने हमला बोला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने देवघर में बीजेपी की समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार की हुई मारपीट और धक्का मुक्की पर तंज कसते हुए कहा कि सुचिता की बात करने वाली भाजपा को यह सब शोभा नहीं देती है. जेएमएम केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से देवघर में विधायक नारायण दास के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की गई, वह कहीं से भी उचित नहीं है.

सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान (ETV BHARAT)

झामुमो नेता ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे बिहार से आकर लगातार चौथी बार गोड्डा लोकसभा सीट जीतने का काम किया है और झारखंड के मूलवासी को पीटने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भागलपुर से लगातार गुंडे आ रहे हैं. यूपी से गुंडे भेजे जा रहे हैं. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के दलित विधायक नारायण दास कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए राज्य की जनता से माफी मांगना चाहिए.

कहीं अगले निशाने पर अनंत ओझा तो नहीं: सुप्रियो

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हर समीक्षा बैठक में बाबूलाल मरांडी क्यों नहीं उपस्थित रहते हैं. पता नहीं संथाल में राजमहल सीट पर हुए चुनाव की समीक्षा होगी या नहीं क्योंकि कहीं अगले निशाने पर अनंत ओझा तो नहीं हैं. जिस तरह से आदित्य साहू के साथ धक्का-मुक्की हुई और बालमुकुंद सहाय के साथ गाली-गलौज की घटना हुई, ऐसे में लोग राजमहल जाएगा गाड़ी से और लौटेगा एंबुलेंस से ऐसी वारदात हो सकती है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से दुमका में सीता सोरेन ने खुलकर अपनी बातों को रखी है और उसके बाद देवघर में भाजपा की बैठक में हंगामा और मारपीट की घटना हुई है. इससे साफ लग रहा है कि बीजेपी राजनीतिक माहौल खराब कर रही है. उन्होंने नारायण दास से अपील करते हुए कहा है कि उन्हें अपनी बात विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचानी चाहिए क्योंकि एक विधायक के लिए विधानसभा अध्यक्ष ही अभिभावक होते हैं.

ये भी पढ़ें: बमबारी और फायरिंग की घटना के बाद पाकुड़ का गोपीनाथपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील, एसपी ने खुद संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ें: रामगढ़ में सड़क हादसा: दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में ट्रक चालक की मौत

रांची: बीजेपी के अंदर जारी घमासान के बीच विपक्ष ने हमला बोला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने देवघर में बीजेपी की समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार की हुई मारपीट और धक्का मुक्की पर तंज कसते हुए कहा कि सुचिता की बात करने वाली भाजपा को यह सब शोभा नहीं देती है. जेएमएम केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से देवघर में विधायक नारायण दास के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की गई, वह कहीं से भी उचित नहीं है.

सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान (ETV BHARAT)

झामुमो नेता ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे बिहार से आकर लगातार चौथी बार गोड्डा लोकसभा सीट जीतने का काम किया है और झारखंड के मूलवासी को पीटने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भागलपुर से लगातार गुंडे आ रहे हैं. यूपी से गुंडे भेजे जा रहे हैं. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के दलित विधायक नारायण दास कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए राज्य की जनता से माफी मांगना चाहिए.

कहीं अगले निशाने पर अनंत ओझा तो नहीं: सुप्रियो

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हर समीक्षा बैठक में बाबूलाल मरांडी क्यों नहीं उपस्थित रहते हैं. पता नहीं संथाल में राजमहल सीट पर हुए चुनाव की समीक्षा होगी या नहीं क्योंकि कहीं अगले निशाने पर अनंत ओझा तो नहीं हैं. जिस तरह से आदित्य साहू के साथ धक्का-मुक्की हुई और बालमुकुंद सहाय के साथ गाली-गलौज की घटना हुई, ऐसे में लोग राजमहल जाएगा गाड़ी से और लौटेगा एंबुलेंस से ऐसी वारदात हो सकती है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से दुमका में सीता सोरेन ने खुलकर अपनी बातों को रखी है और उसके बाद देवघर में भाजपा की बैठक में हंगामा और मारपीट की घटना हुई है. इससे साफ लग रहा है कि बीजेपी राजनीतिक माहौल खराब कर रही है. उन्होंने नारायण दास से अपील करते हुए कहा है कि उन्हें अपनी बात विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचानी चाहिए क्योंकि एक विधायक के लिए विधानसभा अध्यक्ष ही अभिभावक होते हैं.

ये भी पढ़ें: बमबारी और फायरिंग की घटना के बाद पाकुड़ का गोपीनाथपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील, एसपी ने खुद संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ें: रामगढ़ में सड़क हादसा: दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में ट्रक चालक की मौत

Last Updated : Jun 18, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.