ETV Bharat / state

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: सीट शेयरिंग विवाद पर झामुमो, कहा- गठबंधन के नेताओं से वार्ता जारी - JHARKHAND ELECTION 2024

70 सीट शेयरिंग विवाद पर पहली बार झामुमो का बयान आया है. पार्टी नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं से वार्ता जारी है.

JMM statement on 70 seat sharing dispute between Jharkhand Mukti Morcha and Congress for Jharkhand Assembly Elections 2024
झामुमो नेता विनोद पांडेय (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2024, 8:05 PM IST

रांची: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है. सोमवार दोपहर में राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में भी सहमति बनी. दूसरी ओर सीपीआई माले ने भी कांके रोड मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद छह विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी जता दी है.

ऐसे में पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना स्टैंड साफ करते हुए कहा कि अभी गठबंधन में इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ बातचीत चल रही है. इसके बाद जो भी फैसला होगा उसे मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया जाएगा.

जानकारी देते झामुमो नेता विनोद पांडेय (ETV Bharat)

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और कोषाध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर जो भी खबरें मीडिया में आ रही है वह सही नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की व्यस्तता की वजह से वार्ता पूरी नहीं हो पाई है. विनोद पांडेय ने कहा मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के रांची लौटने पर एक दौर की और वार्ता होगी, उसके बाद सबकुछ साफ हो जाएगा.

उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं हुई

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि झामुमो उम्मीदवार को लेकर जो एक सूची सोशल मीडिया में जारी की गई है उससे पार्टी का कोई वास्ता नहीं है. हम जब लिस्ट जारी करेंगे तो वो सबके सामने होगा और मीडिया के सामने इसे जारी करेंगे.

अगर कोई नेता झामुमो में शामिल होंगे तो उसकी जानकारी दी जाएगी

भाजपा नेता लुईस मरांडी, चुन्ना सिंह और गणेश महली के झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने की खबर पर विनोद पांडेय ने कहा कि जब ऐसा कुछ होगा तब वह मीडिया के सामने होगा. आगे क्या होगा इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते क्योंकि वह मौसम वैज्ञानिक नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सीट शेयरिंग पर रार-बरकार! जानें, सीटों पर फंसे पेंच का पूरा घटनाक्रम

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जेएमएम प्रत्याशियों की वायरल लिस्ट, 41 लोगों के हैं नाम, पार्टी ने कहा- धैर्य रखें

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: 70 सीटों पर लड़ेंगे झामुमो- कांग्रेस के उम्मीदवार, राजद-माले के लिए छोड़े 11 सीट

रांची: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है. सोमवार दोपहर में राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में भी सहमति बनी. दूसरी ओर सीपीआई माले ने भी कांके रोड मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद छह विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी जता दी है.

ऐसे में पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना स्टैंड साफ करते हुए कहा कि अभी गठबंधन में इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ बातचीत चल रही है. इसके बाद जो भी फैसला होगा उसे मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया जाएगा.

जानकारी देते झामुमो नेता विनोद पांडेय (ETV Bharat)

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और कोषाध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर जो भी खबरें मीडिया में आ रही है वह सही नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की व्यस्तता की वजह से वार्ता पूरी नहीं हो पाई है. विनोद पांडेय ने कहा मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के रांची लौटने पर एक दौर की और वार्ता होगी, उसके बाद सबकुछ साफ हो जाएगा.

उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं हुई

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि झामुमो उम्मीदवार को लेकर जो एक सूची सोशल मीडिया में जारी की गई है उससे पार्टी का कोई वास्ता नहीं है. हम जब लिस्ट जारी करेंगे तो वो सबके सामने होगा और मीडिया के सामने इसे जारी करेंगे.

अगर कोई नेता झामुमो में शामिल होंगे तो उसकी जानकारी दी जाएगी

भाजपा नेता लुईस मरांडी, चुन्ना सिंह और गणेश महली के झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने की खबर पर विनोद पांडेय ने कहा कि जब ऐसा कुछ होगा तब वह मीडिया के सामने होगा. आगे क्या होगा इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते क्योंकि वह मौसम वैज्ञानिक नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सीट शेयरिंग पर रार-बरकार! जानें, सीटों पर फंसे पेंच का पूरा घटनाक्रम

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जेएमएम प्रत्याशियों की वायरल लिस्ट, 41 लोगों के हैं नाम, पार्टी ने कहा- धैर्य रखें

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: 70 सीटों पर लड़ेंगे झामुमो- कांग्रेस के उम्मीदवार, राजद-माले के लिए छोड़े 11 सीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.