गिरिडीहः मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन में आ रही तकनीकी गड़बड़ी का निरीक्षण करने मंगलवार को गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार खुद ही कैंप में आ पहुंचे. दोनों ने शिविर का निरीक्षण किया, साथ ही वहां फॉर्म भरने आईं महिलाओं के साथ बातचीत की.
गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और सदर विधायक सुदिव्य कुमार मंगलवार को सदर प्रखंड के तेलोडीह, जीतपुर, सेनादोनी और खावा पंचायत भवन पहुंचे. यहां बीडीओ गणेश रजक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और मौजूद महिलाओं से बात की. विधायक कल्पना सोरेन और सुदिव्य कुमार महिलाओं की समस्या से भी अवगत हुए. इस दौरान कल्पना सोरेन ने उपस्थित महिलाओं को यह बताया कि झारखंड की बहनों के आत्मसम्मान का ख्याल रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना को बनाया है. योजना के आरम्भ में कुछ तकनीकी परेशानी आ रही है जिसे दूर कर लिया जाएगा. इसके लिए सीएम के साथ विभागीय सचिव और अधिकारी भी लगातार प्रयास कर रहे हैं. सीएम खुद ही अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस दौरान कल्पना सोरेन ने महिलाओं को बिचौलियों से दूर रहने की भी सलाह दी.
पांच सड़क का शिलान्यास
इस कैंप में पहुंच कर मंईयां सम्मान योजना की स्थिति को देखने के अलावा विधायक कल्पना सोरेन ने सड़क और पुल से जुड़ी पांच योजना का शिलान्यास भी किया. खावा पंचायत में इस शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार निरन्तर ही सूबे के विकास से जुड़े कार्य को करती रही है. इस दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, विशेष प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता भोला राम, बीडीओ गणेश रजक, तेलोडीह, खावा, जीतपुर के मुखिया, झामुमो नेता लेखो मंडल समेत कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन करने में सर्वर डाल रहा अड़चन, महिलाओं में आक्रोश - Mukhyamantri Mainiya Samman Yojana
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना बनी मुसीबत! तकनीकी खामी और बिचौलियों से लाभार्थी परेशान - Mukhyamantri Maiya Samman Yojana