खूंटीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध और उनकी रिहाई की मांग को लेकर झामुमो की ओर से पदयात्रा की जाएगी. साथ ही सभी मंदिरों, चर्च, मस्जिदों और सरना स्थलों पर पूजा-पाठ कर प्रार्थना की जाएगी और दुआ मांगी जाएगी. झामुमो पदयात्रा के साथ सभी प्रखंड, वार्ड और गांव तक जाकर हेमंत सोरेन की योजनाओं की जानकारी लोगों को देगी. लोगों को बताया जाएगा कि कैसे हेमंत सोरेन को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजा गया है.
झामुमो की बैठक में पार्टी के कार्यक्रम को लेकर की गई मंत्रणा
झामुमो जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष जुबेर अहमद के नेतृत्व में डाकबंगला परिसर में सोमवार को झामुमो की बैठक हुई. जिसमें 15 फरवरी को होने वाली पदयात्रा और पूजा-पाठ कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई. झामुमो के केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से पद यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. उसके बाद पूरे प्रदेश में पदयात्रा और पूजा-पाठ का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
झामुमो जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
इस संबंध में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में पदयात्रा की जाएगी और उनके द्वारा शुरुआत की गई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी दी जाएगी. ग्रामीणों को बताया जाएगा कि जनहित में काम करने वाले मुख्यमंत्री को कैसे झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा समेत सरना और मसना स्थल पर जाकर प्रर्थना करेंगे, दुआएं करेंगे.
भाजपा ने किया झामुमो के कार्यक्रम पर कटाक्ष
उधर, खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रतिनिधि मनोज कुमार ने झामुमो की इस पदयात्रा और पूजा-पाठ कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ईडी के शिकंजे में वो बुरी तरह फंस चुके हैं. कानून का डंडा चलने के बाद पीड़ित परिवार के लोग अक्सर अध्यात्म की शरण में जाते हैं. सद्बुद्धि दें भगवान कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिहाई जल्दी हो. उन्होंने कहा कि कानूनन रूप से कहां तक उनकी रिहाई होगी और कहां तक दोषी हैं इस बात की लगातर जांच हो रही है. मौजूदा परिस्थिति में नहीं लगता है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिहाई होगी. हेमंत सोरेन बुरी तरह फंसते जा रहे हैं. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि आध्यत्मिक शरण में जा रहे हैं, यह अच्छी बात है.
ये भी पढ़ें-
कड़िया मुंडा ने कहा- किसी नेता के आने से कोई चुनाव नहीं जीतता, खूंटी में नहीं गलेगी कांग्रेस की दाल
खूंटी में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने भाजपा पर निशाना साधा, बीजेपी और मोदी को बताया आदिवासी विरोधी