ETV Bharat / state

नहीं जाऊंगा बीजेपी, झामुमो के टिकट पर ही लड़ूंगा विधानसभा चुनाव- मनोज चंद्रा

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पाला बदलने और ऐसे कयासों का बाजार गर्म है. चतरा झामुमो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

JMM leader termed as rumoured of Manoj Kumar Chandra joining BJP in Chatra
झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा (Etv Bharat)

चतरा: चुनाव का समय है, सियासत का दौर है. ऐसे में किसी पार्टी और किसी एक अदने से नेता की छोटी सी हलचल भी एक तूफान खड़ा कर देता है. कुछ ऐसा ही सामने आया, सत्ताधारी दल झामुमो की चतरा ईकाई में. जहां एक छोटी सी चिंगारी ने जिला के कुनबे में आग सी लगा दी.

ये झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा हैं. जिनके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी खबरें सामने आई कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं और सिमरिया से उनका टिकट फिक्स है. सोशल मीडिया पर खबरें सामने आने के बाद जिला में ये खबर फैल गयी. जिसके बाद गुरुवार को झामुमो नेता और कार्यकर्ताओं ने मनोज कुमार चंद्रा के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन किया.

झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा ने भाजपा में जाने का किया खंडन (ETV Bharat)

झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा ने गुरुवार को सोशल मीडिया में चल रहे अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा है कि मैं झामुमो का सच्चा सिपाही हूं और मैं जीवन भर झामुमो कार्यकर्ता बना रहूंगा. सिमरिया विधानसभा चुनाव भी मैं झामुमो के टिकट पर हीं लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर मेरे समर्थकों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी ये साजिश सफल नहीं होगी. हमारे समर्थन का कार्यकर्ता एकजुट हैं और ऐसे साजिशों से निपटना बखूबी जानते हैं. मैं आगामी विधानसभा चुनाव की जोर-शोर से तैयारी कर रहा हूं.

झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आशीर्वाद भी लगातार प्राप्त हो रहा है. उनके मार्गदर्शन के अनुसार मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहा हूं और पार्टी को मजबूत कर रहा हूं. उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एक जुट रहकर मजबूती के साथ झामुमो को सशक्त करने की अपील की.

बता दें कि विगत कुछ दिनों से कुछ खासकर सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की सूचना प्रचारित की जा रही थी. जिसका उन्होंने पुरजोर तरीके से खंडन किया है.

इसे भी पढ़ें- विरोध के बावजूद विधायक कमलेश सिंह की बीजेपी में एंट्री - MLA Kamlesh Singh

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक सुकर रविदास और डॉ मंजू कुमारी ने थामा भाजपा का दामन, बाबूलाल और हिमंता ने किया स्वागत

चतरा: चुनाव का समय है, सियासत का दौर है. ऐसे में किसी पार्टी और किसी एक अदने से नेता की छोटी सी हलचल भी एक तूफान खड़ा कर देता है. कुछ ऐसा ही सामने आया, सत्ताधारी दल झामुमो की चतरा ईकाई में. जहां एक छोटी सी चिंगारी ने जिला के कुनबे में आग सी लगा दी.

ये झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा हैं. जिनके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी खबरें सामने आई कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं और सिमरिया से उनका टिकट फिक्स है. सोशल मीडिया पर खबरें सामने आने के बाद जिला में ये खबर फैल गयी. जिसके बाद गुरुवार को झामुमो नेता और कार्यकर्ताओं ने मनोज कुमार चंद्रा के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन किया.

झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा ने भाजपा में जाने का किया खंडन (ETV Bharat)

झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा ने गुरुवार को सोशल मीडिया में चल रहे अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा है कि मैं झामुमो का सच्चा सिपाही हूं और मैं जीवन भर झामुमो कार्यकर्ता बना रहूंगा. सिमरिया विधानसभा चुनाव भी मैं झामुमो के टिकट पर हीं लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर मेरे समर्थकों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी ये साजिश सफल नहीं होगी. हमारे समर्थन का कार्यकर्ता एकजुट हैं और ऐसे साजिशों से निपटना बखूबी जानते हैं. मैं आगामी विधानसभा चुनाव की जोर-शोर से तैयारी कर रहा हूं.

झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आशीर्वाद भी लगातार प्राप्त हो रहा है. उनके मार्गदर्शन के अनुसार मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहा हूं और पार्टी को मजबूत कर रहा हूं. उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एक जुट रहकर मजबूती के साथ झामुमो को सशक्त करने की अपील की.

बता दें कि विगत कुछ दिनों से कुछ खासकर सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की सूचना प्रचारित की जा रही थी. जिसका उन्होंने पुरजोर तरीके से खंडन किया है.

इसे भी पढ़ें- विरोध के बावजूद विधायक कमलेश सिंह की बीजेपी में एंट्री - MLA Kamlesh Singh

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक सुकर रविदास और डॉ मंजू कुमारी ने थामा भाजपा का दामन, बाबूलाल और हिमंता ने किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.