ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: लोहरदगा लोकसभा सीट पर झामुमो ने ठोका दावा, बढ़ सकती है कांग्रेस की परेशानी - Lok Sabha Election 2024

Lohardaga Lok Sabha seat. लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल दलों में जिच चल रही है. हालांकि अब तक महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. इसके बीच झामुमो से गुमला विधायक ने बेहद महत्वपूर्ण बयान दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-March-2024/jh-loh-01-jmmsammelan-pkg-jh10011_16032024145808_1603f_1710581288_851.jpg
Lohardaga Lok Sabha Seat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 6:46 PM IST

लोहरदगा में झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बयान देते गुमला विधायक भूषण तिर्की .

लोहरदगा: झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से शनिवार को लोहरदगा के नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें बूथ स्तर से लेकर पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के गुमला विधायक भूषण तिर्की भी शामिल हुए. उन्होंने लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए काफी महत्वपूर्ण बयान दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक का यह बयान लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

लोहरदगा लोकसभा सीट पर किया दावा

लोहरदगा में झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल गुमला विधायक भूषण तिर्की ने लोहरदगा लोकसभा सीट पर दावा पेश किया है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि हमने इस संबंध में दिल्ली के नेताओं को अवगत करा दिया है.

लोहरदगा सीट पर झामुमो को बताया मजबूत

उन्होंने कहा कि लोहरदगा लोकसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की पकड़ काफी मजदूर मजबूत है. पांच विधानसभा वाले लोहरदगा क्षेत्र में तीन सीटों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. जिसमें सिसई, गुमला और बिशनपुर विधानसभा शामिल हैं. इसके अलावा लोकसभा के अन्य क्षेत्रों में भी झामुमो की पकड़ काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को लोहरदगा लोकसभा सीट मिलनी चाहिए.

विधानसभा चुनाव में भी झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनने का किया दावा

वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी फिर एक बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सरकार बनने की दावा विधायक भूषण तिर्की ने किया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में फिर एक बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनेगी. इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ झामुमो के जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद, जिला सचिव अनिल उरांव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ चुनाव में जीत का संकल्प भी लिया.

बढ़ सकती है कांग्रेस की परेशानी

लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी की परेशानी बढ़ सकती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर दावा कर दिया है. झामुमो की ओर से कहा गया है कि लोहरदगा के पांच विधानसभा क्षेत्र में से तीन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. ऐसे में लोहरदगा लोकसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के इस एक लोकसभा सीट को लेकर फंस गया है पेंच, झामुमो-कांग्रेस दोनों ही छोड़ने को नहीं हैं तैयार

लोहरदगा में कांग्रेस की टेंशन बढ़ी, झामुमो पेश कर सकता है दावेदारी!

लोहरदगा लोकसभा सीट पर क्या भाजपा के विजय रथ को रोक पाएगी कांग्रेस, क्या कहता है गणित

लोहरदगा में झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बयान देते गुमला विधायक भूषण तिर्की .

लोहरदगा: झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से शनिवार को लोहरदगा के नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें बूथ स्तर से लेकर पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के गुमला विधायक भूषण तिर्की भी शामिल हुए. उन्होंने लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए काफी महत्वपूर्ण बयान दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक का यह बयान लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

लोहरदगा लोकसभा सीट पर किया दावा

लोहरदगा में झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल गुमला विधायक भूषण तिर्की ने लोहरदगा लोकसभा सीट पर दावा पेश किया है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि हमने इस संबंध में दिल्ली के नेताओं को अवगत करा दिया है.

लोहरदगा सीट पर झामुमो को बताया मजबूत

उन्होंने कहा कि लोहरदगा लोकसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की पकड़ काफी मजदूर मजबूत है. पांच विधानसभा वाले लोहरदगा क्षेत्र में तीन सीटों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. जिसमें सिसई, गुमला और बिशनपुर विधानसभा शामिल हैं. इसके अलावा लोकसभा के अन्य क्षेत्रों में भी झामुमो की पकड़ काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को लोहरदगा लोकसभा सीट मिलनी चाहिए.

विधानसभा चुनाव में भी झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनने का किया दावा

वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी फिर एक बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सरकार बनने की दावा विधायक भूषण तिर्की ने किया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में फिर एक बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनेगी. इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ झामुमो के जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद, जिला सचिव अनिल उरांव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ चुनाव में जीत का संकल्प भी लिया.

बढ़ सकती है कांग्रेस की परेशानी

लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी की परेशानी बढ़ सकती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर दावा कर दिया है. झामुमो की ओर से कहा गया है कि लोहरदगा के पांच विधानसभा क्षेत्र में से तीन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. ऐसे में लोहरदगा लोकसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के इस एक लोकसभा सीट को लेकर फंस गया है पेंच, झामुमो-कांग्रेस दोनों ही छोड़ने को नहीं हैं तैयार

लोहरदगा में कांग्रेस की टेंशन बढ़ी, झामुमो पेश कर सकता है दावेदारी!

लोहरदगा लोकसभा सीट पर क्या भाजपा के विजय रथ को रोक पाएगी कांग्रेस, क्या कहता है गणित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.