पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राजमहल संसदीय सीट पर तीसरी बार भारी मतों से जीत दर्ज की है. विजय हांसदा ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के ताला मरांडी को हराया है. अपनी जीत के बाद सांसद विजय हांसदा ने कहा कि तीसरी बार राजमहल सीट पर जीत का श्रेय जनता को जाता है. विजय हांसदा को 6 लाख 13 हजार 371 वोट मिला है. बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी को 4 लाख 35 हजार 107 मत प्राप्त हुए हैं. झामुमो प्रत्याशी ने 1 लाख 78 हजार 264 मतों से जीत प्राप्त की है.
झामुमो प्रत्याशी सह सांसद विजय हांसदा ने कहा कि इस बार जो भी कार्य अधूरे हैं वो उनको पूरा करेंगे. सांसद ने कहा कि इसके पूर्व स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में कार्य किये गये और रेल सुविधा बढ़ाने को लेकर संसद में कई बार आवाज उठायी गयी. सांसद ने कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास का कार्य जो भी अधूरा रह गया है उनको तत्परता के साथ पूरा किया जाएगा. सांसद ने कल्पना सोरेन को भी जीत पर बधाई दी है. बागी विधायक लोबिन हेंब्रम द्वारा लगातार विरोध करने और निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर सांसद विजय हांसदा ने कहा कि इस खुशी के मौके पर निगेटिव बातें नहीं सोचनी है.
बता दें कि इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा मतों की गणना के दौरान सभी राउंड में भारी मतों से आगे रहे. राजमहल संसदीय क्षेत्र के पाकुड़, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, बोरियो, बरहेट और राजमहल विधानसभा क्षेत्र से भी उन्हें लगातार बढ़त मिलती रही. विजय हांसदा की जीत पर मतगणना केंद्र के बाहर झामुमो कार्यकर्ता झूमते और जश्न मनाते नजर आए. वहीं भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी की भारी मतों से हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओ में मायूसी देखी गयी. भाजपा के टेंट में इस दौरान लगातार सन्नाटा पसरा रहा.
इसे भी पढे़ं- कालीचरण मुंडा से खास बातचीत, कहा- खूंटी के विकास के लिए करेंगे काम - Kalicharan Munda Exclusive