गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट माने जा रहे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथलेश ठाकुर ने झामुमो प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीएम के समक्ष दोपहर 2:20 बजे एक सेट में दाखिल किया.
मिथलेश ठाकुर बाइक पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन के लिए हजारों की संख्या में समर्थक जुटे थे. भीड़ के कारण मिथलेश ठाकुर सड़क जाम में फंस गए. जाम के कारण मिथलेश ठाकुर मोटरसाइकिल पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
दरअसल, नामांकन का समय तीन बजे तक निर्धारित था और हजारों की संख्या में समर्थक मिथलेश ठाकुर के नामांकन के लिए गढ़वा पहुंच गए थे, जिसके कारण ऐसा लग रहा था मानो पूरा शहर थम गया हो, वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे, भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें खुली जीप छोड़कर मोटरसाइकिल पर आना पड़ा.
माँ गढ़देवी के आशीर्वाद और आदरणीय दिसोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी व माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के मार्गदर्शन में, आज मैंने बड़ी ही कृतज्ञता के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 80,गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र… pic.twitter.com/En6Fuhetye
— Mithilesh Kumar Thakur 🇮🇳 (@MithileshJMM) October 21, 2024
नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने प्रसिद्ध माता गढ़देवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और मां से जीत का आशीर्वाद मांगा. इसके बाद वे शहर के कर्बला मैदान से हजारों समर्थकों के साथ पूरे शहर में रोड शो करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान पूरे शहर के लोगों ने उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Assembly Election 2024: मेरे नामांकन में सीएम गढ़वा आएंगे- मिथिलेश सिंह ठाकुर