ETV Bharat / state

शोषण के खिलाफ जब-जब आवाज बुलंद किया गया, झामुमो के नेता को जेल भेजा गया, गिरिडीह चुनाव में झामुमो होगा विजयी- मथुरा महतो - JMM candidate Mathura Mahto

JMM candidate Mathura Mahto in Hazaribag. गिरिडीह लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो ने पार्टी की जीत का दावा किया. हजारीबाग में मीडिया के बात करते हुए उन्होंने कहा कि शोषण के खिलाफ जब आवाज बुलंद किया गया तब झामुमो के नेता को जेल भेजा गया है.

JMM candidate Mathura Mahto claimed partys victory from Giridih Lok Sabha seat
गिरिडीह लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो ने पार्टी की जीत का दावा किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 11:04 PM IST

गिरिडीह लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो का बयान

हजारीबागः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मथुरा महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार बनाने के बाद हजारीबाग में उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है इसके लिए आभार जताता हूं. वहीं उन्होंने कहा की 40 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सेवा कर रहे हैं. पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, हम लोग चुनाव लड़ेंगे भी और वहां जीत भी दर्ज करेंगे. यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा मथुरा महतो का जोरदार स्वागत किया गया.

जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने यह भी कहा कि इस चुनाव में केंद्र सरकार के तानाशाह रवैया को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे और वोट करने की अपील करेंगे. जिस तरह पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री तानाशाही कर रहे हैं, इससे हर कोई वाकिफ है. लेकिन अब समय आ गया है कि इस चुनाव में उनके खिलाफ लोगों को गोलबंद किया जाए ताकि मुकर्रर जवाब दिया जा सके. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोग सोच समझकर सजग होकर वोटिंग कर सके.

हेमंत सोरेन इन दिनों जेल में बंद हैं, ऐसे में क्या इस चुनाव में इसका असर पड़ेगा इस सवाल पर विधायक मथुरा महतो ने कहा कि आंदोलन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हमेशा जेल गए हैं. आंदोलन का सकारात्मक परिणाम भी मिला है. हेमंत सोरेन भी अपने काम और आंदोलन के कारण जेल में गए हैं. गुरुजी भी जेल में रहे हैं जब-जब शोषण के खिलाफ आवाज उठाएं हैं जेल भेजा गया है, इतिहास इसका गवाह है. चुनाव में इसका परिणाम विपक्षियों को भुगतना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- झामुमो ने दुमका और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित किए, जानिए किससे होगा मुकाबला - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- टिकट को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं मथुरा महतो, कहा- कैसे करें तैयारी, यहां तो देकर भी ले लेता है लोग

गिरिडीह लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो का बयान

हजारीबागः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मथुरा महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार बनाने के बाद हजारीबाग में उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है इसके लिए आभार जताता हूं. वहीं उन्होंने कहा की 40 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सेवा कर रहे हैं. पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, हम लोग चुनाव लड़ेंगे भी और वहां जीत भी दर्ज करेंगे. यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा मथुरा महतो का जोरदार स्वागत किया गया.

जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने यह भी कहा कि इस चुनाव में केंद्र सरकार के तानाशाह रवैया को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे और वोट करने की अपील करेंगे. जिस तरह पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री तानाशाही कर रहे हैं, इससे हर कोई वाकिफ है. लेकिन अब समय आ गया है कि इस चुनाव में उनके खिलाफ लोगों को गोलबंद किया जाए ताकि मुकर्रर जवाब दिया जा सके. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोग सोच समझकर सजग होकर वोटिंग कर सके.

हेमंत सोरेन इन दिनों जेल में बंद हैं, ऐसे में क्या इस चुनाव में इसका असर पड़ेगा इस सवाल पर विधायक मथुरा महतो ने कहा कि आंदोलन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हमेशा जेल गए हैं. आंदोलन का सकारात्मक परिणाम भी मिला है. हेमंत सोरेन भी अपने काम और आंदोलन के कारण जेल में गए हैं. गुरुजी भी जेल में रहे हैं जब-जब शोषण के खिलाफ आवाज उठाएं हैं जेल भेजा गया है, इतिहास इसका गवाह है. चुनाव में इसका परिणाम विपक्षियों को भुगतना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- झामुमो ने दुमका और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित किए, जानिए किससे होगा मुकाबला - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- टिकट को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं मथुरा महतो, कहा- कैसे करें तैयारी, यहां तो देकर भी ले लेता है लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.