ETV Bharat / state

झामुमो का भाजपा पर बड़ा प्रहार, कहा- बीजेपी का मतलब भ्रष्ट जनों की पार्टी - JMM Attacks BJP

JMM on Nirmala Sitharaman. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर एफआईआर दर्ज होने के बाद झामुमो ने भाजपा पर निशाना साधा है. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वित्त मंत्री को बर्खास्त करने और जेपी नड्डा को पद से हटाने की मांग की है.

JMM On Nirmala Sitharaman
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2024, 10:13 PM IST

रांची: इलेक्टोरल बांड्स मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर प्राथमिकी दर्ज होने पर झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा मुखर है. मामले में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय वित्त मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पद से हटाने की मांग की है.

रांची में प्रेस वार्ता के माध्यम से जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आर्थिक अपराध की आरोपी वित्त मंत्री कैसे प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी पद पर बनी रह सकती हैं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मामले के बाद स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी का मतलब "भ्रष्ट जनों की पार्टी" है.

बयान देते झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

निर्मला सीतारमण के भ्रष्टाचार पर सफाई दें बीजेपी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रांची दौरे के दौरान भी निर्मला सीतारमण ईडी के आरोपी और जेल से बेल पर छूटे विष्णु अग्रवाल के साथ फाइव स्टार होटल में मुलाकात की थी. इतना ही नहीं तब ईडी का फरारी एक आरोपी के साथ भी उनकी तस्वीर सार्वजनिक हुई थी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर पैसे की उगाही कर उसे भाजपा के फंड में जमा किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

हरियाणा में भाजपा को जगह तलाशनी पड़ रही

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा को हरियाणा में मीटिंग के लिए जगह तलाशनी पड़ रही है. कोई उनकी सुधि नहीं ले रहा है. ऐसे में अपना अपना राज्य छोड़कर हरियाणा की जगह इनके कई राज्यों के मुख्यमंत्री झारखंड आ रहे हैं.

मंईयां सम्मान यात्रा से घबरा गई है भाजपा

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अभी से ही "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और मंईयां सम्मान यात्रा की सफलता से घबरा गए हैं. यही वजह है कि वह अब ₹2100 महीना देने वाली योजना और तीन चरणों में अपने घोषणा पत्र को जारी करने की बात कर रहे हैं. यह उनकी घबराहट का परिचायक है.

पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर कसा तंज

झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री दो अक्टूबर को चुटकुला सुनाने के लिए हजारीबाग आ रहे हैं. उनके चुटकुला सुनने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा उस पर अपनी बात मीडिया के माध्यम से राज्य के जनता के सामने रखेगी.

झारखंड से भाजपा का सफाया तयः सुपियो

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर तंज कसते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जनता ने तो परिवर्तन का मूड जरूर बना लिया है, लेकिन वह मूड राज्य से भाजपा का सफाया करने का है, जो चुनाव के बाद स्पष्ट हो जाएगा.

सीएम हिमंता के जवाब पर जताया आश्चर्य

असम में टी ट्राइब को आदिवासी का दर्जा देने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा असम के मुख्यमंत्री को लिखी गई चिट्ठी के प्रति उत्तर में हिमंता बिस्वा सरमा के जवाब से खफा झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री की बुद्धि की बलिहारी पर वह आश्चर्य करते हैं.

सुप्रियो ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में संथाल, उरांव, मुंडा, पहाड़िया और अन्य जनजातियों को आदिवासी का दर्जा प्राप्त नहीं है ? जो वो महा मूर्खतापूर्ण बातें करते हैं.

बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष कौन?

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें तो कभी-कभी आश्चर्य होता है कि इस राज्य में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हैं या फिर हिमंता बिस्वा सरमा जो एनडीए में सीट शेयरिंग से लेकर घोषणा पत्र तक की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में एनआरसी लागू करने की बात पर भाजपा और झामुमो के बीच वार-पलटवार, जानिए किसने क्या कहा - NRC In Jharkhand

खूंटी में अपनी हार के लिए बड़ा गड्ढा खोद गए हैं भाजपा के एक्सटेंडेड राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा- झामुमो - JMM on JP Nadda

झामुमो का भाजपा पर बड़ा आरोपः धर्म छोड़ जातीय प्रलोभन पर उतर आई बीजेपी - JMM targeted BJP

रांची: इलेक्टोरल बांड्स मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर प्राथमिकी दर्ज होने पर झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा मुखर है. मामले में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय वित्त मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पद से हटाने की मांग की है.

रांची में प्रेस वार्ता के माध्यम से जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आर्थिक अपराध की आरोपी वित्त मंत्री कैसे प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी पद पर बनी रह सकती हैं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मामले के बाद स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी का मतलब "भ्रष्ट जनों की पार्टी" है.

बयान देते झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

निर्मला सीतारमण के भ्रष्टाचार पर सफाई दें बीजेपी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रांची दौरे के दौरान भी निर्मला सीतारमण ईडी के आरोपी और जेल से बेल पर छूटे विष्णु अग्रवाल के साथ फाइव स्टार होटल में मुलाकात की थी. इतना ही नहीं तब ईडी का फरारी एक आरोपी के साथ भी उनकी तस्वीर सार्वजनिक हुई थी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर पैसे की उगाही कर उसे भाजपा के फंड में जमा किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

हरियाणा में भाजपा को जगह तलाशनी पड़ रही

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा को हरियाणा में मीटिंग के लिए जगह तलाशनी पड़ रही है. कोई उनकी सुधि नहीं ले रहा है. ऐसे में अपना अपना राज्य छोड़कर हरियाणा की जगह इनके कई राज्यों के मुख्यमंत्री झारखंड आ रहे हैं.

मंईयां सम्मान यात्रा से घबरा गई है भाजपा

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अभी से ही "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और मंईयां सम्मान यात्रा की सफलता से घबरा गए हैं. यही वजह है कि वह अब ₹2100 महीना देने वाली योजना और तीन चरणों में अपने घोषणा पत्र को जारी करने की बात कर रहे हैं. यह उनकी घबराहट का परिचायक है.

पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर कसा तंज

झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री दो अक्टूबर को चुटकुला सुनाने के लिए हजारीबाग आ रहे हैं. उनके चुटकुला सुनने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा उस पर अपनी बात मीडिया के माध्यम से राज्य के जनता के सामने रखेगी.

झारखंड से भाजपा का सफाया तयः सुपियो

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर तंज कसते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जनता ने तो परिवर्तन का मूड जरूर बना लिया है, लेकिन वह मूड राज्य से भाजपा का सफाया करने का है, जो चुनाव के बाद स्पष्ट हो जाएगा.

सीएम हिमंता के जवाब पर जताया आश्चर्य

असम में टी ट्राइब को आदिवासी का दर्जा देने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा असम के मुख्यमंत्री को लिखी गई चिट्ठी के प्रति उत्तर में हिमंता बिस्वा सरमा के जवाब से खफा झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री की बुद्धि की बलिहारी पर वह आश्चर्य करते हैं.

सुप्रियो ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में संथाल, उरांव, मुंडा, पहाड़िया और अन्य जनजातियों को आदिवासी का दर्जा प्राप्त नहीं है ? जो वो महा मूर्खतापूर्ण बातें करते हैं.

बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष कौन?

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें तो कभी-कभी आश्चर्य होता है कि इस राज्य में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हैं या फिर हिमंता बिस्वा सरमा जो एनडीए में सीट शेयरिंग से लेकर घोषणा पत्र तक की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में एनआरसी लागू करने की बात पर भाजपा और झामुमो के बीच वार-पलटवार, जानिए किसने क्या कहा - NRC In Jharkhand

खूंटी में अपनी हार के लिए बड़ा गड्ढा खोद गए हैं भाजपा के एक्सटेंडेड राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा- झामुमो - JMM on JP Nadda

झामुमो का भाजपा पर बड़ा आरोपः धर्म छोड़ जातीय प्रलोभन पर उतर आई बीजेपी - JMM targeted BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.