ETV Bharat / state

JMM का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, BJP की मदद के लिए ग्रामीण इलाकों में घटाया गया मतदान का समय

जेएमएम ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया. जेएमएम महासचिव ने कहा कि आयोग ने बीजेपी की मदद के लिए मतदान का समय घटा दिया.

JMM allegation on EC
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2024, 7:09 PM IST

रांची: झामुमो ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. झामुमो का कहना है कि बीजेपी की मदद करने के लिए कई विधानसभा सीटों पर मतदान का समय कम किया गया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाए हैं.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी की मदद करने के लिए ग्रामीण इलाकों में मतदान का समय कम किया गया. इस दौरान उन्होंने जहां बीजेपी उम्मीदवारों के चयन में भाई-भतीजावाद के हावी होने पर निशाना साधा, वहीं इंडिया गठबंधन में आरजेडी की भूमिका और उसके राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए.

झामुमो की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने एक कैप्शन जारी किया है जिसमें लिखा है कि एक भी मतदाता न छूटे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि चुनाव आयोग की नई टैगलाइन हो गई है कि "ग्रामीण वोटर छूट जाएं, शहरी वोटर शहरी पार्टी को वोट दें..."

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब मुख्य चुनाव आयुक्त रांची पहुंचे तो पहले तो उन्होंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, लेकिन जब पत्रकारों से मिले तो उन्होंने साफ कहा कि चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श किया है और सभी को समान अवसर मिलेगा. चुनाव भयमुक्त हो और सही और शांतिपूर्ण तरीके से हो और सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, जो मतदाता बुजुर्ग या विकलांग हैं उन्हें घर से भी मतदान करने की सुविधा दी जाएगी. लेकिन जब आधिकारिक सूचना आई तो उसमें बंटवारा कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि उन विधानसभा क्षेत्रों को एक-एक करके चिन्हित कर मतदान का समय कम कर दिया गया जहां हम भारतीय जनता पार्टी से मजबूत हैं. चुनाव आयोग ने कहा था कि झारखंड के 88% मतदाता ग्रामीण हैं और 12% शहरी मतदाता हैं, यह चुनाव आयोग का तथ्य है और चुनाव आयोग का काम है कि 12% मतदाताओं को मतदान के लिए 1 घंटा अधिक समय दिया जाए और 88% मतदाता जो ग्रामीण क्षेत्र से हैं, उन्हें एक घंटा कम समय दिया जाए और कोई वोटर छूटे न, यह उनकी टैगलाइन है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसका विरोध किया था, एक बार फिर चुनाव आयोग उसी टैगलाइन पर चल रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को कम समय दिया गया और शहरी क्षेत्र के लोगों को अधिक समय दिया गया, यह बंटी बबली का जादू है. यह स्पष्ट हो रहा है कि चुनाव कैसे कराए जाएंगे.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि दूसरों पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाने वाली पार्टी भाजपा आज टिकट वितरण में क्या कर रही है. ये बात सार्वजनिक हो गई है, एक ही परिवार के लोगों को टिकट दिए गए हैं, किसी की बहू, किसी की बेटी, किसी के भाई और किसी के ससुर को चुनाव लड़ाया जा रहा है, ये भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: झारखंड में टूटने की कगार पर इंडिया गठबंधन! राजद ले सकता है बड़ा फैसला

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: महेशपुर सीट पर कौन होगा उम्मीदवार, झामुमो-भाजपा दोनों में सस्पेंस बरकरार

एनडीए सीट शेयरिंग फार्मूले पर झामुमो-कांग्रेस का तंज! कहा- केला छाप पार्टी को एक दर्जन सीटें भी नहीं मिलीं

रांची: झामुमो ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. झामुमो का कहना है कि बीजेपी की मदद करने के लिए कई विधानसभा सीटों पर मतदान का समय कम किया गया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाए हैं.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी की मदद करने के लिए ग्रामीण इलाकों में मतदान का समय कम किया गया. इस दौरान उन्होंने जहां बीजेपी उम्मीदवारों के चयन में भाई-भतीजावाद के हावी होने पर निशाना साधा, वहीं इंडिया गठबंधन में आरजेडी की भूमिका और उसके राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए.

झामुमो की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने एक कैप्शन जारी किया है जिसमें लिखा है कि एक भी मतदाता न छूटे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि चुनाव आयोग की नई टैगलाइन हो गई है कि "ग्रामीण वोटर छूट जाएं, शहरी वोटर शहरी पार्टी को वोट दें..."

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब मुख्य चुनाव आयुक्त रांची पहुंचे तो पहले तो उन्होंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, लेकिन जब पत्रकारों से मिले तो उन्होंने साफ कहा कि चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श किया है और सभी को समान अवसर मिलेगा. चुनाव भयमुक्त हो और सही और शांतिपूर्ण तरीके से हो और सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, जो मतदाता बुजुर्ग या विकलांग हैं उन्हें घर से भी मतदान करने की सुविधा दी जाएगी. लेकिन जब आधिकारिक सूचना आई तो उसमें बंटवारा कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि उन विधानसभा क्षेत्रों को एक-एक करके चिन्हित कर मतदान का समय कम कर दिया गया जहां हम भारतीय जनता पार्टी से मजबूत हैं. चुनाव आयोग ने कहा था कि झारखंड के 88% मतदाता ग्रामीण हैं और 12% शहरी मतदाता हैं, यह चुनाव आयोग का तथ्य है और चुनाव आयोग का काम है कि 12% मतदाताओं को मतदान के लिए 1 घंटा अधिक समय दिया जाए और 88% मतदाता जो ग्रामीण क्षेत्र से हैं, उन्हें एक घंटा कम समय दिया जाए और कोई वोटर छूटे न, यह उनकी टैगलाइन है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसका विरोध किया था, एक बार फिर चुनाव आयोग उसी टैगलाइन पर चल रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को कम समय दिया गया और शहरी क्षेत्र के लोगों को अधिक समय दिया गया, यह बंटी बबली का जादू है. यह स्पष्ट हो रहा है कि चुनाव कैसे कराए जाएंगे.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि दूसरों पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाने वाली पार्टी भाजपा आज टिकट वितरण में क्या कर रही है. ये बात सार्वजनिक हो गई है, एक ही परिवार के लोगों को टिकट दिए गए हैं, किसी की बहू, किसी की बेटी, किसी के भाई और किसी के ससुर को चुनाव लड़ाया जा रहा है, ये भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: झारखंड में टूटने की कगार पर इंडिया गठबंधन! राजद ले सकता है बड़ा फैसला

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: महेशपुर सीट पर कौन होगा उम्मीदवार, झामुमो-भाजपा दोनों में सस्पेंस बरकरार

एनडीए सीट शेयरिंग फार्मूले पर झामुमो-कांग्रेस का तंज! कहा- केला छाप पार्टी को एक दर्जन सीटें भी नहीं मिलीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.