ETV Bharat / state

जेजेपी ने किया संगठन विस्तार, 9 हलका प्रभारी, 19 हलका अध्यक्ष और 22 जिला प्रवक्ता नियुक्त - JJP organization expansion - JJP ORGANIZATION EXPANSION

Jjp Organization Expansion: जननायक जनता पार्टी ने संगठन नवनिर्माण के तहत 50 पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है. पार्टी ने 9 हलका प्रभारी, 19 हलका अध्यक्ष और 22 जिला प्रवक्ताओं की नियुक्तियों की सूची जारी की.

Jjp Organization Expansion
Jjp Organization Expansion (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 16, 2024, 5:47 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने संगठन नवनिर्माण के तहत 50 पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके 9 हलका प्रभारी, 19 हलका अध्यक्ष और 22 जिला प्रवक्ताओं की नियुक्तियों की सूची जारी की.

जेजेपी में संगठन विस्तार: जेजेपी ने अंबाला सिटी में बलकार कंगवाल, कालका में राय सिंह प्यारेवाला और मुलाना में रविंद्र ओजला को हलका प्रभारी बनाया है. अंबाला कैंट में अवतार सिंह करधान, उचाना में शमशेर नगूरा, फरीदाबाद में कुलबीर मलिक, बड़खल में सुदेश ग्रोवर, बल्लभगढ़ में सरोज सिंह अधाना, फरीदाबाद एनआईटी में हाजी करामत अली और तिगांव में उमेश भाट्टी को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. रतिया में अजय संधु बिराबदी, बहादुरगढ़ में संदीप अहलावत, बादली में कृष्ण सिलाना, कलायत में बलवान कोटड़ा, पूंडरी में राजू पाई और फिरोजपुर झिरका में फारुख खान हलका अध्यक्ष होंगे.

पदाधिकारियों की नियुक्तियां: पृथला में जगदीश उर्फ जग्गी मेंबर को हलका प्रभारी और राजेश रावत को हलका अध्यक्ष बनाया है. झज्जर में वीरभान उर्फ मंटू ठेकेदार को हलका प्रभारी और पवन शर्मा को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. बेरी में मास्टर राजीव को हलका प्रभारी और सुनील दुजाना को हलका अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है. नरवाना में हलका प्रभारी के पद पर राजेंद्र नैन और हलका अध्यक्ष के पद पर सुरेंद्र गोयत होंगे. यमुनानगर में शैलेश त्यागी को प्रभारी और अमित खंडवा को हलका अध्यक्ष बनाया है. साढौरा में जोगिंद्र राणा हलका प्रभारी और संदीप संधू हलका अध्यक्ष होंगे.

प्रवक्ताओं की सूची जारी: जेजेपी जिला प्रवक्ता के पद पर अंबाला में संदीप राणा, भिवानी में यशवीर, दादरी में अतुल फोगाट, फरीदाबाद में अनिल कुमार, फतेहाबाद में दिनेश बंसल, गुरुग्राम में रत्तन कुमार शर्मा, हिसार में विपिन गोयल और झज्जर में डॉ. विकास पराशर को नियुक्त किया है. जींद में जय भगवान अमरगढ़, कैथल में दर्पण मित्तल, करनाल में यशकरण राणा, कुरुक्षेत्र में शेखर डोगरा, महेंद्रगढ़ में सिकंदर गहली, मेवात में राहुल जैन और पलवल में विजय सिंह को जिला प्रवक्ता बनाया है.

इनके अलावा पंचकूला में सुरेश पाठक, पानीपत में टीपू पोड़िया, रेवाड़ी में कमल शर्मा, रोहतक में अजय इंदौरा, सिरसा में अमर सिंह ज्याणी, सोनीपत में जॉनी लठवाल और यमुनानगर में दमन शर्मा जेजेपी जिला प्रवक्ता होंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हिसाब की राजनीति जारी, किसानों को लेकर अब सीएम नायब सैनी ने भूपेन्द्र हुड्डा से पूछे दस सवाल - Haryana Assembly Elections

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने संगठन नवनिर्माण के तहत 50 पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके 9 हलका प्रभारी, 19 हलका अध्यक्ष और 22 जिला प्रवक्ताओं की नियुक्तियों की सूची जारी की.

जेजेपी में संगठन विस्तार: जेजेपी ने अंबाला सिटी में बलकार कंगवाल, कालका में राय सिंह प्यारेवाला और मुलाना में रविंद्र ओजला को हलका प्रभारी बनाया है. अंबाला कैंट में अवतार सिंह करधान, उचाना में शमशेर नगूरा, फरीदाबाद में कुलबीर मलिक, बड़खल में सुदेश ग्रोवर, बल्लभगढ़ में सरोज सिंह अधाना, फरीदाबाद एनआईटी में हाजी करामत अली और तिगांव में उमेश भाट्टी को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. रतिया में अजय संधु बिराबदी, बहादुरगढ़ में संदीप अहलावत, बादली में कृष्ण सिलाना, कलायत में बलवान कोटड़ा, पूंडरी में राजू पाई और फिरोजपुर झिरका में फारुख खान हलका अध्यक्ष होंगे.

पदाधिकारियों की नियुक्तियां: पृथला में जगदीश उर्फ जग्गी मेंबर को हलका प्रभारी और राजेश रावत को हलका अध्यक्ष बनाया है. झज्जर में वीरभान उर्फ मंटू ठेकेदार को हलका प्रभारी और पवन शर्मा को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. बेरी में मास्टर राजीव को हलका प्रभारी और सुनील दुजाना को हलका अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है. नरवाना में हलका प्रभारी के पद पर राजेंद्र नैन और हलका अध्यक्ष के पद पर सुरेंद्र गोयत होंगे. यमुनानगर में शैलेश त्यागी को प्रभारी और अमित खंडवा को हलका अध्यक्ष बनाया है. साढौरा में जोगिंद्र राणा हलका प्रभारी और संदीप संधू हलका अध्यक्ष होंगे.

प्रवक्ताओं की सूची जारी: जेजेपी जिला प्रवक्ता के पद पर अंबाला में संदीप राणा, भिवानी में यशवीर, दादरी में अतुल फोगाट, फरीदाबाद में अनिल कुमार, फतेहाबाद में दिनेश बंसल, गुरुग्राम में रत्तन कुमार शर्मा, हिसार में विपिन गोयल और झज्जर में डॉ. विकास पराशर को नियुक्त किया है. जींद में जय भगवान अमरगढ़, कैथल में दर्पण मित्तल, करनाल में यशकरण राणा, कुरुक्षेत्र में शेखर डोगरा, महेंद्रगढ़ में सिकंदर गहली, मेवात में राहुल जैन और पलवल में विजय सिंह को जिला प्रवक्ता बनाया है.

इनके अलावा पंचकूला में सुरेश पाठक, पानीपत में टीपू पोड़िया, रेवाड़ी में कमल शर्मा, रोहतक में अजय इंदौरा, सिरसा में अमर सिंह ज्याणी, सोनीपत में जॉनी लठवाल और यमुनानगर में दमन शर्मा जेजेपी जिला प्रवक्ता होंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हिसाब की राजनीति जारी, किसानों को लेकर अब सीएम नायब सैनी ने भूपेन्द्र हुड्डा से पूछे दस सवाल - Haryana Assembly Elections

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.