ETV Bharat / state

अजय चौटाला का पूर्व सीएम पर तंज, बोले- ढकोसला करते हैं मनोहर लाल खुद को सीएम मानकर सोते हैं - Ajay Chautala on Manohar Lal - AJAY CHAUTALA ON MANOHAR LAL

Ajay Chautala on Manohar Lal: जेजेपी संयोजक अजय चौटाला ने कहा कि मनोहर लाल खुद को सीएम मानकर ही सोते हैं जबकि वह भी साधारण वोटर है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि नैना चोटाला पर कांग्रेसियों ने हमला किया था. वहीं, उन्होंने सीएम नायब सैनी पर भी निशाना साधा और कहा कि नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

Ajay Chautala on Manohar Lal
Ajay Chautala on Manohar Lal (ईटीवी दादरी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 12, 2024, 3:12 PM IST

Updated : May 12, 2024, 3:58 PM IST

Ajay Chautala on Manohar Lal (ईटीवी दादरी)

चरखी दादरी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है. जिसके चलते नेताओं का एक-दूसरे पर कटाक्ष जारी है. ऐसे में जेजेपी संयोजक अजय चौटाला लगातार पूर्व सीएम मनोहर लाल पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी से समर्थन वापस लिए जाने पर मनोहर लाल ने बयान दिया था कि जेजेपी के 6 विधायक बीजेपी के संपर्क में है, उसी बयान पर अब अजय चौटाला ने मनोहर लाल के इस दावे को ढकोसला करार दिया है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खुद को सीएम मानकर सोते हैं. जबकि वह भी एक साधारण वोटर ही है. अजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को जनता नकार चुकी है और लोकसभा चुनाव में जेजेपी अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी.

'कांग्रेस ने किया नैना पर हमला': वहीं, अजय चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि नैना चौटाला पर कांग्रेसियों ने हमला किया था. हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी की क्रिमिनल पृष्ठभूमि रही है और जनता सब जानती है. हिसार में चौटाला परिवार के तीन सदस्यों के चुनाव लड़ने पर कहा कि पिछला चुनाव हिसार की जनता ने तय किया था कि देवीलाल परिवार का असली उत्तराधिकारी कौन है. उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा चौटाला परिवार की कर्मभूमि है. नैना चाहे कहीं से भी चुनाव लड़े. सत्ता में लाने का फैसला जनता करेगी, जेजेपी पार्टी अपना काम कर रही है.

'नायब सैनी को सीएम पद से देना चाहिए इस्तीफा': गौरतलब है कि अजय चौटाला ने दादरी में पार्टी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी ली. बैठक में अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मिशन 2024 के तहत दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का सीएम बनाने के लिए धरातल पर मेहनत करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस समय अल्पमत में है. सीएम नायब सैनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी के संपर्क में जेजेपी-कांग्रेस के कई विधायक, समर्थन वापस लेने वाले तीनों विधायक को हो रहा पछतावा'- मनोहर लाल - Manohar Lal on Lok Sabha Election

ये भी पढ़ें: जेजेपी विधायक रामकरण काला और भूपेंद्र हुड्डा के बीच गुपचुप मुलाकात, जींद के होटल में 20 मिनट हुई बातचीत - Ramkaran Kala Met Bhupinder Hooda

Ajay Chautala on Manohar Lal (ईटीवी दादरी)

चरखी दादरी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है. जिसके चलते नेताओं का एक-दूसरे पर कटाक्ष जारी है. ऐसे में जेजेपी संयोजक अजय चौटाला लगातार पूर्व सीएम मनोहर लाल पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी से समर्थन वापस लिए जाने पर मनोहर लाल ने बयान दिया था कि जेजेपी के 6 विधायक बीजेपी के संपर्क में है, उसी बयान पर अब अजय चौटाला ने मनोहर लाल के इस दावे को ढकोसला करार दिया है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खुद को सीएम मानकर सोते हैं. जबकि वह भी एक साधारण वोटर ही है. अजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को जनता नकार चुकी है और लोकसभा चुनाव में जेजेपी अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी.

'कांग्रेस ने किया नैना पर हमला': वहीं, अजय चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि नैना चौटाला पर कांग्रेसियों ने हमला किया था. हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी की क्रिमिनल पृष्ठभूमि रही है और जनता सब जानती है. हिसार में चौटाला परिवार के तीन सदस्यों के चुनाव लड़ने पर कहा कि पिछला चुनाव हिसार की जनता ने तय किया था कि देवीलाल परिवार का असली उत्तराधिकारी कौन है. उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा चौटाला परिवार की कर्मभूमि है. नैना चाहे कहीं से भी चुनाव लड़े. सत्ता में लाने का फैसला जनता करेगी, जेजेपी पार्टी अपना काम कर रही है.

'नायब सैनी को सीएम पद से देना चाहिए इस्तीफा': गौरतलब है कि अजय चौटाला ने दादरी में पार्टी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी ली. बैठक में अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मिशन 2024 के तहत दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का सीएम बनाने के लिए धरातल पर मेहनत करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस समय अल्पमत में है. सीएम नायब सैनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी के संपर्क में जेजेपी-कांग्रेस के कई विधायक, समर्थन वापस लेने वाले तीनों विधायक को हो रहा पछतावा'- मनोहर लाल - Manohar Lal on Lok Sabha Election

ये भी पढ़ें: जेजेपी विधायक रामकरण काला और भूपेंद्र हुड्डा के बीच गुपचुप मुलाकात, जींद के होटल में 20 मिनट हुई बातचीत - Ramkaran Kala Met Bhupinder Hooda

Last Updated : May 12, 2024, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.