ETV Bharat / state

जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना, बोले- 'दोनों पार्टियां एक दूसरे की समर्थक, कांग्रेस नहीं दे रही बीजेपी को टक्कर' - Rao Bahadur on BJP Congress

Rao Bahadur on BJP Congress: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार कर रहे जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर ने जीत का दावा किया और कहा कि वह 4 लाख 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही है.

Rao Bahadur on BJP Congress
Rao Bahadur on BJP Congress (ईटीवी दादरी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 10, 2024, 4:32 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इसी कड़ी में चरखी दादरी पहुंचे जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर ने भी अपनी जीत का दावा किया है औऱ कहा कि वह 4 लाख 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस को एक दूसरे का समर्थक बताया और कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही है. जिस तरह से कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, उसे देखकर तो नहीं लगता कि कांग्रेस कहीं भी बीजेपी को टक्कर देने का काम करेगी.

'जीत पक्की है': वहीं, राव बहादुर सिंह दादरी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि इनेलो व जजपा को चौटाला परिवार के माध्यम से एक करने की कोशिश लगातार जारी है. दोनों पक्षों की ओर से भी सकारात्मक होने की उम्मीद है. बड़े चौटाला साहब समझते हैं कि अजय व अभय चौटाला का मनमुटाव जल्द दूर होगा. साथ ही कहा कि मैं अपने क्षेत्र में चौटाला परिवार का साझा उम्मीदवार हूं, मेरी पहल पर ही इनेलो ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा. लोकसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ने की थी इच्छा, अब जजपा ने टिकट दिया तो जीत पक्की हो गई है.

'सरकार के खिलाफ जेजेपी के समर्थन में होगी वोटिंग': राव बहादुर ने कहा कि भाजपा की सदैव क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने की रीत रही है. यहीं कारण है कि भाजपा ने हरियाणा में जजपा से किनारा कर लिया. अब अल्पमत में हरियाणा सरकार के खिलाफ जजपा विधायक वोट करेंगे. इस मामले में दुष्यंत चौटाला पहले भी कह चुके हैं और वे जुबान के धनी भी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा आपस में मिले हुए हैं. कांग्रेस द्वारा कभी राज्यसभा चुनाव में तो अब लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए प्रत्याशी उतारे हैं.

चरखी दादरी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इसी कड़ी में चरखी दादरी पहुंचे जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर ने भी अपनी जीत का दावा किया है औऱ कहा कि वह 4 लाख 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस को एक दूसरे का समर्थक बताया और कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही है. जिस तरह से कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, उसे देखकर तो नहीं लगता कि कांग्रेस कहीं भी बीजेपी को टक्कर देने का काम करेगी.

'जीत पक्की है': वहीं, राव बहादुर सिंह दादरी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि इनेलो व जजपा को चौटाला परिवार के माध्यम से एक करने की कोशिश लगातार जारी है. दोनों पक्षों की ओर से भी सकारात्मक होने की उम्मीद है. बड़े चौटाला साहब समझते हैं कि अजय व अभय चौटाला का मनमुटाव जल्द दूर होगा. साथ ही कहा कि मैं अपने क्षेत्र में चौटाला परिवार का साझा उम्मीदवार हूं, मेरी पहल पर ही इनेलो ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा. लोकसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ने की थी इच्छा, अब जजपा ने टिकट दिया तो जीत पक्की हो गई है.

'सरकार के खिलाफ जेजेपी के समर्थन में होगी वोटिंग': राव बहादुर ने कहा कि भाजपा की सदैव क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने की रीत रही है. यहीं कारण है कि भाजपा ने हरियाणा में जजपा से किनारा कर लिया. अब अल्पमत में हरियाणा सरकार के खिलाफ जजपा विधायक वोट करेंगे. इस मामले में दुष्यंत चौटाला पहले भी कह चुके हैं और वे जुबान के धनी भी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा आपस में मिले हुए हैं. कांग्रेस द्वारा कभी राज्यसभा चुनाव में तो अब लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए प्रत्याशी उतारे हैं.

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का 'चैलेंज'...10 विधायक लेकर चंडीगढ़ पहुंचे, हम आ जाएंगे - HARYANA POLITICAL CRISIS UPDATE

ये भी पढ़ें: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 223 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, महिलाओं की भागीदारी ना के बराबर, 25 मई को मतदान - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.