चंडीगढ़ : हरियाणा में नामांकन की अंतिम तारीख 12 सितंबर है. ऐसे में हरियाणा के लिए राजनीतिक पार्टियों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला तेज़ हो गया है. आम आदमी पार्टी के बाद अब जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने भी आज हरियाणा के लिए 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.
जेजेपी के उम्मीदवार : आज जारी की गई 12 नामों की लिस्ट में जेजेपी के 10 उम्मीदवार, जबकि आजाद समाज पार्टी के 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. जारी की गई लिस्ट के मुताबिक अगर जेजेपी उम्मीदवारों की बात करें तो पंचकूला से सुशील गर्ग पार्षद को टिकट दिया गया है, वहीं अंबाला कैंट से अवतार करधान सरपंच को टिकट मिला है. जबकि पिहोवा से डॉ. सुखविंदर कौर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं कैथल से संदीप गढ़ी को टिकट दिया गया है. इसके अलावा गन्नौर से अनिल त्यागी को टिकट दिया गया है, वहीं सफीदों से सुशील बैरागी सरपंच को टिकट मिला है. साथ ही गढ़ी सांपला किलोई से एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल को पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं पटौदी से अमरनाथ जेई को टिकट मिला है. गुड़गांव से अशोक जांगड़ा को टिकट दिया गया है, जबकि फिरोजपुर झिरका से जान मोहम्मद को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार : वहीं अगर आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवारों की बात करें तो अंबाला सिटी से पारूल नागपाल को टिकट दिया गया है, जबकि नीलोखेड़ी से कर्ण सिंह भुक्कल को मैदान में उतारा गया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने दे डाला इस्तीफा
ये भी पढ़ें : हरियाणा CM बनना चाहते हैं राव इंद्रजीत सिंह, पद के लिए ठोंका दावा, बोले - जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री बनूं
ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग ढांडा