सागर। सागर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला का नामांकन दाखिल करने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी यहां पहुंचे. रोड शो के बाद गुड्डू राजा बुंदेला ने अपना नामांकन दाखिल किया. रोड शो में जनसैलाब उमड़ा. इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदारी की मूर्ति बनते हैं. उनकी ही सरकार ने 141 लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उन 141 भ्रष्टाचारियों में से 121 भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो गए तो उनके भ्रष्टाचार के आरोप खत्म हो गए." जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार पर युवाओं, महिलाओं और किसानों को छलने का आरोप लगाया.
पीएम मोदी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई झूठी
सागर में रोड शो के दौरान सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा "आज हमें घर-घर जाकर यह बताने की जरूरत है कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार और बहुत हुई बेरोजगारी की मार, अबकी बार मोदी सरकार. अब हमें घर-घर जाकर पूछना चाहिए कि महंगाई और बेरोजगारी कम हुई क्या. जिन 40 लोगों पर ईडी और सीबीआई के भ्रष्टाचार के कारण छापे पड़े. उन लोगों ने भाजपा के लिए 50 से 500 करोड़ तक का चंदा दिया तो वह ईमानदार हो गए."
मध्यप्रदेश की जनता से भाजपा ने किया धोखा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा "भाजपा सरकार ने युवा, महिला और किसानो को ठगने का काम किया है. प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को धान और गेहूं का 2700 और 3100 रुपये समर्थन मूल्य नहीं दे रही है. सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए 3000 रुपये महीने देने का वादा किया था. रसोई गैस का सिलेण्डर 450 रुपये में देने का वादा कब पूरा होगा. केंद्र में मोदी सरकार की झूठ की गांरटी अब चलने वाली नहीं. जुमलों की सरकार की तानाशाही से जनता अब परेशान हो चुकी है. पीएम नरेन्द्र मोदी को मेरे सवालों का जबाव प्रदेश की जनता के सामने देना चाहिए."
ALSO READ: जीतू पटवारी का बड़ा बयान, जनता नहीं पर्ची के मुख्यमंत्री हैं मोहन यादव तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस नेताओं की बगावत, पीसीसी चीफ बोले ऐसे छोटे-ओछे सवालों के मिलेंगे जवाब |
बीजेपी के बाद कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में उमड़ी भीड़
भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े ने गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था. भाजपा ने भी रोड शो निकालकर नामांकन दाखिल किया था, लेकिन कांग्रेस के गुड्डू राजा बुंदेला के नामांकन के लिए निकाले गए रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. रोड शो में भीड़ के चलते शहर में कई जगह जाम के हालात बने. इस दौरान पुलिस को व्यवस्था बनाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी.