ETV Bharat / state

पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह हत्याकांड में एफआईआर दर्ज, पत्नी के बयान पर अभिषेक राय समेत सात नामजद - Jitendra Singh murder case - JITENDRA SINGH MURDER CASE

Case registered in Bettiah: पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी सीमा सिंह के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.सीमा सिंह की शिकायत पर अभिषेक राय समेत सात को नामजद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में केस दर्ज
बेतिया में केस दर्ज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 9:37 PM IST

बेतिया: पूर्व मुखिया व ठेकेदार जितेंद्र सिंह हत्याकांड में मृतक की पत्नी सीमा सिंह की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि सीमा सिंह की शिकायत पर अभिषेक राय समेत सात को नामजद किया गया है.

जितेंद्र सिंह हत्याकांड में केस दर्ज: मृतक जितेंद्र सिंह की पत्नी सीमा सिंह के बयान पर पुलिस ने अभिषेक राय समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान तेज कर दिया गया है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पांच अगस्त को हुई थी हत्या: सीमा सिंह ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया कि 5 अगस्त को उनके पति जितेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे देवनगर स्थित घर से अपने दोस्त कामेश्वर पांडेय के कृश्च्यन क्वार्टर स्थित घर गये थे. वहां से लौट रहे थे तभी रात नौ बजे बेतिया रेलवे स्टेशन के पास घात लगाये अभिषेक राय, आशुतोष राय, भवानी सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ केपी, अमित तिवारी उर्फ बाबा, विकास ठाकुर, संदीप पटेल ने मिलकर उनके पति के ऊपर फायरिंग कर दी.

अभिषेक राय से पुराना विवाद था: उन्होंने बताया कि ताबड़तोड़ फायरिंग में उनके पति जितेंद्र सिंह की मौत हो गयी. उन्होंने बताया है कि उनके पति जितेंद्र सिंह का अभिषेक राय से पुराना विवाद चलते आ रहा है. वर्ष 2002 में एक केश में उनके पति गवाह थे. जिसमें अभिषेक राय के भाई आलिंद राय अभियुक्त थे.

जान से मारने की दी थी धमकी: उन्होंने बताय कि वर्ष 2021 में इनके पुत्र अभिजीत उर्फ रिशु को भी ठेकेदारी विवाद में अभिषेक राय ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया था. इसी केस का सूलह करने के लिए अभिषेक राय दबाब बना रहे थे. लेकिन उनके पति सुलह नहीं किये. उसके बाद अभिषेक राय ने रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने के कारण जान मारने की धमकी भी दिये थे.

"जितेंद्र सिंह हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान तेज कर दिया गया है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -अभिराम सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:

भतीजों ने लाठी से बुजुर्ग चाचा की कर दी हत्या, महज तीन इंच भूमि का चल रहा था विवाद - Bettiah Murder

गोलगप्पे वाले से प्यार, पिता ने बेटी को 6 टुकड़ों में काटा.. बेतिया से रूह कंपाने वाली घटना - Girl Suicide In Bettiah

बेतिया: पूर्व मुखिया व ठेकेदार जितेंद्र सिंह हत्याकांड में मृतक की पत्नी सीमा सिंह की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि सीमा सिंह की शिकायत पर अभिषेक राय समेत सात को नामजद किया गया है.

जितेंद्र सिंह हत्याकांड में केस दर्ज: मृतक जितेंद्र सिंह की पत्नी सीमा सिंह के बयान पर पुलिस ने अभिषेक राय समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान तेज कर दिया गया है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पांच अगस्त को हुई थी हत्या: सीमा सिंह ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया कि 5 अगस्त को उनके पति जितेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे देवनगर स्थित घर से अपने दोस्त कामेश्वर पांडेय के कृश्च्यन क्वार्टर स्थित घर गये थे. वहां से लौट रहे थे तभी रात नौ बजे बेतिया रेलवे स्टेशन के पास घात लगाये अभिषेक राय, आशुतोष राय, भवानी सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ केपी, अमित तिवारी उर्फ बाबा, विकास ठाकुर, संदीप पटेल ने मिलकर उनके पति के ऊपर फायरिंग कर दी.

अभिषेक राय से पुराना विवाद था: उन्होंने बताया कि ताबड़तोड़ फायरिंग में उनके पति जितेंद्र सिंह की मौत हो गयी. उन्होंने बताया है कि उनके पति जितेंद्र सिंह का अभिषेक राय से पुराना विवाद चलते आ रहा है. वर्ष 2002 में एक केश में उनके पति गवाह थे. जिसमें अभिषेक राय के भाई आलिंद राय अभियुक्त थे.

जान से मारने की दी थी धमकी: उन्होंने बताय कि वर्ष 2021 में इनके पुत्र अभिजीत उर्फ रिशु को भी ठेकेदारी विवाद में अभिषेक राय ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया था. इसी केस का सूलह करने के लिए अभिषेक राय दबाब बना रहे थे. लेकिन उनके पति सुलह नहीं किये. उसके बाद अभिषेक राय ने रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने के कारण जान मारने की धमकी भी दिये थे.

"जितेंद्र सिंह हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान तेज कर दिया गया है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -अभिराम सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:

भतीजों ने लाठी से बुजुर्ग चाचा की कर दी हत्या, महज तीन इंच भूमि का चल रहा था विवाद - Bettiah Murder

गोलगप्पे वाले से प्यार, पिता ने बेटी को 6 टुकड़ों में काटा.. बेतिया से रूह कंपाने वाली घटना - Girl Suicide In Bettiah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.