दरभंगा: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की रात निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. वहीं बुधवार को अहले सुबह पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मुकेश सहनी के पैतृक घर बिरौल पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
पप्पू यादव ने मुकेश सहनी से की मुलाकात: पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी लोग उनके (मुकेश सहनी) साथ हैं. इस कांड को लेकर कल हम लोगों ने एडीजी और चीफ सेक्रेटरी से मुलाकात कर जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने को कहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की है और इस घटना को लेकर काफी सीरियस हैं.
"इस घटना को लेकर देश के हर एक दल के नेताओं ने गहरी चिंता व्यक्त की है. कल सुबह 8 बजे मुकेश सहनी से हमारी बात हुई थी, जिसके बाद दिल्ली से हम निकल गए. हमको रात में ही यहां पर आना था, लेकिन विलंब होने के कारण सुबह 5 बजे पटना से निकले. निश्चित रूप से शासन और प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर है."- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद
सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग: वहीं पप्पू यादव ने बिहार में इस तरह की घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार में अपराधी माफिया लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं, यह गंभीर विषय है.। इस पर बिना राजनीति किए हुए सभी दलों को एक साथ बैठकर बातें करनी चाहिए. क्योंकि अपराधियों का ना कोई जाति होता है ना ही धर्म. इसीलिए बिहार के इस विषय पर निश्चित रूप से सर्वदलीय बैठक हो.
'बिहार को अपराध मुक्त बनाने पर हो चर्चा': उन्होंने आगे कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद यह विषय काफी महत्वपूर्ण हो गया है. इसीलिए बिहार को अपराध मुक्त बनाने के लिए सभी लोगों को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है. बता दें कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद पुलिस ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
सूद पर पैसे देने को लेकर हुआ था विवाद: पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों में से दो को मृतक ने ब्याज पर उधार में पैसे दिए थे. इनमें से एक आरोपी के बाइक को एक दिन पूर्व जीतन सहनी ने गारंटी के रूप में रख लिया था, जिसको लेकर कहासुनी हुई थी. वहीं पुलिस चारो संदिग्धों के मोबाइल कॉल हिस्ट्री सहित लेनदेन की जानकारी जुटा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी सीसीटीवी फुटेज को जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-
'हमारी आत्मा रो रही है' पिता की हत्या पर छलका मुकेश सहनी का दर्द - Mukesh Sahani Father Murder