गया : 2024 की रणभेरी बज चुकी है. कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी एनडीए प्रत्याशी के क्षेत्र में जनसभा करते हैं, इसका असर जरूर पड़ता है. तभी तो ज्यादातर प्रत्याशी की यह कोशिश होती है कि पीएम उनके क्षेत्र में प्रचार करने आएं. हम प्रमुख व गया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए से हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने पीएम का गया में चुनावी कार्यक्रम करवाने के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पीएम से इसको लेकर निश्चित आश्वासन मिला है.
''प्रधानमंत्री किस तारीख को आएंगे, यह अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन उनका आना निश्चित है. तारीख तय होते ही इस संबंध में जानकारी दे दी जाएगी.''- जीतन राम मांझी, एनडीए प्रत्याशी, गया लोकसभा क्षेत्र
दरअसल, जीतन राम मांझी इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उनके अनुसार पीएम मोदी ने भी उन्हें पूरा सम्मान दिया. चुनावी कार्यक्रम को लेकर उन्हें निश्चित आश्वासन मिला.
गया लोकसभा क्षेत्र के कार्यालय का हुआ उद्घाटन : गया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जीतन राम मांझी के चुनाव प्रचार के लिए कई प्रखंडों में कार्यालय बनाए गए हैं. बिहार के गया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर, बाराचट्टी, फतेहपुर गया सदर समेत कई अन्य स्थानों पर कार्यालय बनाए गए. कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ही जीतन राम मांझी ने पीएम के गया आने के संबंध में यह बातें कही है.
जमुई से शंखनाद करेंगे पीएम मोदी : बता दें कि कल, यानी गुरुवार को पीएम मोदी जमुई से बिहार में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले हैं. इसको लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. एनडीए के नेता मतदाताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने में लगे हुए हैं. अब देखना है कि बिहार की 40 सीटों में से कितनी सीटों पर एनडीए का कब्जा होता है.
ये भी पढ़ें :-