ETV Bharat / state

मांझी ने पार्टी विधायक के नाम व्हिप जारी कर कहा हम पार्टी नरेंद्र भाई मोदी के साथ - Jitan Ram Manjhi

मांझी की पार्टी HAM ने अपने पार्टी के विधानसभा के विधायकों को व्हिप जारी कर अपनी स्थिति क्लियर कर दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी नरेन्द्र मोदी के साथ है. हम बिहार के विकास के लिए फ्लोर टेस्ट में सरकार के पक्ष में वोट करेंगे. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2024, 11:02 PM IST

जीतन राम मांझी ने जारी किया व्हिप

पटना : बिहार में नई सरकार को लेकर लगातार सियासत हो रही है. कल सरकार को फ्लोर टेस्ट देना है. उसको लेकर भी कई तरह की बयानबाजी यहां देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ महागठबंधन के घटक दल सभी विधायक के साथ तेजस्वी आवास में रुके हुए हैं. ऐसे में बिहार की राजनीति में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की भूमिका काफी अहम हो गई है. इसको लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे. लेकिन रविवार को हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक पत्र जारी कर इन सब कयास पर विराम लगा दिया है.

हम ने जारी किया व्हिप : मांझी की पार्टी ने एक व्हिप जारी किया है और जिसमें साथ-साथ लिखा है कि सरकार के पक्ष में सभी विधायकों को मतदान करना है. साथ ही उन्होंने नई सरकार को लेकर बड़ा बयान भी दिया है. मांझी ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं और हमारे जितने भी विधायक हैं वह सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे. कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग नरेंद्र भाई मोदी के साथ हैं.

''जिस तरह से देश नरेन्द्र भाई मोदी की अगुवाई में विकास कर रहा है, कहीं ना कहीं उसका साथ देने वाला अगर कोई पार्टी है तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी है. हमारी पार्टी के सभी विधायक सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे.'' - जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

सरकार के पक्ष में करेंगे मतदान : मांझी ने साफ-साफ कहा कि बिहार को और आगे ले जाना है. बिहार का विकास हो इसको लेकर हम लोग सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे. हमने अपने विधायकों को इसका आदेश भी दे दिया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार की जीत होगी.

ये भी पढ़ें- बिहार में किस करवट बैठेगा ऊंट, अग्निपरीक्षा में नीतीश होंगे पास या तेजस्वी के सिर होगा ताज

ये भी पढ़ें- हैदराबाद से लौटकर पटना पहुंचे कांग्रेस विधायक, बोले-'कल होगा खेला और हमलोग सरकार बनाएंगे'

जीतन राम मांझी ने जारी किया व्हिप

पटना : बिहार में नई सरकार को लेकर लगातार सियासत हो रही है. कल सरकार को फ्लोर टेस्ट देना है. उसको लेकर भी कई तरह की बयानबाजी यहां देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ महागठबंधन के घटक दल सभी विधायक के साथ तेजस्वी आवास में रुके हुए हैं. ऐसे में बिहार की राजनीति में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की भूमिका काफी अहम हो गई है. इसको लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे. लेकिन रविवार को हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक पत्र जारी कर इन सब कयास पर विराम लगा दिया है.

हम ने जारी किया व्हिप : मांझी की पार्टी ने एक व्हिप जारी किया है और जिसमें साथ-साथ लिखा है कि सरकार के पक्ष में सभी विधायकों को मतदान करना है. साथ ही उन्होंने नई सरकार को लेकर बड़ा बयान भी दिया है. मांझी ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं और हमारे जितने भी विधायक हैं वह सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे. कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग नरेंद्र भाई मोदी के साथ हैं.

''जिस तरह से देश नरेन्द्र भाई मोदी की अगुवाई में विकास कर रहा है, कहीं ना कहीं उसका साथ देने वाला अगर कोई पार्टी है तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी है. हमारी पार्टी के सभी विधायक सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे.'' - जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

सरकार के पक्ष में करेंगे मतदान : मांझी ने साफ-साफ कहा कि बिहार को और आगे ले जाना है. बिहार का विकास हो इसको लेकर हम लोग सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे. हमने अपने विधायकों को इसका आदेश भी दे दिया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार की जीत होगी.

ये भी पढ़ें- बिहार में किस करवट बैठेगा ऊंट, अग्निपरीक्षा में नीतीश होंगे पास या तेजस्वी के सिर होगा ताज

ये भी पढ़ें- हैदराबाद से लौटकर पटना पहुंचे कांग्रेस विधायक, बोले-'कल होगा खेला और हमलोग सरकार बनाएंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.