ETV Bharat / state

जींद यौन शोषण मामला: गुरुवार को होगी पूछताछ, "आरोप गलत निकला तो शिकायतकर्ता पर होगी कार्रवाई" - JIND SEXUAL HARASSMENT CASE

जींद यौन शोषण मामले में गुरुवार को दोनों पक्ष से पूछताछ होगी. महिला आयोग अध्यक्ष ने दोषी पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Jind Sexual Harassment Case
जींद यौन शोषण मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 6, 2024, 1:53 PM IST

चरखी दादरी: जींद यौन शोषण मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है. मामले में डीएसपी, महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिस कर्मियों को जांच के लिए 7 नवंबर को फरीदाबाद कार्यालय में बुलाया गया है. गुरुवार को होने वाले जांच में काफी कुछ क्लियर होने की संभावना है. हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कल डीएसपी, महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिसकर्मियों से पूछताछ किया जाएगा. इसके बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा.

दोषी पर होगी कार्रवाई: दरअसल हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया चरखी दादरी के जनता कॉलेज में आयोजित कानूनी साक्षरता और साइबर क्राइम गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने जींद मामले में मीडिया से बातचीत की.

आरोप गलत निकला तो शिकायतकर्ता पर होगी कार्रवाई (ETV Bharat)

रेणु भाटिया ने जींद के तत्कालीन एसपी आईपीएस सुमित कुमार पर लगे आरोपों को लेकर कहा कि मामला महिला आयोग के संज्ञान में आते ही तुरंत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया, जिस पर सरकार की ओर से तुरंत एसपी का तबादला रेलवे में कर दिया गया. मामले में जो भी दोषी होगा, महिला आयोग की ओर से उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.

आईपीएस पर लगे आरोप अगर गलत मिले तो शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.मामले में डीएसपी और महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिसकर्मियों को 7 नवंबर को जांच के लिए बुलाया गया है. जांच के दौरान यौन शोषण मामले में बहुत कुछ क्लियर होगा. जो शिकायत पत्र मिला है, उसमें बहुत कुछ ऐसा है जो जांच में सामने आ जायेगा. -रेणु भाटिया, चेयरपर्सन, हरियाणा महिला आयोग

लेटर वायरल होने के बाद मचा था हड़कंप: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में एक लेटर वायरल हुआ था. वायरल लेटर में एक सीनियर अफसर के ऊपर यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे. वायरल लेटर के मुताबिक महिला पुलिस कर्मियों पर सिनियर अफसर की गंदी नियत रहती है. लेटर में 7 महिला पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर भी थे. लेटर को सीएम सहित अन्य को ईमेल के माध्यम से भेजे जाने का दावा किया गया था. जैसे ही ये लेटर वायरल हुआ पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद से ही लगातार मामले की जांच की जा रही है. मामले की जांच तीन स्तरीय की जा रही है. महिला आयोग की चेयरमैन रेणू भाटिया, हिसार की एसआईटी और फतेहाबाद की एसपी अस्था मोदी मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: जींद यौन शोषण मामला, हिसार एसआईटी टीम भी हुई एक्टिव, जल्द खुलेंगे सारे राज

ये भी पढ़ें: कौन है सुनील कपूर? जो जींद यौन शौषण मामले में खोलेगा राज

चरखी दादरी: जींद यौन शोषण मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है. मामले में डीएसपी, महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिस कर्मियों को जांच के लिए 7 नवंबर को फरीदाबाद कार्यालय में बुलाया गया है. गुरुवार को होने वाले जांच में काफी कुछ क्लियर होने की संभावना है. हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कल डीएसपी, महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिसकर्मियों से पूछताछ किया जाएगा. इसके बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा.

दोषी पर होगी कार्रवाई: दरअसल हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया चरखी दादरी के जनता कॉलेज में आयोजित कानूनी साक्षरता और साइबर क्राइम गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने जींद मामले में मीडिया से बातचीत की.

आरोप गलत निकला तो शिकायतकर्ता पर होगी कार्रवाई (ETV Bharat)

रेणु भाटिया ने जींद के तत्कालीन एसपी आईपीएस सुमित कुमार पर लगे आरोपों को लेकर कहा कि मामला महिला आयोग के संज्ञान में आते ही तुरंत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया, जिस पर सरकार की ओर से तुरंत एसपी का तबादला रेलवे में कर दिया गया. मामले में जो भी दोषी होगा, महिला आयोग की ओर से उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.

आईपीएस पर लगे आरोप अगर गलत मिले तो शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.मामले में डीएसपी और महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिसकर्मियों को 7 नवंबर को जांच के लिए बुलाया गया है. जांच के दौरान यौन शोषण मामले में बहुत कुछ क्लियर होगा. जो शिकायत पत्र मिला है, उसमें बहुत कुछ ऐसा है जो जांच में सामने आ जायेगा. -रेणु भाटिया, चेयरपर्सन, हरियाणा महिला आयोग

लेटर वायरल होने के बाद मचा था हड़कंप: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में एक लेटर वायरल हुआ था. वायरल लेटर में एक सीनियर अफसर के ऊपर यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे. वायरल लेटर के मुताबिक महिला पुलिस कर्मियों पर सिनियर अफसर की गंदी नियत रहती है. लेटर में 7 महिला पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर भी थे. लेटर को सीएम सहित अन्य को ईमेल के माध्यम से भेजे जाने का दावा किया गया था. जैसे ही ये लेटर वायरल हुआ पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद से ही लगातार मामले की जांच की जा रही है. मामले की जांच तीन स्तरीय की जा रही है. महिला आयोग की चेयरमैन रेणू भाटिया, हिसार की एसआईटी और फतेहाबाद की एसपी अस्था मोदी मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: जींद यौन शोषण मामला, हिसार एसआईटी टीम भी हुई एक्टिव, जल्द खुलेंगे सारे राज

ये भी पढ़ें: कौन है सुनील कपूर? जो जींद यौन शौषण मामले में खोलेगा राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.