रांचीः राजधानी रांची में होली के दौरान तेज रफ्तार की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर जिक जैक बैरिकेडिंग की गई है. रांची के ट्रैफिक एसपी के आदेश से राजधानी के वैसे क्षेत्र जहां तेज रफ्तार की वजह से अक्सर हादसे सामने आते हैं, वहां यह व्यवस्था 27 मार्च तक लागू रहेगी.
30 स्थानों पर लगा जिक जैक
राजधानी रांची में होली के मौके पर ओवरस्पीड रोकने के लिए शहर के 30 मार्गों में जिक जैक बैरेकेडिंग लगायी गयी है. इसकी शुरुआत 24 मार्च रात 11 बजे से शुरू कर दी गई है. 27 मार्च की सुबह तक यह व्यवस्था रहेगी. ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि होली के मौके पर सड़कें सुनसान रहती हैं. जिस कारण चालक वाहन तेज रफ्तार से चलाता है. जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. पिछले कुछ सालों में इस तरह की बातें सामने आ चुकी है. दुर्घटना रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई है.
कहां- कहां की गई है व्यवस्था
सिद्धो कान्हू मोड़, चांदनी चौक, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, जोड़ा पुल कांके रोड, न्यू मार्केट, किशोरगंज, गाड़ीखाना चौक, कटहल मोड़, शालीमार बाजार, सेटेलाइट चौक, हिनू चौक, कमांडेंट आवास, चापू टोली, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, चांदनी चौक हटिया, तिरिल मोड़, शहीद मैदान, अलबर्ट एक्का चौक, रेडिशन ब्लू, जयपाल सिंह स्टेडियम, रतन पीपी, बहुबाजार, सुजाता चौक, मिशन चौक, कोकर चौक, नामकुम चौक, नेवरी विकास, करमटोली चौक, खेलगांव चौक पर यह व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ेंः
होली के दौरान हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, पुलिस की रहेगी पैनी नजर, एसपी ने दी चेतावनी
होली को लेकर रांची में 2000 अतिरिक्त फोर्स तैनात, हर दिन चलेगा ड्रंक एंड ड्राइव अभियान