झुंझुनू. सिंघाना के हुकमा की ढाणी के पास सोमवार दोपहर को बस व स्कॉर्पियो गाड़ी के हादसे का निरीक्षण कर लौट रही कलेक्टर की गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई. इस दौरान हादसे में झुंझुनूं कलेक्टर बाल-बाल बच गईं. हादसे के बाद कलेक्टर दूसरी गाड़ी में सवार होकर झुंझुनू के लिए रवाना हो गईं.
जानकारी के अनुसार झुंझुनू कलेक्टर चिन्मयी गोपाल सिंघाना थाना क्षेत्र के थली के पास हुए हादसे के बाद निरीक्षण करने के लिए सिंघाना आई थीं. अस्पताल में भर्ती घायलों की जानकारी जुटाई और हादसे स्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद कलेक्टर तीन बजे सिंघाना अस्पताल से झुंझुनू के लिए रवाना हुईं. इसके करीब 10 मिनट बाद सिंघाना से दो किलोमीटर दूर पहुंचने पर हुकमा की ढाणी के पास उनके आगे एक क्रूजर गाड़ी चल रही थी, जिसके ड्राइवर द्वारा गाड़ी को अचानक मोड़ देने से कलेक्टर की गाड़ी के चालक ने अपनी गाड़ी को सड़क से नीचे उतार दिया तथा स्पीड में गाड़ी होने के कारण बड़ी मुश्किल से गाड़ी को कंट्रोल में किया.
पढ़ें : स्टेयरिंग फेल होने से यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला - Bus Accident In Jhalawar
इस दौरान कलेक्टर की गाड़ी पास बने होटल के लोहे के बोर्ड को तोड़ती हुई सड़क के पार चली गई. गनीमत रही कि गाड़ी के सड़क पार करने के दौरान कोई वाहन नहीं आया. इस दौरान हादसे में कलेक्टर की गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे सिंघाना के राजकीय अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया. इस दौरान हादसे में कलेक्टर की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. आगे चलने वाली गाड़ी में जयपुर से कुछ लोग हुकमा की ढाणी में महिला की मौत होने पर शोक सभा में शामिल होने के लिए आए थे.
घटना की सूचना पर एसडीएम हेमंत कुमार, नायब तहसीलदार बजरंग जाखड़, विकास अधिकारी दारा सिंह, एएसआई विद्याधर शर्मा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. इसके बाद कलेक्टर चिन्मयी गोपाल पीछे चल रहे जिला परिषद सीईओ अंबालाल मीणा की गाड़ी में बैठ कर झुंझुनू के लिए रवाना हो गईं. पुलिस ने क्रूजर गाड़ी व कलेक्टर की इनोवा गाड़ी को थाने में ले गई.