ETV Bharat / state

कोडरमा के झील रेस्टोरेंट का होगा कायाकल्प, डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में होगा इस्तेमाल, डीसी ने डीपीआर बनाने के दिए निर्देश - Jheel Restaurant Of Koderma - JHEEL RESTAURANT OF KODERMA

Inspection of jheel restaurant Koderma.कोडरमा और तिलैया के लोगों के लिए खुशखबरी है. प्रशासन एक बार फिर से झील रेस्टोरेंट को खोलने जा रहा है. रेस्टोरेंट के रेनोवेशन पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाने की योजना है.

Inspection Of Jheel Restaurant
कोडरमा झील रेस्टोरेंट का जायजा लेतीं डीसी मेघा भारद्वाज. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 2:33 PM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया डैम और एनएच 20 से सटे झील रेस्टोरेंट का कायाकल्प किया जाएगा. डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में कई एकड़ में फैले झील रेस्टोरेंट परिसर को सजाया-संवारा जाएगा. झारखंड राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से रांची-पटना एनएच 20 से सटे झील रेस्टोरेंट का संचालन किया जाता था, लेकिन पिछले एक साल से यह रेस्टोरेंट बंद था.

कोडरमा झील रेस्टोरेंट का जायजा लेतीं डीसी मेघा भारद्वाज. (वीडियो-ईटीवी भारत)

देह व्यापार का मामला उजागर होने के बाद झील रेस्टोरेंट एक साल से था बंद

आपको बता दें कि पूर्व में झील रेस्टोरेंट में देह व्यापार करने का मामला पकड़ा गया था. जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया था और झील रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर प्रशासन ने पर्यटन के मद्देनजर झील रेस्टोरेंट को फिर से खोलने का फैसाल लिया है. तकरीबन 80 करोड़ की लागत से इस झील रेस्टोरेंट परिसर का कायाकल्प किया जाएगा.

झारखंड टूरिज्म के पदाधिकारियों के साथ डीसी ने झील रेस्टोरेंट का किया मुआयना

इसे लेकर कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों के साथ रेस्टोरेंट परिसर का मुआयना किया और परिसर के कायाकल्प के लिए 15 दिनों के अंदर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है. रेस्टोरेंट के कायाकल्प के साथ परिसर को अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. साथ ही यहां पार्क और शादी समारोह आयोजित करने की भी व्यवस्था की जाएगी. तिलैया के झील रेस्टोरेंट को पतरातू रिजॉर्ट के तौर पर तैयार किया जाएगा.

रेस्टोरेंट से दिखता है प्रकृति का मनोरम नजारा

जिस जगह पर झील रेस्टोरेंट स्थापित है उसके एक तरफ तिलैया डैम का प्राकृतिक नजारा है तो दूसरी तरफ यह एनएच 20 से बिल्कुल सटा हुआ है. साल भर पहले भी यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता था. तिलैया डैम की प्रकृति वादियों के बीच सनसेट और सनराइज का नजारा देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ उमड़ती थी.

झील रेस्टोरेंट को पर्यटन की दृष्टि से संवारा जाएगाः डीसी

उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से इस पूरे परिसर को तैयार किया जाएगा. खाने-पीने और रहने से लेकर यहां सैर-सपाटे का भी इंतजाम किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आकर इसका लुत्फ उठा सकें.

ये भी पढ़ें-

Koderma News: जिला प्रशासन करेगा झील रेस्टॉरेंट की देखभाल, उपायुक्त ने कहा- लोगा परिवार के साथ जल्द उठा सकेंगे लाभ

Koderma News: कोडरमा झील रेस्टोरेंट का जिला प्रशासन ने किया अधिग्रहण, देह व्यापार का बन गया था अड्डा

झील रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट मामले में कार्रवाई, होटल संचालक और मैनेजर समेत 14 गिरफ्तार

कोडरमा: जिले के तिलैया डैम और एनएच 20 से सटे झील रेस्टोरेंट का कायाकल्प किया जाएगा. डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में कई एकड़ में फैले झील रेस्टोरेंट परिसर को सजाया-संवारा जाएगा. झारखंड राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से रांची-पटना एनएच 20 से सटे झील रेस्टोरेंट का संचालन किया जाता था, लेकिन पिछले एक साल से यह रेस्टोरेंट बंद था.

कोडरमा झील रेस्टोरेंट का जायजा लेतीं डीसी मेघा भारद्वाज. (वीडियो-ईटीवी भारत)

देह व्यापार का मामला उजागर होने के बाद झील रेस्टोरेंट एक साल से था बंद

आपको बता दें कि पूर्व में झील रेस्टोरेंट में देह व्यापार करने का मामला पकड़ा गया था. जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया था और झील रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर प्रशासन ने पर्यटन के मद्देनजर झील रेस्टोरेंट को फिर से खोलने का फैसाल लिया है. तकरीबन 80 करोड़ की लागत से इस झील रेस्टोरेंट परिसर का कायाकल्प किया जाएगा.

झारखंड टूरिज्म के पदाधिकारियों के साथ डीसी ने झील रेस्टोरेंट का किया मुआयना

इसे लेकर कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों के साथ रेस्टोरेंट परिसर का मुआयना किया और परिसर के कायाकल्प के लिए 15 दिनों के अंदर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है. रेस्टोरेंट के कायाकल्प के साथ परिसर को अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. साथ ही यहां पार्क और शादी समारोह आयोजित करने की भी व्यवस्था की जाएगी. तिलैया के झील रेस्टोरेंट को पतरातू रिजॉर्ट के तौर पर तैयार किया जाएगा.

रेस्टोरेंट से दिखता है प्रकृति का मनोरम नजारा

जिस जगह पर झील रेस्टोरेंट स्थापित है उसके एक तरफ तिलैया डैम का प्राकृतिक नजारा है तो दूसरी तरफ यह एनएच 20 से बिल्कुल सटा हुआ है. साल भर पहले भी यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता था. तिलैया डैम की प्रकृति वादियों के बीच सनसेट और सनराइज का नजारा देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ उमड़ती थी.

झील रेस्टोरेंट को पर्यटन की दृष्टि से संवारा जाएगाः डीसी

उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से इस पूरे परिसर को तैयार किया जाएगा. खाने-पीने और रहने से लेकर यहां सैर-सपाटे का भी इंतजाम किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आकर इसका लुत्फ उठा सकें.

ये भी पढ़ें-

Koderma News: जिला प्रशासन करेगा झील रेस्टॉरेंट की देखभाल, उपायुक्त ने कहा- लोगा परिवार के साथ जल्द उठा सकेंगे लाभ

Koderma News: कोडरमा झील रेस्टोरेंट का जिला प्रशासन ने किया अधिग्रहण, देह व्यापार का बन गया था अड्डा

झील रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट मामले में कार्रवाई, होटल संचालक और मैनेजर समेत 14 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.