रांची: झारखंड में पांच अगस्त तक सभी इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जाहिर की है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है.
झारखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र ने दो अगस्त तक झारखंड के सभी जिलों में बारिश के आसार जताए हैं. पूरे राज्य में कहीं छिटपुट तो कभी भारी बारिश का अनुमान है. रांची सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में काफी अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले तीन दिनों तक झारखंड के सभी इलाकों में अच्छी बारिश की उम्मीद है. राजधानी रांची में बुधवार को भी जमकर बारिश हुई. इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी गरज के बारिश और वज्रपात का अनुमान है.
मौसम केंद्र रांची ने 01 अगस्त को राज्य के गुमला और सिमड़ेगा जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिले में रहने वाले लोगों को सावधान किया है. इसके साथ साथ 01 अगस्त को राज्य के खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भी हुई आज अच्छी वर्षा
वर्षा को लेकर मौसम केंद्र, रांची को अलग अलग जिले से जो डेटा प्राप्त हुआ है उसके अनुसार आज रांची (45.6MM) और पलामू (84.5MM) के अलावा गढ़वा में 52 mm ,चतरा में 35 mm, गोड्डा में 17.5mm, खूंटी में 27.5 mm वर्षा होगी.
सामान्य से 42% कम हुई है मानसूनी वर्षा
झारखंड में इस वर्ष अभी तक सामान्य से 42% कम मानसूनी बारिश हुई है. मौसम केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में सामान्य वर्षा पात 508.2 मिलीमीटर की जगह 31 जुलाई तक 295.9 मिली मीटर वर्षा हुई है जो सामान्य से 42% कम है. राज्य के पाकुड़, लोहरदगा, चतरा, देवघर, गिरिडीह और जामताड़ा ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से 50% से अधिक कम वर्षा हुई है. पाकुड़ में तो यह कमी 72% की है.
दो अगस्त तक हो सकती है भारी बारिश
झारखंड में दो अगस्त कर भारी बारिश का पूर्वानुमान रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने लगाया है. वहीं, एक अगस्त को उत्तर पश्चिमी इलाकों जिसमें पलामू, लातेहार, गढ़वा, चतरा, कोडरमा और लोहरदगा में कहीं-कहीं, इसके अलावा उत्तरी मध्य और निकटवर्ती उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा दो अगस्त को देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में कही-कही भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
पलामू में मूसलाधार बारिश, निचले इलाके के घरों के भरा पानी, किसानों के खिले चेहरे - Rain in Palamu
सुखाड़ की ओर बढ़ता खूंटी! उम्मीद से बहुत कम हो रही धान रोपाई - Fear of drought due to lack of rain