ETV Bharat / state

झारखंड के लोगों को नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक बिल का शॉक! जानिए कैसे - Electricity Rates - ELECTRICITY RATES

Jharkhand State Electricity Regulatory Commission. झारखंड लोगों को फिलहाल बिजली का शॉक नहीं लगने वाला है. विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है.

ELECTRICITY RATES
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 6:25 PM IST

रांचीः झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए जेबीवीएनएल के बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली दरों में 30.89% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था जिसे नियामक आयोग ने ऊर्जा वितरण में समुचित सुधार नहीं होने की वजह बताते हुए नामंजूर कर दिया है.

विद्युत नियामक आयोग ने जेबीवीएनएल के वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023 -24 और 2024- 25 के प्रस्ताव पर एक साथ सुनवाई करते हुए कई बिंदुओं पर बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान किया है. जिसके तहत प्रीपेड मीटरिंग पर स्विच करने वाले कंज्यूमर के एनर्जी चार्ज पर तीन प्रतिशत की छूट होगी और प्रीपेड मीटर के इंस्टॉलेशन के एक महीने के भीतर सिक्योरिटी डिपॉजिट जेबीवीएनएल को वापस करना होगा.

जानकारी देते नियामक आयोग के सदस्य (ईटीवी भारत)

झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के सदस्य टेक्निकल अतुल कुमार और सदस्य विधि महेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि चूंकि 1 अप्रैल 2024 से राज्य में नये बिजली दर निर्धारित करते हुए, इसमें वृद्धि की गई थी. ऐसे में 7 महीने के भीतर बिजली के दर में वृद्धि करना उचित नहीं प्रतीत होता है. फरवरी 2025 में एक बार फिर नए प्रस्ताव पर विचार होना है, ऐसे में आयोग ने जेबीवीएनएल के बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.

विद्युत नियामक आयोग के महत्वपूर्ण फैसले जो आपके लिए हैं जरूरी

  • पूर्व से चली आ रही बिजली के दर वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी लागू रहेंगे.
  • यदि कंज्यूमर 5 दिनों के भीतर बिल भुगतान करता है तो उसे बिल के भुगतान पर दो प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
  • ग्रीन एनर्जी टैरिफ के लिए जेबीवीएनएल के प्रति यूनिट 8.59 रुपए के प्रस्ताव पर आयोग ने विचार करते हुए 0.21 प्रति यूनिट की मंजूरी प्रदान की है.
  • जेबीवीएनएल के द्वारा 2022-23, 2023-24 और 2024 -25 के लिए 30.28%, 23.99% और 19.08% के मुकाबले इन वित्तीय वर्षों के लिए 13% के डिस्ट्रीब्यूशन लॉस को मंजूरी दी है.
  • जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 9806.23 करोड़ रुपए का एपीआर का दावा किया था, आयोग ने इस पर जांच करने के बाद 6883.33 करोड़ रुपए के एपीआर की मंजूरी दी है.
  • जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10,502.16 करोड़ रुपए और 2024-25 के लिए 10857.93 करोड़ रुपए का एपीआर का दावा किया था, आयोग ने इस पर जांच करने के बाद 2023-24 के लिए 7350.83 करोड़ रुपए और 2024-25 के लिए 8390.63 करोड़ के एपीआर की मंजूरी दी है.
  • कंज्यूमर को ऑनलाइन या डिजिटल मोड में बिल का भुगतान करने पर अधिकतम 250 रुपए या एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
  • किसी भी प्रकार के उपभोक्ता के लिए मीटर रेंट नहीं लगेगा.
  • फिक्स चार्ज घंटों की संख्या से निर्धारित होगी. एचटी उपभोक्ता को 23 घंटे और एलटी उपभोक्ता को 21 घंटे बिजली आपूर्ति करनी होगी नहीं तो अनुपातिक उन्हें बिजली बिल में छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः

त्योहार से पहले झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं की ढीली हो सकती है जेब, हो सकता है नए बिजली टैरिफ का ऐलान - Electricity rate in jharkhand

बिजली दर में वृद्धि मामला: विपक्ष ने सरकार को घेरा, सीएम ने कहा- आयोग की अनुशंसा का करेंगे अध्ययन

रांचीः झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए जेबीवीएनएल के बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली दरों में 30.89% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था जिसे नियामक आयोग ने ऊर्जा वितरण में समुचित सुधार नहीं होने की वजह बताते हुए नामंजूर कर दिया है.

विद्युत नियामक आयोग ने जेबीवीएनएल के वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023 -24 और 2024- 25 के प्रस्ताव पर एक साथ सुनवाई करते हुए कई बिंदुओं पर बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान किया है. जिसके तहत प्रीपेड मीटरिंग पर स्विच करने वाले कंज्यूमर के एनर्जी चार्ज पर तीन प्रतिशत की छूट होगी और प्रीपेड मीटर के इंस्टॉलेशन के एक महीने के भीतर सिक्योरिटी डिपॉजिट जेबीवीएनएल को वापस करना होगा.

जानकारी देते नियामक आयोग के सदस्य (ईटीवी भारत)

झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के सदस्य टेक्निकल अतुल कुमार और सदस्य विधि महेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि चूंकि 1 अप्रैल 2024 से राज्य में नये बिजली दर निर्धारित करते हुए, इसमें वृद्धि की गई थी. ऐसे में 7 महीने के भीतर बिजली के दर में वृद्धि करना उचित नहीं प्रतीत होता है. फरवरी 2025 में एक बार फिर नए प्रस्ताव पर विचार होना है, ऐसे में आयोग ने जेबीवीएनएल के बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.

विद्युत नियामक आयोग के महत्वपूर्ण फैसले जो आपके लिए हैं जरूरी

  • पूर्व से चली आ रही बिजली के दर वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी लागू रहेंगे.
  • यदि कंज्यूमर 5 दिनों के भीतर बिल भुगतान करता है तो उसे बिल के भुगतान पर दो प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
  • ग्रीन एनर्जी टैरिफ के लिए जेबीवीएनएल के प्रति यूनिट 8.59 रुपए के प्रस्ताव पर आयोग ने विचार करते हुए 0.21 प्रति यूनिट की मंजूरी प्रदान की है.
  • जेबीवीएनएल के द्वारा 2022-23, 2023-24 और 2024 -25 के लिए 30.28%, 23.99% और 19.08% के मुकाबले इन वित्तीय वर्षों के लिए 13% के डिस्ट्रीब्यूशन लॉस को मंजूरी दी है.
  • जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 9806.23 करोड़ रुपए का एपीआर का दावा किया था, आयोग ने इस पर जांच करने के बाद 6883.33 करोड़ रुपए के एपीआर की मंजूरी दी है.
  • जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10,502.16 करोड़ रुपए और 2024-25 के लिए 10857.93 करोड़ रुपए का एपीआर का दावा किया था, आयोग ने इस पर जांच करने के बाद 2023-24 के लिए 7350.83 करोड़ रुपए और 2024-25 के लिए 8390.63 करोड़ के एपीआर की मंजूरी दी है.
  • कंज्यूमर को ऑनलाइन या डिजिटल मोड में बिल का भुगतान करने पर अधिकतम 250 रुपए या एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
  • किसी भी प्रकार के उपभोक्ता के लिए मीटर रेंट नहीं लगेगा.
  • फिक्स चार्ज घंटों की संख्या से निर्धारित होगी. एचटी उपभोक्ता को 23 घंटे और एलटी उपभोक्ता को 21 घंटे बिजली आपूर्ति करनी होगी नहीं तो अनुपातिक उन्हें बिजली बिल में छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः

त्योहार से पहले झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं की ढीली हो सकती है जेब, हो सकता है नए बिजली टैरिफ का ऐलान - Electricity rate in jharkhand

बिजली दर में वृद्धि मामला: विपक्ष ने सरकार को घेरा, सीएम ने कहा- आयोग की अनुशंसा का करेंगे अध्ययन

Last Updated : Sep 30, 2024, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.