रांचीः केंद्र में मोदी सरकार को हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए झारखंड में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के जरिए राज्य की सभी 14 सीटों को जीतने का संकल्प लिया है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए कांग्रेस के द्वारा इन दिनों पार्टी द्वारा लोकसभा स्तर पर समन्वय समिति की बैठक की जा रही है.
इसी के तहत रांची लोकसभा समन्वय समिति कि मंगलवार को हुई बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ कई घंटों तक मंत्रणा करते नजर आए. इस बैठक में कांग्रेस के जिला स्तरीय पदाधिकारी से लेकर प्रखंड और बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की मौजूदगी में रांची के डोरंडा स्थित घाघरा में आयोजित कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में लोगों ने खुलकर विचार रखे.
सुबोधकांत सहाय हो सकते हैं रांची लोकसभा सीट के उम्मीदवारः
रांची लोकसभा सीट से एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने इंडिया गठबंधन दलों के बीच सीटों के फार्मूला और प्रत्याशी की घोषणा जल्द होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी अपने आपको सबसे बड़ी पार्टी कहती है, वह वाकई में हकीकत से दूर है. क्योंकि पिछले चुनाव में आप आंकड़ा देखें तो बीजेपी को महज 38 फीसदी वोट मिले हैं. इसे साफ प्रमाणित होता है कि 62 फीसदी मतदाता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ किसी न किसी दल को वोट दिया है. इस बार के लोकसभा चुनाव में हम पूरी रणनीति के तहत चुनाव लड़ेंगे और ना केवल रांची बल्कि झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतकर इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ देश में उभरेगा.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बूथ से लेकर प्रदेश स्तर पर हमारा संगठनात्मक मजबूती है. हमारा संगठन मिस कॉल के जरिए नहीं बल्कि वास्तविक सदस्यों के साथ बना है. ऐसे में हम अपनी पूरी रणनीति के साथ बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करेंगे. बता दें कि 9 मार्च तक कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक विभिन्न जिलों में होगी. रांची के बाद खूंटी और गुमला में मंगलवार को समन्वय समिति की बैठक में भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने की 14 लोकसभा क्षेत्र के को-ऑर्डिनेटरों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश
इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस पीएसी की बैठक में बनी चुनाव की रणनीति, समाजसेवी दयामनी और पुष्पा हुईं पार्टी में शामिल