ETV Bharat / state

स्पेशल ब्रांच को चाहिए वोटरों की जिलावार जातिगत संख्या और प्रतिशत, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग, खड़ा हुआ सियासी तूफान! - Caste Count of Voters - CASTE COUNT OF VOTERS

Jharkhand Police Special Branch letter. झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच द्वारा लिखे एक पत्र पर सियासी बवाल मच गया है. क्योंकि इस पत्र के जरिए वोटरों की जिलावार जातिगत संख्या की मांग की गयी है. इसको लेकर झारखंड भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

Jharkhand Police Special Branch letter for demanding district wise caste count of voters
वोटरों की जिलावार जातिगत संख्या की मांग पर झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच द्वारा लिखे पत्र पर सियासी बवाल
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 8:33 AM IST

रांचीः झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच की एक चिट्ठी से सियासी तूफान खड़ा हो गया है. 3 अप्रैल को स्पेशल ब्रांच से सभी जिलों में पोस्टेड पुलिस उपाधीक्षकों को एक पत्र जारी हुआ था. उस पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव के आलोक में राज्य के सभी संसदीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, राजनीतिक परिदृश्य और वोटरों का जिलावार जातिगत संख्या और प्रतिशत की जरूरत है. लिहाजा 2 दिन के भीतर एमएस वर्ड में electioncell-sb@jhpolice.gov.in पर सारा विवरण उपलब्ध कराना है, इसे अति आवश्यक समझें.

इस पत्र की जानकारी मिलते ही भाजपा एक्टिव हो गई है. स्पेशल ब्रांच के इस पत्र पर आपत्ति जताते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मिलकर इस बात की आपत्ति जताई है.

Jharkhand Police Special Branch letter for demanding district wise caste count of voters
स्पेशल ब्रांच द्वारा लिखे पत्र की कॉपी

अगर यह पत्र सही है तो इसका मतलब है कि कोई बड़ा राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है. इसको न सिर्फ रोकने की जरूरत है बल्कि इसके पीछे की मंशा को भी उजागर करना जरूरी है. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पत्र से जुड़े पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है.

दूसरी तरफ भाजपा के एक और प्रतिनिधिमंडल ने इस मसले को लेकर डीजीपी से मुलाकात करने की कोशिश की. लेकिन दफ्तर में उनकी अनुपस्थिति की वजह से एडीजी को इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया. इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय और आरती कुजूर शामिल थीं. पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेल ने बताया है कि प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन की जानकारी डीजीपी को दे दी गई है और उनके दिशा निर्देश पर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है.

Jharkhand Police Special Branch letter for demanding district wise caste count of voters
बीजेपी द्वारा डीजीपी को सौंपी गयी ज्ञापन की कॉपी

क्या है पूरा मामला

ईटीवी भारत ने जब इस पत्र की पड़ताल की तो पता चला कि स्पेशल ब्रांच के एसपी के हवाले से डीएसपी स्तर के एक पदाधिकारी ने सभी जिलों के स्पेशल ब्रांच के डीएसपी को पत्र जारी किया था. इस पत्र की जानकारी स्पेशल ब्रांच के एसपी को भी नहीं थी. इसी बीच किसी एक जिले के डीएसपी ने संबंधित जिला प्रशासन से वोटरों की जातिगत संख्या और प्रतिशत का डाटा लेने के लिए पत्र लिख दिया. यहीं से इस बात का खुलासा हुआ.

लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. आधिकारिक रूप से इस तरह का डाटा तैयार करना आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है. ईटीवी भारत को सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक चुनाव के मद्देनजर पिछले दिनों स्पेशल ब्रांच में इलेक्शन सेल का गठन किया गया था. इस सेल के गठन का मकसद था लोकसभावार विधि व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करना. लेकिन एक डीएसपी स्तर के पदाधिकारी ने ऐसे आंकड़ों की मांग कर दी जो कहीं से भी विधि सम्मत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड पुलिस एक्टिव, हिस्ट्री शीटरों के साथ पहले के चुनावों में गड़बड़ी करने वालों पर भी पुलिस की खास नजर

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारीः आईजी अभियान ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा, कहा-सीमावर्ती क्षेत्रों में रखें निगरानी - Preparations For Lok Sabha Election

इसे भी पढ़ें- रामनवमी पर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले जाएंगे सीधे जेल, गाइडलाइन जारी - Guidelines for Ram Navami 2024

रांचीः झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच की एक चिट्ठी से सियासी तूफान खड़ा हो गया है. 3 अप्रैल को स्पेशल ब्रांच से सभी जिलों में पोस्टेड पुलिस उपाधीक्षकों को एक पत्र जारी हुआ था. उस पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव के आलोक में राज्य के सभी संसदीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, राजनीतिक परिदृश्य और वोटरों का जिलावार जातिगत संख्या और प्रतिशत की जरूरत है. लिहाजा 2 दिन के भीतर एमएस वर्ड में electioncell-sb@jhpolice.gov.in पर सारा विवरण उपलब्ध कराना है, इसे अति आवश्यक समझें.

इस पत्र की जानकारी मिलते ही भाजपा एक्टिव हो गई है. स्पेशल ब्रांच के इस पत्र पर आपत्ति जताते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मिलकर इस बात की आपत्ति जताई है.

Jharkhand Police Special Branch letter for demanding district wise caste count of voters
स्पेशल ब्रांच द्वारा लिखे पत्र की कॉपी

अगर यह पत्र सही है तो इसका मतलब है कि कोई बड़ा राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है. इसको न सिर्फ रोकने की जरूरत है बल्कि इसके पीछे की मंशा को भी उजागर करना जरूरी है. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पत्र से जुड़े पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है.

दूसरी तरफ भाजपा के एक और प्रतिनिधिमंडल ने इस मसले को लेकर डीजीपी से मुलाकात करने की कोशिश की. लेकिन दफ्तर में उनकी अनुपस्थिति की वजह से एडीजी को इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया. इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय और आरती कुजूर शामिल थीं. पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेल ने बताया है कि प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन की जानकारी डीजीपी को दे दी गई है और उनके दिशा निर्देश पर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है.

Jharkhand Police Special Branch letter for demanding district wise caste count of voters
बीजेपी द्वारा डीजीपी को सौंपी गयी ज्ञापन की कॉपी

क्या है पूरा मामला

ईटीवी भारत ने जब इस पत्र की पड़ताल की तो पता चला कि स्पेशल ब्रांच के एसपी के हवाले से डीएसपी स्तर के एक पदाधिकारी ने सभी जिलों के स्पेशल ब्रांच के डीएसपी को पत्र जारी किया था. इस पत्र की जानकारी स्पेशल ब्रांच के एसपी को भी नहीं थी. इसी बीच किसी एक जिले के डीएसपी ने संबंधित जिला प्रशासन से वोटरों की जातिगत संख्या और प्रतिशत का डाटा लेने के लिए पत्र लिख दिया. यहीं से इस बात का खुलासा हुआ.

लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. आधिकारिक रूप से इस तरह का डाटा तैयार करना आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है. ईटीवी भारत को सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक चुनाव के मद्देनजर पिछले दिनों स्पेशल ब्रांच में इलेक्शन सेल का गठन किया गया था. इस सेल के गठन का मकसद था लोकसभावार विधि व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करना. लेकिन एक डीएसपी स्तर के पदाधिकारी ने ऐसे आंकड़ों की मांग कर दी जो कहीं से भी विधि सम्मत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड पुलिस एक्टिव, हिस्ट्री शीटरों के साथ पहले के चुनावों में गड़बड़ी करने वालों पर भी पुलिस की खास नजर

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारीः आईजी अभियान ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा, कहा-सीमावर्ती क्षेत्रों में रखें निगरानी - Preparations For Lok Sabha Election

इसे भी पढ़ें- रामनवमी पर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले जाएंगे सीधे जेल, गाइडलाइन जारी - Guidelines for Ram Navami 2024

Last Updated : Apr 16, 2024, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.