रांची: पूरे राज्य में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. 15 अगस्त यानी लोकतंत्र के महापर्व को मनाने को लेकर लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड पुलिस पूरी तरह से स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट है. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है. साल 2023 में नक्सलियों ने 14 अगस्त की रात को चाईबासा में हमला कर दिया था, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर सहित दो जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों के हमले में झारखंड जगुआर के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम शहीद हो गए थे. जिसकी वजह से इस बार नक्सल इलाकों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षाबलों के मूवमेंट को लेकर भी सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.
काला झंडा फहराने की कोशिश करते हैं नक्सली
हथियार के बल पर सत्ता हथियाने का ख्वाब देखने वाले नक्सली अक्सर 15 अगस्त के अवसर पर काला झंडा फहराने समेत बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की साजिश करते हैं. जिसे नाकाम करने के लिए नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि नक्सल प्रभावित जिलों के साथ-साथ सामान्य जिलों में भी पुलिस को लगातार गश्त करने की हिदायत दी गई है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश जारी कर नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है, खासकर नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों पर. भाकपा माओवादी हर साल 15 अगस्त के मौके पर अपने प्रभाव वाले इलाके में काला झंडा फहराने की कोशिश करते हैं.
दुमका-रांची में भी कड़े सुरक्षा का इंतजाम
वैसे तो पूरे झारखंड में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, लेकिन राजधानी रांची और दुमका में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन विशेष होता है. राजधानी रांची में जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे तो वहीं, दुमका में राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. ऐसे में दोनों जगहों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. राजधानी और उप राजधानी दोनों जगह सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. ट्रैफिक रूट का भी निर्धारण कर दिया गया है.
200 जवानों को मिला मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा का जिम्मा
राजधानी रांची में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होना है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी 200 पुलिस बलों के हाथों में होगी. इसके अलावा सफेद लिबास में भी जवान तैनात रहेंगे. राजधानी रांची के खलारी, बुंडू और तमाड़ में पिछले 6 महीने के दौरान नक्सलियों की गतिविधियां कुछ बढ़ी है, जिसके चलते विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नक्सली कोई गड़बड़ी न कर सकें.
रात से शुरू होगा सघन चेकिंग अभियान
स्वतंत्रता दिवस को लेकर 14 अगस्त की शाम से ही पूरे जिले में पीसीआर, पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना गश्ती को लगातार सड़कों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी चंदन सिन्हा स्वयं पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे है. सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. रांची एसएसपी ने यह भी आदेश दिया है कि शहर के होटलों पर विशेष नजर रखी जाए, खासकर रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों की तलाशी जरूर ली जाए.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, दुमका में राज्यपाल संतोष गंगवार फहराएंगे तिरंगा