ETV Bharat / state

जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः लोगों ने सदर थाना को शिफ्ट करने की रखी मांग - Jan Shikayat Samadhan

Jan Shikayat Samadhan program by police. पलामू में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में फरियादियों के दर्जनों मामलों का निपटारा किया गया. इसके अलावा ग्रामीणों ने जिला पुलिस के सामने अपनी एक मांग भी रखी है.

Jharkhand Police Jan Shikayat Samadhan program in Palamu
पलामू में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 4:08 PM IST

पलामूः जिला के सदर थाना को शिफ्ट करने की मांग उठी है. यह मांग झारखंड पुलिस द्वारा आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में उठाया गया है. सदर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि थाना का भवन शहरी क्षेत्र में है जबकि सरकारी क्षेत्र ग्रामीण इलाके में है. ग्रामीणों की इस शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने जवाब दिया कि पूरे मामले में पहल की जा रही है और ग्रामीण इलाके में समीक्षा कर पुलिस आउटपोस्ट (ओपी) की स्थापना की जाएगी. सदर थाना की सीमा टाउन, पाटन, पड़वा, लेस्लीगंज, सतबरवा थाना क्षेत्र से सटी हुई है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः पलामू में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम (ETV Bharat)

पलामू में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत पांच अलग-अलग क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेदिनीनगर के गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हाल में पलामू के जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया. इस कार्यक्रम के दौरान आम लोगों ने जमीन, ट्रैफिक जाम एवं चोरी से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखा है.

jharkhand-police-jan-shikayat-samadhan-program-in-palamu
महिला फारियादी की शिकायत सुनतीं पलामू एसपी (ETV Bharat)

जनता को थाना में जाने से डर न लगे और उनकी समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान हो इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ-साथ बैंक एवं बिजली विभाग के अधिकारियों से भी मौजूद रहने का आग्रह किया जाएगा. प्रशासन के सभी तंत्र के मौजूद रहने से समस्याओं के समाधान में आसानी होगी. -नरेंद्र कुमार सिंह, आईजी, पलामू.

पलामू के पांच जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अधिकतर मामले जमीन विवाद से संबंधित रहे थे जिसके निष्पादन के लिए एलआरडीसी और डीएलएसए के तरफ से भी अधिकारी मौजूद थे. आम लोगों के समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. यह कार्यक्रम आगे भी आयोजित होता रहेगा. -रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू.

व्हाट्सएप और ईमेल से भी शिकायत दर्ज करा रहे लोग

पुलिस की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए लोग व्हाट्सएप और ईमेल का सहारा ले रहे हैं. पलामू पुलिस को 21 व्हाट्सएप जबकि तीन ईमेल के माध्यम से शिकायत मिली है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत पुलिस को सोमवार तक 238 शिकायतें मिली थीं. जिनमें से 227 का समाधान किया जा चुका है. पलामू एसपी कार्यालय में 27 आवेदन मिले थे.

jharkhand-police-jan-shikayat-samadhan-program-in-palamu
फरियादियों की शिकायतें सुनतीं जिला एसपी (ETV Bharat)

हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम

पलामू पुलिस की ओर से हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का अयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, एलआरडीसी गोरांग महतो, पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार मंडल, अंचल पदाधिकारी हैदरनगर विकास कुमार पांडेय, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने एसडीओ को बुके देकर स्वागत किया जबकि अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार मंडल ने एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो को बुके देकर सम्मानित किया.

हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा ने कहा कि पुलिस का यह कार्यक्रम लोगों को परेशानी से बचाने के साथ साथ, मामूली मामलों में त्वरित न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता बताई. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आम नागरिकों को सुविधा देने के लिए आयोजित की गयी है. जो लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं, उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन होगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस के प्रति लोगों के बीच विश्वास बढ़ाना है.

एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि लोग अपनी समस्याओं की शिकायत मोबाइल फोन, वाट्सएप नंबर 9122439779, डायल 112, फेसबुक, पलामू पुलिस के एक्स और जन शिकायत से संबंधित ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं. इस कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्म्दगंज, थाना क्षेत्र के आलावा दंगवार, देवरी ओपी, महुदंड ओपी के क़रीब 70 से अधिक लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं के संबंधित आवेदन दिये. जिसमें कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया.

इस मौके पर हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता, एसआई अनंत कुमार सिंह, एनडी सिंह, कलिका राम, महुदंड ओपी प्रभारी कामलेश सिंह, रामपुकार सिंह, डीएसपी रीडर राजशेखर कुमार, मो अली, माया कुमारी, रंजन टूटी, सैयद मोहम्मद हुसैन, अमित कुमार, समेत कई लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं- जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस के पास पहुंच रहे लोग - Jan Shikayat Samadhan in bokaro

इसे भी पढ़े- 21 जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम शुरू, वरीय अधिकारी सुन रहे समस्याएं - Public Grievance Program

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, 9 जगहों पर शिविर - Jan Shikayat Samadhan in simdega

पलामूः जिला के सदर थाना को शिफ्ट करने की मांग उठी है. यह मांग झारखंड पुलिस द्वारा आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में उठाया गया है. सदर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि थाना का भवन शहरी क्षेत्र में है जबकि सरकारी क्षेत्र ग्रामीण इलाके में है. ग्रामीणों की इस शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने जवाब दिया कि पूरे मामले में पहल की जा रही है और ग्रामीण इलाके में समीक्षा कर पुलिस आउटपोस्ट (ओपी) की स्थापना की जाएगी. सदर थाना की सीमा टाउन, पाटन, पड़वा, लेस्लीगंज, सतबरवा थाना क्षेत्र से सटी हुई है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः पलामू में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम (ETV Bharat)

पलामू में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत पांच अलग-अलग क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेदिनीनगर के गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हाल में पलामू के जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया. इस कार्यक्रम के दौरान आम लोगों ने जमीन, ट्रैफिक जाम एवं चोरी से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखा है.

jharkhand-police-jan-shikayat-samadhan-program-in-palamu
महिला फारियादी की शिकायत सुनतीं पलामू एसपी (ETV Bharat)

जनता को थाना में जाने से डर न लगे और उनकी समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान हो इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ-साथ बैंक एवं बिजली विभाग के अधिकारियों से भी मौजूद रहने का आग्रह किया जाएगा. प्रशासन के सभी तंत्र के मौजूद रहने से समस्याओं के समाधान में आसानी होगी. -नरेंद्र कुमार सिंह, आईजी, पलामू.

पलामू के पांच जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अधिकतर मामले जमीन विवाद से संबंधित रहे थे जिसके निष्पादन के लिए एलआरडीसी और डीएलएसए के तरफ से भी अधिकारी मौजूद थे. आम लोगों के समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. यह कार्यक्रम आगे भी आयोजित होता रहेगा. -रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू.

व्हाट्सएप और ईमेल से भी शिकायत दर्ज करा रहे लोग

पुलिस की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए लोग व्हाट्सएप और ईमेल का सहारा ले रहे हैं. पलामू पुलिस को 21 व्हाट्सएप जबकि तीन ईमेल के माध्यम से शिकायत मिली है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत पुलिस को सोमवार तक 238 शिकायतें मिली थीं. जिनमें से 227 का समाधान किया जा चुका है. पलामू एसपी कार्यालय में 27 आवेदन मिले थे.

jharkhand-police-jan-shikayat-samadhan-program-in-palamu
फरियादियों की शिकायतें सुनतीं जिला एसपी (ETV Bharat)

हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम

पलामू पुलिस की ओर से हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का अयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, एलआरडीसी गोरांग महतो, पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार मंडल, अंचल पदाधिकारी हैदरनगर विकास कुमार पांडेय, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने एसडीओ को बुके देकर स्वागत किया जबकि अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार मंडल ने एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो को बुके देकर सम्मानित किया.

हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा ने कहा कि पुलिस का यह कार्यक्रम लोगों को परेशानी से बचाने के साथ साथ, मामूली मामलों में त्वरित न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता बताई. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आम नागरिकों को सुविधा देने के लिए आयोजित की गयी है. जो लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं, उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन होगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस के प्रति लोगों के बीच विश्वास बढ़ाना है.

एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि लोग अपनी समस्याओं की शिकायत मोबाइल फोन, वाट्सएप नंबर 9122439779, डायल 112, फेसबुक, पलामू पुलिस के एक्स और जन शिकायत से संबंधित ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं. इस कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्म्दगंज, थाना क्षेत्र के आलावा दंगवार, देवरी ओपी, महुदंड ओपी के क़रीब 70 से अधिक लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं के संबंधित आवेदन दिये. जिसमें कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया.

इस मौके पर हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता, एसआई अनंत कुमार सिंह, एनडी सिंह, कलिका राम, महुदंड ओपी प्रभारी कामलेश सिंह, रामपुकार सिंह, डीएसपी रीडर राजशेखर कुमार, मो अली, माया कुमारी, रंजन टूटी, सैयद मोहम्मद हुसैन, अमित कुमार, समेत कई लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं- जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस के पास पहुंच रहे लोग - Jan Shikayat Samadhan in bokaro

इसे भी पढ़े- 21 जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम शुरू, वरीय अधिकारी सुन रहे समस्याएं - Public Grievance Program

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, 9 जगहों पर शिविर - Jan Shikayat Samadhan in simdega

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.