ETV Bharat / state

भारत बंद को लेकर अलर्ट मोड में झारखंड पुलिस, रांची में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती - Jharkhand police alert - JHARKHAND POLICE ALERT

Bharat Bandh Alert. भारत बंद को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. झारखंड में पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बंद के दौरान उपद्रव करने वालों पर सख्ती बरतें. इसके लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.

JHARKHAND POLICE ALERT
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 21, 2024, 7:43 AM IST

रांचीः भारत बंद को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. राजधानी रांची सहित राज्य के दूसरे जिलों में बंद समर्थकों से कड़ाई से निपटने के निर्देश जारी किए गए हैं. राजधानी रांची में बंद समर्थक किसी तरह का उपद्रव न फैला सके इसके लिए 1500 से ज्यादा फोर्स तैनात किया गया है.

विभिन्न संगठनों का है बंद

भीम सेना समेत अन्य विपक्षी दलों के द्वारा आरक्षण के मुद्दे को लेकर आहूत भारत बंद को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है. जिलेभर में सुरक्षा के मद्देनजर डेढ़ हजार फोर्स की तैनाती की गई है. जिसमें रैप, जैप, आईआरबी, जिला बल, झारखंड जगुआर के अलावा क्यूआरटी भी शामिल हैं. रांची में बंद को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टेटिक फोर्स की तैनाती की गई है.

इस संबंध में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बंद को देखते हुए बुधवार की सुबह से ही शहरभर में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. सभी थाना प्रभारी को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. सभी डीएसपी के साथ क्यूआरटी को लगाया गया. तैनात पुलिस कर्मियों को उत्पात मचाने और तोड़फोड़ करने वाले बंद समर्थकों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि अलबर्ट एक्का चौक पर अग्निशमन और वाटर कैनन की भी तैनाती की गई है.

कंट्रोल रूम से रखा जा रहा बंद समर्थकों पर नजर

रांची पुलिस ने बंद समर्थकों से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत कंट्रोल रूम में अलग से पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीसीटीवी के माध्यम से शहरभर में बंद समर्थकों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. तैनात पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि उन्हें जिस इलाके में उत्पात करने वाले बंद समर्थक नजर आए तो संबंधित थाना प्रभारी और डीएसपी को इसकी सूचना दें, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके.

कैमरों के साथ पुलिस की टीम

जिन चौक चौराहों पर संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहां पुलिस के द्वारा न सिर्फ सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तैनात की गई है, बल्कि प्रोफेशनल फोटोग्राफरों को भी मौके पर तैनात किया गया है. पूरे प्रदर्शन की वीडियोग्राफी पुलिस के द्वारा करवाई जा रही है ताकि अगर इस दौरान कोई भी उपद्रव करे तो वीडियो के आधार पर उसके ऊपर आगे की कार्रवाई की जा सके.

पुलिस की अपील, शांति के साथ करें प्रदर्शन

राजधानी में बुधवार को कई जगह विरोध प्रदर्शन की सूचना पुलिस को मिली है. इसे देखते हुए मोरहाबादी मैदान से लेकर सीएम आवास, राजभवन, मेन रोड सहित तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बुधवार की सुबह से ही रांची के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं. जिला प्रशासन के द्वारा बंद समर्थकों को यह चेतावनी दी गई है कि अगर वे कहीं भी चल अचल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे तो वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

भारत बंद का झामुमो-राजद सहित लेफ्ट दलों ने भी किया समर्थन, प्रदेश में जिलास्तर पर सक्रिय रहेंगे कार्यकर्ता - Bharat Bandh

'भारत बंद' को शांतिपूर्ण सफल बनाने का आह्वान! बंद से पहले निकाली जाएगी मशाल जुलूस - Bharat Bandh on August 21

एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध, 21 अगस्त को भारत बंद का एलान - creamy layer in SC reservation

रांचीः भारत बंद को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. राजधानी रांची सहित राज्य के दूसरे जिलों में बंद समर्थकों से कड़ाई से निपटने के निर्देश जारी किए गए हैं. राजधानी रांची में बंद समर्थक किसी तरह का उपद्रव न फैला सके इसके लिए 1500 से ज्यादा फोर्स तैनात किया गया है.

विभिन्न संगठनों का है बंद

भीम सेना समेत अन्य विपक्षी दलों के द्वारा आरक्षण के मुद्दे को लेकर आहूत भारत बंद को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है. जिलेभर में सुरक्षा के मद्देनजर डेढ़ हजार फोर्स की तैनाती की गई है. जिसमें रैप, जैप, आईआरबी, जिला बल, झारखंड जगुआर के अलावा क्यूआरटी भी शामिल हैं. रांची में बंद को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टेटिक फोर्स की तैनाती की गई है.

इस संबंध में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बंद को देखते हुए बुधवार की सुबह से ही शहरभर में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. सभी थाना प्रभारी को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. सभी डीएसपी के साथ क्यूआरटी को लगाया गया. तैनात पुलिस कर्मियों को उत्पात मचाने और तोड़फोड़ करने वाले बंद समर्थकों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि अलबर्ट एक्का चौक पर अग्निशमन और वाटर कैनन की भी तैनाती की गई है.

कंट्रोल रूम से रखा जा रहा बंद समर्थकों पर नजर

रांची पुलिस ने बंद समर्थकों से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत कंट्रोल रूम में अलग से पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीसीटीवी के माध्यम से शहरभर में बंद समर्थकों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. तैनात पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि उन्हें जिस इलाके में उत्पात करने वाले बंद समर्थक नजर आए तो संबंधित थाना प्रभारी और डीएसपी को इसकी सूचना दें, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके.

कैमरों के साथ पुलिस की टीम

जिन चौक चौराहों पर संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहां पुलिस के द्वारा न सिर्फ सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तैनात की गई है, बल्कि प्रोफेशनल फोटोग्राफरों को भी मौके पर तैनात किया गया है. पूरे प्रदर्शन की वीडियोग्राफी पुलिस के द्वारा करवाई जा रही है ताकि अगर इस दौरान कोई भी उपद्रव करे तो वीडियो के आधार पर उसके ऊपर आगे की कार्रवाई की जा सके.

पुलिस की अपील, शांति के साथ करें प्रदर्शन

राजधानी में बुधवार को कई जगह विरोध प्रदर्शन की सूचना पुलिस को मिली है. इसे देखते हुए मोरहाबादी मैदान से लेकर सीएम आवास, राजभवन, मेन रोड सहित तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बुधवार की सुबह से ही रांची के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं. जिला प्रशासन के द्वारा बंद समर्थकों को यह चेतावनी दी गई है कि अगर वे कहीं भी चल अचल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे तो वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

भारत बंद का झामुमो-राजद सहित लेफ्ट दलों ने भी किया समर्थन, प्रदेश में जिलास्तर पर सक्रिय रहेंगे कार्यकर्ता - Bharat Bandh

'भारत बंद' को शांतिपूर्ण सफल बनाने का आह्वान! बंद से पहले निकाली जाएगी मशाल जुलूस - Bharat Bandh on August 21

एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध, 21 अगस्त को भारत बंद का एलान - creamy layer in SC reservation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.