ETV Bharat / state

झारखंड पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का आंदोलन स्थगित, सीएम के आश्वासन के बाद की घोषणा - Agitation Postponed - AGITATION POSTPONED

Panchayat secretariat workers agitation postponed. झारखंड पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का आंदोलन समाप्त हो गया है. सीएम से साकारात्मक बातचीत और आश्वासन मिलने के बाद संघ ने धरना-प्रदर्शन स्थगित करने की घोषणा की.

Panchayat Secretariat Workers
प्रोजेक्ट भवन रांची. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 30, 2024, 8:55 PM IST

रांची: अपनी मांगों के समर्थन में 29 जुलाई से विधानसभा का घेराव कर रहे पंचायत सचिवालय संघ से जुड़े कर्मियों ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को विधानसभा में मुलाकात के दौरान मांगों को पूरा करने संबंधी आश्वासन मिलने के बाद पंचायत सचिवालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने इसकी घोषणा की.

मौके पर मंत्री और कई विधायक भी थे मौजूद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संघ के प्रतिनिधिमंडल की हुई मुलाकात के दौरान कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे मौजूद रहे.

सीएम आश्वासन पर आंदोलन समाप्त

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल को काम पूरा होने का आश्वासन दिया है. सीएम ने कहा कि इस संबंध में विभाग को आदेश दिया जाएगा.सीएम ने इस दौरान कहा कि यह सरकार सबके लिए काम कर रही है. आप लोग भी नाराज नहीं रहेंगे, क्योंकि आप लोग जो भी हैं, झारखंड के मूल निवासी हैं, यहां के स्थानीय हैं और आप लोगों की जरूरत है.

सीएम हेमंत ने की धरना-प्रदर्शन खत्म करने की अपील

सीएम ने कहा कि गांव में सरकार की योजनाओं को आप लोग अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. आप लोगों से उम्मीद है कि सरकार की तमाम योजना समय से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे. सीएम ने इस दौरान पंचायत सचिवालय संघ के कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अब धरना-प्रदर्शन खत्म कीजिए और अपने-अपने काम में लग जाइए. सरकार आपके साथ है.

सरकार का मकदस हर हाथ को रोजगारः सीएम

सीएम हेमंत ने कहा कि सरकार का एक ही मकसद है हर हाथ को रोजगार और हर अनुबंध कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी लाई जाए. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले दिनों में हम सभी को मिलकर झारखंड राज्य को और आगे बढ़ाना है. जिसमें आप लोगों की भी बहुत बड़ी भूमिका है.आप गांव पंचायत के लोगों को अच्छी तरीका से जानते हैं, अच्छी तरह से पहचानते हैं आप अच्छे से काम करें अपने पंचायतों में.

पंचायत सचिवालयकर्मियों ने आंदोलन स्थगित किया

सीएम हेमंत सोरेन के आश्वासन के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि विधानसभा घेराव का जो कार्यक्रम 29 जुलाई से 2 अगस्त तक तय था उसे अभी स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री से वार्ता होने के बाद प्रदेश कमेटी ने निर्णय लिया कि आज से धरना प्रदर्शन स्थगित किया जाता है.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद, प्रदेश कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो, आनंद कुमार, मंटू कुमार, अनिल ठाकुर, बलदेव करमाली, राजेंद्र नायक, मिथुन यादव उपस्थित थे. गौरतलब है कि सेवा स्थायीकरण सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में राज्य के पंचायत सचिवालयकर्मी लगातार आंदोलन करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

फिर आंदोलन की राह पर झारखंड के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक, कल विधानसभा का घेराव करने की घोषणा, जानिए क्या है वजह - Panchayat Secretariat Volunteers

मुख्यमंत्री का आभार जताने सीएम आवास पहुंचे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक, 253 दिनों से चल रहे आंदोलन किया खत्म

सरकार को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का अल्टीमेटम, 2 मार्च तक करें मांग पूरा नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

रांची: अपनी मांगों के समर्थन में 29 जुलाई से विधानसभा का घेराव कर रहे पंचायत सचिवालय संघ से जुड़े कर्मियों ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को विधानसभा में मुलाकात के दौरान मांगों को पूरा करने संबंधी आश्वासन मिलने के बाद पंचायत सचिवालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने इसकी घोषणा की.

मौके पर मंत्री और कई विधायक भी थे मौजूद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संघ के प्रतिनिधिमंडल की हुई मुलाकात के दौरान कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे मौजूद रहे.

सीएम आश्वासन पर आंदोलन समाप्त

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल को काम पूरा होने का आश्वासन दिया है. सीएम ने कहा कि इस संबंध में विभाग को आदेश दिया जाएगा.सीएम ने इस दौरान कहा कि यह सरकार सबके लिए काम कर रही है. आप लोग भी नाराज नहीं रहेंगे, क्योंकि आप लोग जो भी हैं, झारखंड के मूल निवासी हैं, यहां के स्थानीय हैं और आप लोगों की जरूरत है.

सीएम हेमंत ने की धरना-प्रदर्शन खत्म करने की अपील

सीएम ने कहा कि गांव में सरकार की योजनाओं को आप लोग अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. आप लोगों से उम्मीद है कि सरकार की तमाम योजना समय से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे. सीएम ने इस दौरान पंचायत सचिवालय संघ के कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अब धरना-प्रदर्शन खत्म कीजिए और अपने-अपने काम में लग जाइए. सरकार आपके साथ है.

सरकार का मकदस हर हाथ को रोजगारः सीएम

सीएम हेमंत ने कहा कि सरकार का एक ही मकसद है हर हाथ को रोजगार और हर अनुबंध कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी लाई जाए. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले दिनों में हम सभी को मिलकर झारखंड राज्य को और आगे बढ़ाना है. जिसमें आप लोगों की भी बहुत बड़ी भूमिका है.आप गांव पंचायत के लोगों को अच्छी तरीका से जानते हैं, अच्छी तरह से पहचानते हैं आप अच्छे से काम करें अपने पंचायतों में.

पंचायत सचिवालयकर्मियों ने आंदोलन स्थगित किया

सीएम हेमंत सोरेन के आश्वासन के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि विधानसभा घेराव का जो कार्यक्रम 29 जुलाई से 2 अगस्त तक तय था उसे अभी स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री से वार्ता होने के बाद प्रदेश कमेटी ने निर्णय लिया कि आज से धरना प्रदर्शन स्थगित किया जाता है.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद, प्रदेश कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो, आनंद कुमार, मंटू कुमार, अनिल ठाकुर, बलदेव करमाली, राजेंद्र नायक, मिथुन यादव उपस्थित थे. गौरतलब है कि सेवा स्थायीकरण सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में राज्य के पंचायत सचिवालयकर्मी लगातार आंदोलन करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

फिर आंदोलन की राह पर झारखंड के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक, कल विधानसभा का घेराव करने की घोषणा, जानिए क्या है वजह - Panchayat Secretariat Volunteers

मुख्यमंत्री का आभार जताने सीएम आवास पहुंचे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक, 253 दिनों से चल रहे आंदोलन किया खत्म

सरकार को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का अल्टीमेटम, 2 मार्च तक करें मांग पूरा नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.