हजारीबाग: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की मंडल स्तरीय सभा सह कार्यशाला का आयोजन रविवार को श्री दिगंबर जैन भवन बड़ा बाजार में किया गया. कार्यक्रम में हजारीबाग, रांची, रामगढ़ समेत कई जिलों से मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य शामिल हुए. इस दौरान आगे मारवाड़ी युवा मंच कैसे समाज को सेवा देगा इसकी चर्चा की गई. वहीं इस दौरान 15 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन करने और पांच जून को वृहत पैमाने में पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की देश भर मे 865 शाखाएं हैं. जिससे जुड़े 65000 से अधिक साथी 24 घंटे समाजसेवा में जुटे रहते हैं.
युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्तिः अरुण
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति हीं राष्ट्र शक्ति हैं. मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य लगातार जनसेवा और समाजसेवा में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच मारवाड़ियों की संस्था है, लेकिन यह सभी समाज के लिए कार्य करता है. नर सेवा ही नारायण सेवा के नीति पर चलता है काम करता है.
उन्होंने कहा कि हजारीबाग मंडल शाखा बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रहा है. 24 जुलाई 2023 को हजारीबाग शाखा ने अपना कार्य प्रारंभ किया था. तब से शाखा के सदस्य लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं. नया शाखा होने के बावजूद युवा सदस्यों का मंच के प्रति समर्पण, लगन, लगाव, जज्बा और जुनून सराहनीय है.
नौ माह के कार्यकाल में हजारीबाग शाखा ने किए कई सराहनीय कार्य
अरुण गुप्ता ने कहा कि हजारीबाग मंच के सदस्यों के प्रयासों का ही नतीजा है कि लघु प्रांतीय अधिवेशन में मात्र नौ महीने के कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्य के लिए पूरे प्रांत में नवीन शाखा श्रेणी में हजारीबाग शाखा को श्रेष्ठ शाखा घोषित किया गया है. इसके लिए अध्यक्ष सीए विनीत अग्रवाल को श्रेष्ठ शाखा के अध्यक्ष के रूप में सम्मानित किया जाएगा.
मतदाता जागरुकता के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा काम
उन्होंने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच लोकसभा चुनाव में भी पिछले डेढ़ माह से लगातार मतदाताओं को जागरूक कर रहा है. इसके तहत डोर- टू- डोर पहुंचकर समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 10 सालों के अंदर 3 लाख कैंसर जांच की गई. जिसमें कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका इलाज भी चल रहा है. इसके अलावा दूसरे समाज के लोगों को भी शिक्षा के क्षेत्र में मदद की जा रही है.
हजारीबाग शाखा के अध्यक्ष ने दी आगामी कार्यक्रमों की जानकारी
वहीं मौके पर हजारीबाग शाखा के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि जन सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते पांच जून को पौधरोपण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. जबकि 17 जून को रक्त दान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा. फिलहाल गर्मी को देखते हुए मुसाफिरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अमृत धारा कार्यक्रम के अंतर्गत सात अस्थाई और एक स्थान पर स्थायी प्याऊ लगाया गया है. इसके अलावा हजारीबाग शाखा ने कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजन करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-