पटना: झारखंड जदयू के अध्यक्ष खीरू महतो ने प्रतिनिधि मंडल के साथ पार्टी अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में कुर्मी समाज के लोग की बातें महाकुशवाहा संघ ने भी नीतीश कुमार के सामने रखीं. इसके साथ ही झारखंड में होने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई.
झारखंड में चुनाव की तैयारी पर जोर
खीरू महतो ने कहा कि कुर्मी समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलवाना उन लोगों की मांग है. यह मांग उन्होंने पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के सामने रखी हैं. आने वाले चुनावों को लेकर खीरू महतो ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. हालांकि जिनसे भी उनका गठबंधन होगा वे उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. खीरू महतो ने कहा कि 11 सीटों पर कौन-कौन उम्मीदवार होगा उसकी संभावित सूची सीएम नीतीश कुमार को सौंप दी गई है.
झारखंड में पार्टी को किया जा रहा मजबूत
इस मौके पर बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड में जेडीयू पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा, इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे लोग गठबंधन में हैं और झारखंड में भी उसी तरह का गठबंधन रहेगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन के अनुसार उन्हें जिन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा वे उन सीटों पर लड़ने लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के बारे में सीएम नीतीश कुमार से काफी विस्तार से बातचीत हुई है.
ये भी पढ़ें: