ETV Bharat / state

आईपीएस अफसरों को दी गई भारतीय न्याय संहिता की जानकारी, एक जुलाई से होगी लागू - Bharatiya Nyaya Sanhita - BHARATIYA NYAYA SANHITA

Bharatiya Nyaya Sanhita training. भारतीय न्याय संहिता की पूरी जानकारी को लेकर पुलिस की सभी इकाइयों में लगातार प्रशिक्षण चल रहा है. अंतिम चरण में झारखंड के सभी आईपीएस अधिकारियों को भारतीय न्याय संहिता की पूरी जानकारी दी गई.

Bharatiya Nyaya Sanhita training
भारतीय न्याय संहिता की जानकारी लेते आईपीएस अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 22, 2024, 1:51 PM IST

रांची: 1 जुलाई 2024 से आईपीसी अब भारतीय न्याय संहिता कहलाएगी. भारत के सभी थानों में अब आईपीसी की धारा लागू नहीं होगी, बल्कि 1 जुलाई से सभी मामले बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत दर्ज किए जाएंगे. झारखंड में पदस्थापित सभी आईपीएस अधिकारी भारतीय न्याय संहिता की पूरी जानकारी ले रहे हैं, ताकि आगे काम करने में आसानी हो. झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह खुद आईपीएस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए खेलगांव स्थित पुलिस ट्रेनिंग पहुंचे, जहां अजय कुमार सिंह ने आईपीएस अधिकारियों को भारतीय न्याय संहिता की सभी खास बातें बताईं.

डीजीपी अजय कुमार सिंह (ईटीवी भारत)

शनिवार को चल रहे प्रशिक्षण सत्र में झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और राज्य में पदस्थापित सभी आईपीएस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता की धाराओं के बारे में जानकारी दी गई. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी आईपीएस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता से जुड़ी धाराओं के बारे में जानकारी दे दी गई है.

जानिए किस तरह के होंगे बदलाव

अभी तक हम हत्या की धारा को 302 के नाम से जानते थे जिसे आईपीसी की धारा 302 लिखा जाता था, लेकिन अब 302 की जगह हत्या का मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 103 के तहत दर्ज होगा. इस तरह अब हत्या के प्रयास के लिए धारा 307 की जगह धारा 109, मारपीट के लिए 323 की जगह 115, छेड़छाड़ के लिए 354बी की जगह 74, पीछा करने के लिए 354 की जगह 78, नाबालिग का अपहरण करने के लिए 363 की जगह 139 और बलात्कार के लिए 376 की जगह धारा 64 के तहत मामला दर्ज होगा.

आईपीएस की ट्रेनिंग जरूरी

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता पर ट्रेनिंग की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव से पहले ही शुरू कर दी गई थी. झारखंड पुलिस की सभी इकाइयों में तैनात अधिकारियों और कर्मियों को लगातार भारतीय न्याय संहिता पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आईपीएस अधिकारियों का प्रशिक्षण इसलिए भी बहुत जरूरी था, ताकि वे अपने-अपने जिलों में जाकर अपने जूनियर पुलिसकर्मियों को भारतीय न्याय संहिता से संबंधित प्रशिक्षण दे सकें.

यह भी पढ़ें: आईपीएस अधिकारियों का तबादलाः क्रांति कुमार बने दुमका आईजी, एसपी अजित पीटर को देवघर की कमान - Transfer and posting of IPS

यह भी पढ़ें: BNS Bill 2023 : पहचान छिपाकर शादी करने, झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाने पर होगी कड़ी सजा

यह भी पढ़ें: एक जुलाई से लागू होंगे तीन नए आपराधिक कानून, खूंटी में पुलिस पदाधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण - Three New Criminal Laws

रांची: 1 जुलाई 2024 से आईपीसी अब भारतीय न्याय संहिता कहलाएगी. भारत के सभी थानों में अब आईपीसी की धारा लागू नहीं होगी, बल्कि 1 जुलाई से सभी मामले बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत दर्ज किए जाएंगे. झारखंड में पदस्थापित सभी आईपीएस अधिकारी भारतीय न्याय संहिता की पूरी जानकारी ले रहे हैं, ताकि आगे काम करने में आसानी हो. झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह खुद आईपीएस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए खेलगांव स्थित पुलिस ट्रेनिंग पहुंचे, जहां अजय कुमार सिंह ने आईपीएस अधिकारियों को भारतीय न्याय संहिता की सभी खास बातें बताईं.

डीजीपी अजय कुमार सिंह (ईटीवी भारत)

शनिवार को चल रहे प्रशिक्षण सत्र में झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और राज्य में पदस्थापित सभी आईपीएस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता की धाराओं के बारे में जानकारी दी गई. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी आईपीएस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता से जुड़ी धाराओं के बारे में जानकारी दे दी गई है.

जानिए किस तरह के होंगे बदलाव

अभी तक हम हत्या की धारा को 302 के नाम से जानते थे जिसे आईपीसी की धारा 302 लिखा जाता था, लेकिन अब 302 की जगह हत्या का मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 103 के तहत दर्ज होगा. इस तरह अब हत्या के प्रयास के लिए धारा 307 की जगह धारा 109, मारपीट के लिए 323 की जगह 115, छेड़छाड़ के लिए 354बी की जगह 74, पीछा करने के लिए 354 की जगह 78, नाबालिग का अपहरण करने के लिए 363 की जगह 139 और बलात्कार के लिए 376 की जगह धारा 64 के तहत मामला दर्ज होगा.

आईपीएस की ट्रेनिंग जरूरी

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता पर ट्रेनिंग की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव से पहले ही शुरू कर दी गई थी. झारखंड पुलिस की सभी इकाइयों में तैनात अधिकारियों और कर्मियों को लगातार भारतीय न्याय संहिता पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आईपीएस अधिकारियों का प्रशिक्षण इसलिए भी बहुत जरूरी था, ताकि वे अपने-अपने जिलों में जाकर अपने जूनियर पुलिसकर्मियों को भारतीय न्याय संहिता से संबंधित प्रशिक्षण दे सकें.

यह भी पढ़ें: आईपीएस अधिकारियों का तबादलाः क्रांति कुमार बने दुमका आईजी, एसपी अजित पीटर को देवघर की कमान - Transfer and posting of IPS

यह भी पढ़ें: BNS Bill 2023 : पहचान छिपाकर शादी करने, झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाने पर होगी कड़ी सजा

यह भी पढ़ें: एक जुलाई से लागू होंगे तीन नए आपराधिक कानून, खूंटी में पुलिस पदाधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण - Three New Criminal Laws

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.