ETV Bharat / state

दारोगा के मर्डर पर बोले डीजीपी- छोटे भाई को मारा गया है, किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे अपराधी - Sub inspector murder IN RANCHI - SUB INSPECTOR MURDER IN RANCHI

Sub inspector murder case. रांची में दारोगा की हत्या के बाद झारखंड डीजीपी ने खुद कमान संभाल लिया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सही से काम करने की चेतावनी दी है. साथ ही ये भी कहा है कि हत्यारे को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Sub inspector murder case
रिम्स में डीजीपी अनुराग गुप्ता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 3:32 PM IST

रांची: स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या के बाद पुलिसकर्मियों में खासा आक्रोश है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. डीजीपी ने रिम्स में अनुपम के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

हमारा भाई मारा गया है

झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. रिम्स में अनुपम के परिजनों से मुलाकात के बाद झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता काफी भावुक नजर आए, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अनुपम छोटे भाई की तरह था, उसके हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

जो काम नहीं करेगा वो थाना में नहीं रहेगा

डीजीपी ने झारखंड के विभिन्न जिलों के थानों में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि जो लोग ईमानदारी से काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें थाने में रहने का कोई अधिकार नहीं है. थानों में तैनात सभी पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं, नहीं तो उन्हें किसी भी थाने में रहने नहीं दिया जाएगा.

रांची के थानेदारों के साथ मीटिंग

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि वे सभी थाना प्रभारियों और रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, बैठक में आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे, ताकि विधि व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाया जा सके. रांची एसएसपी कार्यालय में डीजीपी की बैठक से पहले सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप को श्रद्धांजलि दी गई.

यह भी पढ़ें:

रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, स्पेशल ब्रांच में थे कार्यरत - Sub Inspector shot dead in Ranchi

रांची पुलिस में बदलाव की तैयारी, अक्षम पुलिस अफसरों पर चलेगा चाबुक - Ranchi Police

पूर्व पार्षद पर फायरिंग मामला, रांची पुलिस ने यूपी से शूटर को किया गिरफ्तार - firing case on former councilor

रांची: स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या के बाद पुलिसकर्मियों में खासा आक्रोश है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. डीजीपी ने रिम्स में अनुपम के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

हमारा भाई मारा गया है

झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. रिम्स में अनुपम के परिजनों से मुलाकात के बाद झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता काफी भावुक नजर आए, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अनुपम छोटे भाई की तरह था, उसके हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

जो काम नहीं करेगा वो थाना में नहीं रहेगा

डीजीपी ने झारखंड के विभिन्न जिलों के थानों में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि जो लोग ईमानदारी से काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें थाने में रहने का कोई अधिकार नहीं है. थानों में तैनात सभी पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं, नहीं तो उन्हें किसी भी थाने में रहने नहीं दिया जाएगा.

रांची के थानेदारों के साथ मीटिंग

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि वे सभी थाना प्रभारियों और रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, बैठक में आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे, ताकि विधि व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाया जा सके. रांची एसएसपी कार्यालय में डीजीपी की बैठक से पहले सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप को श्रद्धांजलि दी गई.

यह भी पढ़ें:

रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, स्पेशल ब्रांच में थे कार्यरत - Sub Inspector shot dead in Ranchi

रांची पुलिस में बदलाव की तैयारी, अक्षम पुलिस अफसरों पर चलेगा चाबुक - Ranchi Police

पूर्व पार्षद पर फायरिंग मामला, रांची पुलिस ने यूपी से शूटर को किया गिरफ्तार - firing case on former councilor

Last Updated : Aug 3, 2024, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.