रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने बुद्धिजीवियों की राय लेने का निर्णय लिया है. इसके तहत तीन दिनों तक बैठक होगी और समाज के विभिन्न वर्गों से बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों को बुलाया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस भवन में शनिवार 13 जुलाई को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के सभी विभागों के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थित थे.
समाज के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों से राय लेगी कांग्रेस
बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि बुद्धिजीवियों की बैठक बुलाई जाने के पीछे मंशा यह है कि समाज के अंदर जो समस्याएं हैं, उसे सामने लाया जाए और जानकारी लेकर उसे दूर किया जाए. तीन दिनों तक समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ मंथन करने के बाद पार्टी के द्वारा आगे की रणनीति बनाई जाएगी.तीन दिवसीय बैठक की तारीख पार्टी प्रभारी गुलाम अहमद मीर से समय लेकर निर्णय लिया जाएगा.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
आगामी अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत हर मोर्चा और संगठन को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रमों के साथ जनता के बीच जुड़ाव बना रहे इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं.
झारखंड में भारी बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनने का किया दावा
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम झारखंड में सुखद रहा. हम रिजल्ट से उत्साहित हैं. विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर भारी बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने में सफल होंगे. पार्टी ने विधानसभा स्तर की तैयारी पूरी कर ली है. गठबंधन के तहत झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-