ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, बैठक कर बुद्धिजीवियों की ली जाएगी राय - Jharkhand Congress - JHARKHAND CONGRESS

Congress meeting in Ranchi. कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव कैसे हो और इसका फायदा चुनाव में कैसे मिले, इसके लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है.

Congress Meeting In Ranchi
रांची में बैठक करते कांग्रेसी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 7:24 PM IST

रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने बुद्धिजीवियों की राय लेने का निर्णय लिया है. इसके तहत तीन दिनों तक बैठक होगी और समाज के विभिन्न वर्गों से बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों को बुलाया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस भवन में शनिवार 13 जुलाई को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के सभी विभागों के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थित थे.

बैठक के बाद जानकारी देते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

समाज के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों से राय लेगी कांग्रेस

बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि बुद्धिजीवियों की बैठक बुलाई जाने के पीछे मंशा यह है कि समाज के अंदर जो समस्याएं हैं, उसे सामने लाया जाए और जानकारी लेकर उसे दूर किया जाए. तीन दिनों तक समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ मंथन करने के बाद पार्टी के द्वारा आगे की रणनीति बनाई जाएगी.तीन दिवसीय बैठक की तारीख पार्टी प्रभारी गुलाम अहमद मीर से समय लेकर निर्णय लिया जाएगा.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

आगामी अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत हर मोर्चा और संगठन को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रमों के साथ जनता के बीच जुड़ाव बना रहे इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं.

झारखंड में भारी बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनने का किया दावा

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम झारखंड में सुखद रहा. हम रिजल्ट से उत्साहित हैं. विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर भारी बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने में सफल होंगे. पार्टी ने विधानसभा स्तर की तैयारी पूरी कर ली है. गठबंधन के तहत झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, बंधु तिर्की ने पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - Jharkhand Assembly Election 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस के हवा-हवाई दिग्गज नेताओं की खुल गई थी पोल, जिसका आज तक खामियाजा भुगत रही है झारखंड कांग्रेस! - Jharkhand Assembly Election

झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, दायित्व नहीं निभाने वाले नेताओं की होगी छुट्टी - Jharkhand Congress Minority Cell

रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने बुद्धिजीवियों की राय लेने का निर्णय लिया है. इसके तहत तीन दिनों तक बैठक होगी और समाज के विभिन्न वर्गों से बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों को बुलाया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस भवन में शनिवार 13 जुलाई को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के सभी विभागों के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थित थे.

बैठक के बाद जानकारी देते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

समाज के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों से राय लेगी कांग्रेस

बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि बुद्धिजीवियों की बैठक बुलाई जाने के पीछे मंशा यह है कि समाज के अंदर जो समस्याएं हैं, उसे सामने लाया जाए और जानकारी लेकर उसे दूर किया जाए. तीन दिनों तक समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ मंथन करने के बाद पार्टी के द्वारा आगे की रणनीति बनाई जाएगी.तीन दिवसीय बैठक की तारीख पार्टी प्रभारी गुलाम अहमद मीर से समय लेकर निर्णय लिया जाएगा.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

आगामी अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत हर मोर्चा और संगठन को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रमों के साथ जनता के बीच जुड़ाव बना रहे इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं.

झारखंड में भारी बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनने का किया दावा

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम झारखंड में सुखद रहा. हम रिजल्ट से उत्साहित हैं. विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर भारी बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने में सफल होंगे. पार्टी ने विधानसभा स्तर की तैयारी पूरी कर ली है. गठबंधन के तहत झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, बंधु तिर्की ने पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - Jharkhand Assembly Election 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस के हवा-हवाई दिग्गज नेताओं की खुल गई थी पोल, जिसका आज तक खामियाजा भुगत रही है झारखंड कांग्रेस! - Jharkhand Assembly Election

झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, दायित्व नहीं निभाने वाले नेताओं की होगी छुट्टी - Jharkhand Congress Minority Cell

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.