ETV Bharat / state

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठकः प्रभारी ने दिये कई निर्देश, जनता तक न्याय पत्र पहुंचाने का प्रयास - Lok Sabha election 2024

Congress leaders meeting in Ranchi. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रांची में झारखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. जिसमें ये निर्णय लिया गया कि झारखंड की स्थानीय बोली और भाषा में कांग्रेस की पांच न्याय और पच्चीस गारंटी न्याय पत्र तैयार की जाएगी.

Jharkhand Congress leaders meeting in Ranchi regarding Lok Sabha election 2024
झारखंड की स्थानीय बोली और भाषा में तैयार होगी कांग्रेस की पांच न्याय और पच्चीस गारंटी न्याय पत्र
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 8:23 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक, जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को फतह करने की तैयारियों में जुटी झारखंड कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसको लेकर रविवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मीडिया विभाग के पदाधिकारियों, इलेक्शन वार रूम पदाधिकारियों, सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकरियों और अग्रणी संगठन मोर्चा पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.

इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने राज्य इकाई को यह निर्देश दिया कि वह कांग्रेस के घोषणा पत्र जिसे न्याय पत्र का नाम दिया गया, उसमें उल्लेखित 05 न्याय और 25 गारंटी को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए उसे झारखंड की स्थानीय भाषा और बोली में अनुवाद करें और जन-जन तक पहुंचाएं. इसके लिए तत्काल तैयारी शुरू कर देने का निर्देश प्रदेश प्रभारी ने दिया.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम मीर अहमद ने यह भी निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश स्तर पर नियुक्त प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रभारी के रूप में अलग-अलग जिला और लोकसभा स्तर पर किया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से जिला और लोकसभा स्तर के प्रवक्ताओं से समन्वय स्थापित करने में आसानी होगी.

इस लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण चुनाव बताते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि मीडिया विभाग के साथियों की भूमिका चुनाव के दौरान तो महत्वपूर्ण है ही लेकिन चुनाव के पहले की तैयारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग से जुड़े नेताओं से प्रदेश प्रभारी ने आह्वान किया कि वह अपने घोषणा पत्र को जन-जन तक बेहद सरल और उनकी भाषा में पहुंचाने की योजना पर काम करें.

गुलाम अहमद मीर ने मीडिया को जनता से सीधा संवाद का सशक्त माध्यम बताया है. आज के दौर में अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम मीडिया ही है. इससे जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित होता है. आरोप के लहजे में गुलाम अहमद मीर ने कहा कि मोदी सरकार के खास लोगों ने पिछले एक दशक कई हथकंडे अपनाकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर कब्जा करने की कोशिश की है, पर कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रही है. यही कारण है कि मोदी सरकार की कोशिशों के बावजूद मीडिया हमारी बातें जनता के समक्ष रख रही है.

कांग्रेस के न्याय पत्र को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया का रोल अहम- राजेश ठाकुर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा के इस महापर्व में चुनावी जंग का मैदान तैयार है, जंग जीतने के लिए हर हथियार का इस्तेमाल किया जाता है. लोकतंत्र में जनता की आवाज को हुकूमत तक पहुंचाने का सबसे सशक्त हथियार मीडिया ही है. ऐसे में हम अपनी बातों को, कांग्रेस के मेनिफेस्टो को पांच न्याय और 25 गारंटी को जितने बेहतर तरीके से मीडिया से जनता तक पहुंचाएंगे नतीजा उतना ही हमारे पक्ष में होगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि यह संविधान बचाने का चुनाव है. कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है और इस लड़ाई में हम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का सहयोग बेहतरीन ढंग से कैसे ले सकते हैं. इसपर सभी साथियों को गंभीरता से विचार करना होगा. मोदी सरकार की कारगुजारियों से न सिर्फ जनता बल्कि लोकतंत्र का हर स्तंभ परेशान है और नाराज है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि संभवतः यही वजह है कि भाजपा आने वाले चुनाव के परिणामों को लेकर डरी हुई है, सशंकित है. राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारी मजबूत तैयारी है, हम चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. एक अन्य सवाल के जवाब में राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने पहले से ही सामाजिक तानेबाने का ख्याल रखा हुआ है और नामांकन की तिथि आने के बाद हमारे प्रत्याशी नामांकन करेंगे. उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के नेता हमारे सिद्धांतों को मानकर पार्टी में आएंगे उन्हें इस बार नहीं तो विधानसभा में एडजस्ट किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस ने की चुनाव तैयारी बैठक, गुलाम अहमद मीर ने लोकल मुद्दों की पहचान कर जनता के पास जाने का दिया सुझाव - Congress meeting

इसे भी पढ़ें- जेपी पटेल ने हजारीबाग सीट से जीत का किया दावा, कहा- जनता बीजेपी को नहीं बल्कि जेपी को चुनेगी, यशवंत सिन्हा को बताया अपना अभिभावक - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- कल्पना सोरेन ने ली उलगुलान की जिम्मेदारी, इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ बना रहीं रणनाीति, 21 को रांची में होगी रैली - JMM Ulgulan rally

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक, जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को फतह करने की तैयारियों में जुटी झारखंड कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसको लेकर रविवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मीडिया विभाग के पदाधिकारियों, इलेक्शन वार रूम पदाधिकारियों, सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकरियों और अग्रणी संगठन मोर्चा पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.

इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने राज्य इकाई को यह निर्देश दिया कि वह कांग्रेस के घोषणा पत्र जिसे न्याय पत्र का नाम दिया गया, उसमें उल्लेखित 05 न्याय और 25 गारंटी को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए उसे झारखंड की स्थानीय भाषा और बोली में अनुवाद करें और जन-जन तक पहुंचाएं. इसके लिए तत्काल तैयारी शुरू कर देने का निर्देश प्रदेश प्रभारी ने दिया.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम मीर अहमद ने यह भी निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश स्तर पर नियुक्त प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रभारी के रूप में अलग-अलग जिला और लोकसभा स्तर पर किया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से जिला और लोकसभा स्तर के प्रवक्ताओं से समन्वय स्थापित करने में आसानी होगी.

इस लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण चुनाव बताते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि मीडिया विभाग के साथियों की भूमिका चुनाव के दौरान तो महत्वपूर्ण है ही लेकिन चुनाव के पहले की तैयारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग से जुड़े नेताओं से प्रदेश प्रभारी ने आह्वान किया कि वह अपने घोषणा पत्र को जन-जन तक बेहद सरल और उनकी भाषा में पहुंचाने की योजना पर काम करें.

गुलाम अहमद मीर ने मीडिया को जनता से सीधा संवाद का सशक्त माध्यम बताया है. आज के दौर में अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम मीडिया ही है. इससे जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित होता है. आरोप के लहजे में गुलाम अहमद मीर ने कहा कि मोदी सरकार के खास लोगों ने पिछले एक दशक कई हथकंडे अपनाकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर कब्जा करने की कोशिश की है, पर कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रही है. यही कारण है कि मोदी सरकार की कोशिशों के बावजूद मीडिया हमारी बातें जनता के समक्ष रख रही है.

कांग्रेस के न्याय पत्र को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया का रोल अहम- राजेश ठाकुर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा के इस महापर्व में चुनावी जंग का मैदान तैयार है, जंग जीतने के लिए हर हथियार का इस्तेमाल किया जाता है. लोकतंत्र में जनता की आवाज को हुकूमत तक पहुंचाने का सबसे सशक्त हथियार मीडिया ही है. ऐसे में हम अपनी बातों को, कांग्रेस के मेनिफेस्टो को पांच न्याय और 25 गारंटी को जितने बेहतर तरीके से मीडिया से जनता तक पहुंचाएंगे नतीजा उतना ही हमारे पक्ष में होगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि यह संविधान बचाने का चुनाव है. कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है और इस लड़ाई में हम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का सहयोग बेहतरीन ढंग से कैसे ले सकते हैं. इसपर सभी साथियों को गंभीरता से विचार करना होगा. मोदी सरकार की कारगुजारियों से न सिर्फ जनता बल्कि लोकतंत्र का हर स्तंभ परेशान है और नाराज है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि संभवतः यही वजह है कि भाजपा आने वाले चुनाव के परिणामों को लेकर डरी हुई है, सशंकित है. राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारी मजबूत तैयारी है, हम चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. एक अन्य सवाल के जवाब में राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने पहले से ही सामाजिक तानेबाने का ख्याल रखा हुआ है और नामांकन की तिथि आने के बाद हमारे प्रत्याशी नामांकन करेंगे. उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के नेता हमारे सिद्धांतों को मानकर पार्टी में आएंगे उन्हें इस बार नहीं तो विधानसभा में एडजस्ट किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस ने की चुनाव तैयारी बैठक, गुलाम अहमद मीर ने लोकल मुद्दों की पहचान कर जनता के पास जाने का दिया सुझाव - Congress meeting

इसे भी पढ़ें- जेपी पटेल ने हजारीबाग सीट से जीत का किया दावा, कहा- जनता बीजेपी को नहीं बल्कि जेपी को चुनेगी, यशवंत सिन्हा को बताया अपना अभिभावक - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- कल्पना सोरेन ने ली उलगुलान की जिम्मेदारी, इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ बना रहीं रणनाीति, 21 को रांची में होगी रैली - JMM Ulgulan rally

Last Updated : Apr 7, 2024, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.