ETV Bharat / state

रांची में झारखंड कांग्रेस चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की हुई पहली बैठक, पांच लोकसभा सीट पर कांग्रेस को मिली हार की तलाशी गई वजह - Congress Election Result Review - CONGRESS ELECTION RESULT REVIEW

Congress meeting in Ranchi.झारखंड कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसे लेकर चुनाव परिणाम समीक्षा समिति बनाई गई है. जिसकी पहली बैठक रांची में हुई.

Congress Election Result Review
झारखंड कांग्रेस चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की बैठक में मौजूद पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 16, 2024, 8:00 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने भले ही 2019 के मुकाबले अपनी सीटें दोगुनी कर ली हो, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के अंदर इस बात का मलाल है कि इस बार पार्टी और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी. ऐसे में सात लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को पांच लोकसभा सीटों पर हार क्यों हुई? सहयोगी दलों के नेताओं का कितना सहयोग मिला और कहां चूक हो गई? इन तमाम बिंदुओं की समीक्षा के लिए कांग्रेस ने अपने काफी अनुभवी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय "चुनाव परिणाम समीक्षा समिति" बनाई है. इस समिति की पहली बैठक रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई. इस बैठक में समिति के सदस्य प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार और सुल्तान अहमद उपस्थित रहे.

झारखंड कांग्रेस चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की बैठक के संबंध में जानकारी देते पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू. (वीडियो-ईटीवी भारत)

प्रदीप कुमार बालमुचू ने चुनाव परिणाम की समीक्षा कर खाका तैयार किया

आज की बैठक में प्रदीप कुमार बालमुचू सहित सभी सदस्यों ने जिन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की हार हुई, उन सीटों की समीक्षा की और पूरा खाका तैयार किया. बैठक के क्रम में प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा कि कांग्रेस ने 07 सीटों पर अपने उम्मीदवार गठबंधन के तहत उतारे थे. जिसमें से हमें सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली, बाकी पांच सीटों पर हम हार गए. सभी परिस्थितियां अनुकूल रहने के बावजूद हम हार क्यों गए इसके कारणों की पड़ताल बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि झारखंड महागठबंधन की सरकार के द्वारा जनहित में किए गए कार्य और मोदी सरकार की विफलता, केंद्र सरकार द्वारा किसानों, महिला ,युवा और अन्य वर्गों के खिलाफ लिए गए निर्णय से माहौल पूरी तरह इंडिया गठबंधन के पक्ष में था. बावजूद इसके हमारी हार क्यों हुई, यह बड़ा सवाल है. प्रदीप बलमुचू ने कहा कि अपनी चूक, कमियों को जानकर अगर समय रहते उसे दूर कर लेते हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को और मजबूत किया जा सकता है.

20 जून को गोड्डा से शुरू होगी समीक्षा

झारखंड कांग्रेस चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की रविवार को हुई बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि प्रथम चरण में समिति गोड्डा, धनबाद, हजारीबाग, चतरा, रांची लोकसभा का दौरा करेगी. इस क्रम में लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक जिला मुख्यालय में समिति के सदस्य लोकसभा प्रत्याशी, संबंधित लोकसभा क्षेत्र के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी, अग्रणी मोर्चा संगठन एवं विभाग, वरिष्ठ कांग्रेसियों से जानकारी लेंगे कि चुनाव के दौरान किस प्रकार की चूक हुई है. लोकसभा चुनाव के दौरान जवाबदेह जिम्मेदार नेताओं ने किस हद तक अपने कार्यों का निर्वहन किया, सहयोगी दलों के साथ समन्वय की स्थिति कैसी रही सहित सभी पहलुओं की जांच होगी. इन तिथियों को यहां होगी समीक्षा बैठक

20 जून को गोड्डा, 21 जून को धनबाद, 22 जून को हजारीबाग, 23 जून को चतरा और 24 जून को रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम की समीक्षा होगी. इसके बाद दो जीती हुई लोकसभा सीट खूंटी और गोड्डा लोकसभा सीट पर भी समिति के सदस्य जाएंगे और वहां की जीत की जानकारी लेंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड कांग्रेस में अंतर्कलहः लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद नेतृत्व परिवर्तन की उठी मांग! - Jharkhand Congress Inner Politics

चुनावी हार का आकलन करने के लिए प्रदीप बालमुचू की अगुवाई में बनीं कांग्रेस की कमिटी, 15 दिनों के अंदर आलकमान को सौपेंगी रिपोर्ट - Congress will review the defeat

झारखंड कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की हुई समीक्षा, राज्य प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा- बॉटम से टॉप तक हर किसी की जवाबदेही तय होगी - Jharkhand Congress Meeting

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने भले ही 2019 के मुकाबले अपनी सीटें दोगुनी कर ली हो, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के अंदर इस बात का मलाल है कि इस बार पार्टी और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी. ऐसे में सात लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को पांच लोकसभा सीटों पर हार क्यों हुई? सहयोगी दलों के नेताओं का कितना सहयोग मिला और कहां चूक हो गई? इन तमाम बिंदुओं की समीक्षा के लिए कांग्रेस ने अपने काफी अनुभवी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय "चुनाव परिणाम समीक्षा समिति" बनाई है. इस समिति की पहली बैठक रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई. इस बैठक में समिति के सदस्य प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार और सुल्तान अहमद उपस्थित रहे.

झारखंड कांग्रेस चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की बैठक के संबंध में जानकारी देते पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू. (वीडियो-ईटीवी भारत)

प्रदीप कुमार बालमुचू ने चुनाव परिणाम की समीक्षा कर खाका तैयार किया

आज की बैठक में प्रदीप कुमार बालमुचू सहित सभी सदस्यों ने जिन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की हार हुई, उन सीटों की समीक्षा की और पूरा खाका तैयार किया. बैठक के क्रम में प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा कि कांग्रेस ने 07 सीटों पर अपने उम्मीदवार गठबंधन के तहत उतारे थे. जिसमें से हमें सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली, बाकी पांच सीटों पर हम हार गए. सभी परिस्थितियां अनुकूल रहने के बावजूद हम हार क्यों गए इसके कारणों की पड़ताल बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि झारखंड महागठबंधन की सरकार के द्वारा जनहित में किए गए कार्य और मोदी सरकार की विफलता, केंद्र सरकार द्वारा किसानों, महिला ,युवा और अन्य वर्गों के खिलाफ लिए गए निर्णय से माहौल पूरी तरह इंडिया गठबंधन के पक्ष में था. बावजूद इसके हमारी हार क्यों हुई, यह बड़ा सवाल है. प्रदीप बलमुचू ने कहा कि अपनी चूक, कमियों को जानकर अगर समय रहते उसे दूर कर लेते हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को और मजबूत किया जा सकता है.

20 जून को गोड्डा से शुरू होगी समीक्षा

झारखंड कांग्रेस चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की रविवार को हुई बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि प्रथम चरण में समिति गोड्डा, धनबाद, हजारीबाग, चतरा, रांची लोकसभा का दौरा करेगी. इस क्रम में लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक जिला मुख्यालय में समिति के सदस्य लोकसभा प्रत्याशी, संबंधित लोकसभा क्षेत्र के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी, अग्रणी मोर्चा संगठन एवं विभाग, वरिष्ठ कांग्रेसियों से जानकारी लेंगे कि चुनाव के दौरान किस प्रकार की चूक हुई है. लोकसभा चुनाव के दौरान जवाबदेह जिम्मेदार नेताओं ने किस हद तक अपने कार्यों का निर्वहन किया, सहयोगी दलों के साथ समन्वय की स्थिति कैसी रही सहित सभी पहलुओं की जांच होगी. इन तिथियों को यहां होगी समीक्षा बैठक

20 जून को गोड्डा, 21 जून को धनबाद, 22 जून को हजारीबाग, 23 जून को चतरा और 24 जून को रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम की समीक्षा होगी. इसके बाद दो जीती हुई लोकसभा सीट खूंटी और गोड्डा लोकसभा सीट पर भी समिति के सदस्य जाएंगे और वहां की जीत की जानकारी लेंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड कांग्रेस में अंतर्कलहः लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद नेतृत्व परिवर्तन की उठी मांग! - Jharkhand Congress Inner Politics

चुनावी हार का आकलन करने के लिए प्रदीप बालमुचू की अगुवाई में बनीं कांग्रेस की कमिटी, 15 दिनों के अंदर आलकमान को सौपेंगी रिपोर्ट - Congress will review the defeat

झारखंड कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की हुई समीक्षा, राज्य प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा- बॉटम से टॉप तक हर किसी की जवाबदेही तय होगी - Jharkhand Congress Meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.