रांची: दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ लैंड स्कैम मामले में ईडी की कार्रवाई के बीच एक नया डेवलपमेंट सामने आया है. सीएमओ की ओर से ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को ईमेल भेज कर सूचित किया गया है कि मुख्यमंत्री 31 जनवरी को पूछताछ के लिए तैयार हैं. उन्होंने 31 जनवरी का समय दिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल, ईडी ने अपने 10वें समन में स्पष्ट किया था कि मुख्यमंत्री अगर 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय नहीं देते हैं तो टीम उनके आवास पर खुद पहुंच जाएगी.
निशिकांत दुबे ने ली चुटकी: अभी तक की जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम दिल्ली के शांतिनिकेतन स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची थी लेकिन मुख्यमंत्री वहां नहीं मिले. इस बीच सीएमओ की तरफ से पूछताछ के लिए तारीख तय कर दी गई है. दूसरी तरफ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर चुटकी लेते हुए कहा है कि उन्होंने पहले ही कहा था कि झारखंड के महाधिवक्ता वीर शिबू सोरेन के पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भगोड़ा घोषित कर देंगे. उन्होंने आगे लिखा है कि राज्यपाल को सीएम के सुरक्षा अधिकारियों को बर्खास्त करना चाहिए. इस घटनाक्रम से झारखंड की नाक कट गयी है.
विधायकों को बुलाया गया सीएम आवास: आपको बता दें कि दिल्ली में सीएम आवास पर ईडी की टीम के पहुंचते ही झारखंड के ब्यूरोक्रेसी में खलबली मच गई थी. मुख्य सचिव ने अपने आवास पर आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. इधर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सभी विधायकों को सीएम आवास बुलाया गया है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री चंपई सोरेन के सीएम आवास पहुंचने के बाद सीएमओ की ओर से 31 जनवरी को पूछताछ के लिए ईमेल जारी हुआ है.
यह भी पढ़ें: ED Raid: दिल्ली में सीएम हेमंत के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, अलर्ट पर झारखंड पुलिस
यह भी पढ़ें: ED Raid: ईडी कर रही दिल्ली में सीएम हेमंत की खोज, इधर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर, हर जिले को किया गया अलर्ट
यह भी पढ़ें: ED Raid: जेएमएम को मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की आशंका, ईडी की कार्रवाई को लोकतंत्र के लिए बताया खतरा