रांची : गूगल सर्च इंजन में आईसीआईसीआई बैंक का फर्जी नंबर डालकर ठगी करने के आरोपित प्रदीप कुमार उर्फ सन्नी को सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रदीप को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही रांची पुलिस ने नशीली दवाएं बेच रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
सीआइडी की कार्रवाई : प्रदीप बिहार के भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव का रहने वाला है. सीआईडी ने जांच में पाया है कि प्रदीप गूगल में फर्जी नंबर डालकर खुद को आईसीआईसीआई बैंक का अधिकारी बताता था. चेक क्लीयरेंस के नाम पर स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन रस्ट डेस्ट डाउनलोड और मोबाइल में सेव कराकर 12 लाख 56 हजार 959 रुपये का अवैध ट्रांसफर कराया था. जांच के दौरान प्रदीप की संलिप्तता सामने आयी. पुलिस ने उसके पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल, सिम, गूगल पे स्कैनर समेत अन्य सामान जब्त कर ली है.
नशीली दवाएं बेचते दो गिरफ्तार: रांची पुलिस ने अवैध रूप से नशीली दवाएं बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मो. नईम खान और दवा दुकान संचालक रवीश कुमार शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से 78 पीस नाइट्रोजेपाम, छह बोतल कोरेक्स के अलावा नकदी और मोबाइल बरामद किया गया है. मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि नाइट्रोजेपम एक नशे की गोली है, जिसे डॉक्टर विशेष परिस्थिति में लिखते हैं. संचालक इस दवा को खुलेआम ऊंची कीमत पर बेच रहा था.
सिटी एसपी ने बताया कि मंगलवार को बरियातू इलाके में नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना मिली थी. इसी आधार पर बरियातू थानेदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बूटी मोड़ स्थित तरूण मेडिको दुकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने नाइट्रोजेपेन टेबलेट, कफ सिरप समेत अन्य नशीली दवाएं बरामद कीं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के नाम पर फर्जी एनजीओ ट्रस्ट बनाकर लोगों से हो रही ठगी की कोशिश, लोगों से सतर्क रहने की अपील
यह भी पढ़ें: लोगों से ठगी करते 10 साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, कई फर्जी सिम भी बरामद
यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम ब्रांच का खुलासा, झारखंड में 8 हजार बैंक खातों के जरिए की जा रही ठगी, 2000 किए गए फ्रिज