ETV Bharat / state

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग से की लिखित शिकायत, जानें कारण - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP submitted memorandum to Chief Election Commissioner. झारखंड भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पार्टी ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है.

Jharkhand BJP submitted memorandum to Chief Election Commissioner of India through CEO K Ravi Kumar
झारखंड भाजपा प्रतिनिधिमंडल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 10:27 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने रांची एसपी चंदन कुमार सिंहा और इंस्पेक्टर शाहदेव प्रसाद को तत्काल प्रभाव से लोकसभा चुनाव तक हटाने की मांग की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें भाजपा ने झारखंड के दो आईपीएस अधिकारी और एक इंस्पेक्टर साहदेव प्रसाद पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तत्काल हटाने का आग्रह किया है.

सोमवार को भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. भाजपा शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे के क्रम में विगत 3 मई को रांची में रोड शो के दौरान भाजपा कार्यालय के समक्ष एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा द्वारा मीडियाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने पर नाराजगी जतायी गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि झारखंड के कुछ अधिकारी सरकारी नौकरी की जगह सत्ताधारी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं.

झारखंड के कुछ अधिकारी झामुमो कार्यकर्ता के रुप में कर रहे हैं काम- सुधीर श्रीवास्तव

चुनाव आयोग से की गई लिखित शिकायत में भारतीय जनता पार्टी ने रांची में प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान हरमू चौक पर एक आईपीएस रैंक के ऑफिसर और इंस्पेक्टर शाहदेव प्रसाद के द्वारा प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लाए गए फूल को फेंके जाने पर नाराजगी जताई है. भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने ऐसे अधिकारियों के आचरण पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि झारखंड के कुछ अधिकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए देखे जा रहे हैं.

भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि इन अधिकारियों को अपना काम करना चाहिए ना कि इस तरह का आचरण करना चाहिए. भाजपा नेताओं ने तीनों ऑफिसर पर लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका जताते हुए कहा है कि चुनाव कार्य से ऐसे अधिकारी को तत्काल हटाया जाए. भाजपा शिष्टमंडल के द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संदर्भ में घटना का वीडियो, पेन ड्राइव के माध्यम से भी सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने चुनाव आयोग से बोकारो एसपी को हटाने की मांग की, जानिए क्या है वजह - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने जेएमएम के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, खेलगांव में अवैध पार्किंग के जरिए हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल का आरोप - BJP complained to EC

इसे भी पढ़ें- विवादों में आए पुलिस वालों पर कार्रवाई की तैयारी में विभाग, रांची एसएसपी ने कड़े शब्दों में आचरण को लेकर दी चेतावनी

रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने रांची एसपी चंदन कुमार सिंहा और इंस्पेक्टर शाहदेव प्रसाद को तत्काल प्रभाव से लोकसभा चुनाव तक हटाने की मांग की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें भाजपा ने झारखंड के दो आईपीएस अधिकारी और एक इंस्पेक्टर साहदेव प्रसाद पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तत्काल हटाने का आग्रह किया है.

सोमवार को भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. भाजपा शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे के क्रम में विगत 3 मई को रांची में रोड शो के दौरान भाजपा कार्यालय के समक्ष एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा द्वारा मीडियाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने पर नाराजगी जतायी गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि झारखंड के कुछ अधिकारी सरकारी नौकरी की जगह सत्ताधारी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं.

झारखंड के कुछ अधिकारी झामुमो कार्यकर्ता के रुप में कर रहे हैं काम- सुधीर श्रीवास्तव

चुनाव आयोग से की गई लिखित शिकायत में भारतीय जनता पार्टी ने रांची में प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान हरमू चौक पर एक आईपीएस रैंक के ऑफिसर और इंस्पेक्टर शाहदेव प्रसाद के द्वारा प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लाए गए फूल को फेंके जाने पर नाराजगी जताई है. भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने ऐसे अधिकारियों के आचरण पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि झारखंड के कुछ अधिकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए देखे जा रहे हैं.

भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि इन अधिकारियों को अपना काम करना चाहिए ना कि इस तरह का आचरण करना चाहिए. भाजपा नेताओं ने तीनों ऑफिसर पर लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका जताते हुए कहा है कि चुनाव कार्य से ऐसे अधिकारी को तत्काल हटाया जाए. भाजपा शिष्टमंडल के द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संदर्भ में घटना का वीडियो, पेन ड्राइव के माध्यम से भी सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने चुनाव आयोग से बोकारो एसपी को हटाने की मांग की, जानिए क्या है वजह - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने जेएमएम के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, खेलगांव में अवैध पार्किंग के जरिए हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल का आरोप - BJP complained to EC

इसे भी पढ़ें- विवादों में आए पुलिस वालों पर कार्रवाई की तैयारी में विभाग, रांची एसएसपी ने कड़े शब्दों में आचरण को लेकर दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.