रांची: संविधान गौरव अभियान के बहाने भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधने में जुटी है. अभियान के समापन के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि जिस कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को जिंदा में अपमानित किया, जिस नेहरू जी ने बाबा साहेब को चुनाव में हराने की कोशिश की, जिस कांग्रेस ने बाबा साहेब के निधन के बाद भी उन्हें अपमानित करने का काम किया. आज उस कांग्रेस के नेता राहुल गांधी संविधान हाथ में लेकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बाबा साहेब देश के 140 करोड़ जनता के हैं.
प्रवक्ता गुरु पासवान ने कहा कि राहुल गांधी संविधान के ठेकेदार बनना चाहते हैं और जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे हुए हैं. संविधान हाथ में लेकर जाति पूछने वाले राहुल गांधी को बताना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साथ कैसा व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लगा कर संविधान का गलत उपयोग किया. इनकी मानसिकता नव सामंतवादी है, जो दलितों, पिछड़ों को कभी आगे नहीं आने देना चाहते और उन्हें अधिकार नहीं देना चाहते. मगर जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और भाजपा है, तब तक बाबा साहेब को अपमानित नहीं होने दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आरक्षण में कोई बदलाव नहीं हो पायेगा. साथ ही कहा कि 14 अप्रैल बाबा साहेब की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश भाजपा ने घोषित किया. धारा 370 की वजह से जम्मू कश्मीर के एससी एसटी को अधिकार नहीं दिया जा रहा था. जिसे भाजपा ने देने का काम किया. उन्होंने कहा कि पहली बार देश के सर्वोच्च स्थान पर आदिवासी महिला हैं. कानून मंत्री के रूप में एक दलित मंत्री हैं.
गैर भाजपा सरकार परिवारवाद पर चल रही हैः अमर बाउरी
बीजेपी कार्यालय में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में 2019 से यह सरकार चल रही है. अभी तक अनुसूचित जाति आयोग के पद पर नियुक्ति नहीं हुई है. लोकायुक्त से लेकर सूचना आयोग तक में नियुक्ति नहीं हो पाई है. किसी भी आयोग का गठन पिछले 6 वर्षों से नहीं हुआ है. गैर भाजपा शासित राज्यों में कहीं ना कहीं परिवारवाद हावी है. जिस वजह से संवैधानिक संस्थाओं का हाल सबसे खराब है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि ना यह संवैधानिक संस्थाएं रहेंगी और ना ही सरकार पर कानूनी शिकंजा कसा जा सकेगा.
उन्होंने राज्य में पार्टी द्वारा चलाए गए संविधान गौरव अभियान को सफल बताते हुए दावा किया कि जिस तरह से कांग्रेस के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है, उसका जवाब देने में पार्टी इस कार्यक्रम के जरिए सफल हुई है. इस कार्यक्रम में सभी बड़े नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक ने घर-घर अभियान चला कर बाबा साहेब के संदेशों को और उनके योगदानों को बताने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- संविधान लेकर घूमने वाले जनता में फैला रहे हैं भ्रमः अर्जुन मुंडा
राहुल गांधी बाउंसर की तरह आ रहे थे! जानिए केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने ऐसा क्यों कहा