गढ़वाः जिले में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, मतदाता सुबह से ही कतारों में लगकर मतदान कर रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है, क्योंकि सुरक्षा के लिए अधिकांश जगहों पर अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं.
गढ़वा जिले में दो विधानसभा सीटें
गढ़वा जिले में दो विधानसभा सीटें हैं, गढ़वा और भवनाथपुर, अगर गढ़वा सीट की बात करें तो एक तरफ झामुमो प्रत्याशी और मंत्री मिथिलेश ठाकुर हैं जो झारखंड सरकार के कद्दावर नेता माने जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी हैं जो दो बार विधायक रह चुके हैं. वहीं तीसरे मोर्चे पर सपा प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह हैं जो पूर्व मंत्री और विधायक रह चुके हैं. इस तरह गढ़वा विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है जहां त्रिकोणीय मुकाबला है.
वहीं अगर भवनाथपुर सीट की बात करें तो वहां से झामुमो प्रत्याशी अन्नत प्रताप देव हैं जो एक बार पूर्व विधायक रह चुके हैं, जो भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इसलिए देखा जाए तो दोनों सीटें महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.
कितने हैं वोटर
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 4,15,107 हैं, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 2,01,489 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,13618 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 9017 है. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 4,35,798 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,26,547 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2,09251 है और यहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 8,464 है.
ये भी पढ़ें:
विधानसभा चुनाव से पहले हादसा, सीआरपीएफ जवान के सिर में लगी गोली
भाजपा नेता सह कारोबारी पर हमला, पूर्व विधायक के समर्थकों पर आरोप!