ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: गांडेय से 'कल्पना' फिर भरेगी उड़ान, या खिलेगा कमल - Jharkhand Assembly Elections 2024

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS GANDEY SEAT. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन लगातार प्रचार कर रही हैं. उपचुनाव में यहां से झामुमो ने भारी जीत हासिल की थी. एक बार फिर कल्पना यहां से झामुमो की उम्मीदवार हो सकती है. इस सीट के इतिहास की बात करें तो गांडेय विधानसभा सीट पर पहली बार 1977 में विधानसभा चुनाव हुआ था. 1977 से 2024 तक इस सीट पर 11 बार चुनाव हो चुका है. इन 11 विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक 6 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा, दो बार भाजपा, दो बार कांग्रेस तो एक बार जनता पार्टी के प्रत्याशी विजयी हुए हैं.

GANDEY SEAT JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2024, 1:40 PM IST

गिरिडीह: गांडेय विधानसभा सीट. झारखंड की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस बार इस सीट पर लोगों की विशेष नजर रहेगी. इसके पीछे की वजह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन है. चूंकि वर्तमान में यहां की विधायक कल्पना है और संभवतः आगामी चुनाव में कल्पना ही झामुमो की प्रत्याशी रहेंगी.

झामुमो का रहा है गढ़ गांडेय

गांडेय विधानसभा सीट झामुमो का गढ़ रहा है. इस सीट पर 6 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा रहा है. 6 में से 4 बार तो सालखन सोरेन ही यहां के विधायक रहे. सालखन सोरेन का निधन होने के बाद पार्टी ने कांग्रेस से आए सरफराज अहमद को उम्मीदवार बनाया और 2019 के चुनाव में सरफराज विजयी रहे. 2023 के अंत में सरफराज ने इस्तीफा दिया तो 2024 में यहां उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में कल्पना सोरेन झामुमो की प्रत्याशी बनी और जीती भी. यहां यह भी बता दें कि भले ही चार बार सालखन सोरेन ने यहां से चुनाव जीता हो लेकिन 1977 से लेकर 2014 तक वे चार बार दूसरे तो एक दफा तीसरे नंबर पर रहे.

गांडेय विधानसभा सीट का इतिहास

2024 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
कल्पना मुर्मू सोरेनजेएमएम109827
दिलीप वर्माबीजेपी82678
अर्जुन बैठानिर्दलीय6960
2019 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
सरफराज अहमदजेएमएम65023
जेपी वर्माबीजेपी56168
अर्जुन बैठाआजसू15361
2014 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
जेपी वर्माबीजेपी48838
सालखन सोरेनजेएमएम38559
सरफराज अहमदकांग्रेस35727
2009 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
सरफराज अहमदकांग्रेस39625
सालखन सोरेनजेएमएम31170
पूनम प्रकाशबीजेपी21865
2005 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
सालखन सोरेनजेएमएम 36849
सरफराज अहमदराजद35337
लक्ष्मण स्वर्णकारबीजेपी32545
2000 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
सालखन सोरेनजेएमएम 35375
लक्ष्मण स्वर्णकारबीजेपी26457
सरफराज अहमदकांग्रेस19693



भाजपा ने तय नहीं किया है उम्मीदवार
इस सीट पर भाजपा भी हमेशा से मजबूत रही है. भाजपा ने दो बार क्रमशः 1995 और 2014 में सीट पर फतह पायी है. 1977 में इस सीट से जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे थे. जबकि 8 बार भाजपा कभी रनर तो कभी तीसरे स्थान पर रही. इस बार कल्पना की संभावित उम्मीदवारी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही उम्मीदवार देने के फिराक में है. अभी भाजपा उम्मीदवार की दौड़ में तीन नाम दिलीप वर्मा, मुनिया देवी और पूर्व विधायक जेपी वर्मा के नामों की चर्चा जोर से चल रही है. इसके अलावा भी कई नेता खुद को टिकट की दौड़ में शामिल मान रहे हैं.

Jharkhand Assembly Elections 2024
कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

कांग्रेस को सरफराज ने ही जीत दिलायी

गांडेय विधानसभा सीट पर दो बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. दोनों बार सरफराज अहमद ही विधायक बने. पहली बार 1980 में तो दूसरी बार 2009 में कांग्रेस के विधायक सरफराज रहे. सरफराज अहमद के अलावा कांग्रेस ने यहां से जिस किसी को उम्मीदवार बनाया वे कुछ खास नहीं कर सके.



316214 मतदाता करते हैं फैसला

पिछले उप चुनाव ( 2024 ) के आंकड़ों पर चर्चा करें तो यहां कुल मतदाता की संख्या 316214 है. इनमें से पुरुष मतदाता 164176, महिला मतदाता 152037, थर्ड जेंडर 01. इनमें 5582 मतदाता दिव्यांग हैं. यहां के समीकरण की बात करें तो इस सीट पर आदिवासी और मुस्लिम अच्छी संख्या में है. इसके अलावा हिन्दू वोटर की गोलबंदी भी महत्वपूर्ण है.

पहले विधायक रहे लक्ष्मण
इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ तो जनता पार्टी की टिकट पर खड़े लक्ष्मण स्वर्णकार विजयी रहे. लक्ष्मण इस सीट पर दूसरी दफा भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर 1995 में जीते. यहां से भाजपा ने लक्ष्मण को छह बार उम्मीदवार बनाया. एक बार भाजपा को लक्ष्मण से सफलता दिलवायी जबकि पांच बार वे कभी रनर तो कभी तीन नंबर पर रहे. ईटीवी भारत ने क्षेत्र के पहले विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार से बात की. इन्होंने बताया कि गांडेय में भाजपा पहले भी मजबूत थी और आज भी है. जरूरत है मजबूत और बेहतरीन उम्मीदवार की. ऐसे उम्मीदवार की जो कल्पना को कड़ी टक्कर दे सके. लक्ष्मण का कहना है उन्होंने 10 हजार में ही चुनाव जीत लिया था अब तो करोड़ो खर्च होते हैं.

ये भी पढ़ें:

गांडेय में भाजपा का कौन होगा उम्मीदवार, मामा-भांजा या रिश्तेदार - Jharkhand Assembly Elections 2024

कार्यकर्त्ताओं को देख कल्पना सोरेन के आंखों से निकले आंसू, फिर भींची मुट्ठी और भाजपा पर बोला हमला, कहा- अब इन्हें खदेड़ने का आ गया है वक्त - Kalpana Soren

गिरिडीह: गांडेय विधानसभा सीट. झारखंड की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस बार इस सीट पर लोगों की विशेष नजर रहेगी. इसके पीछे की वजह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन है. चूंकि वर्तमान में यहां की विधायक कल्पना है और संभवतः आगामी चुनाव में कल्पना ही झामुमो की प्रत्याशी रहेंगी.

झामुमो का रहा है गढ़ गांडेय

गांडेय विधानसभा सीट झामुमो का गढ़ रहा है. इस सीट पर 6 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा रहा है. 6 में से 4 बार तो सालखन सोरेन ही यहां के विधायक रहे. सालखन सोरेन का निधन होने के बाद पार्टी ने कांग्रेस से आए सरफराज अहमद को उम्मीदवार बनाया और 2019 के चुनाव में सरफराज विजयी रहे. 2023 के अंत में सरफराज ने इस्तीफा दिया तो 2024 में यहां उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में कल्पना सोरेन झामुमो की प्रत्याशी बनी और जीती भी. यहां यह भी बता दें कि भले ही चार बार सालखन सोरेन ने यहां से चुनाव जीता हो लेकिन 1977 से लेकर 2014 तक वे चार बार दूसरे तो एक दफा तीसरे नंबर पर रहे.

गांडेय विधानसभा सीट का इतिहास

2024 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
कल्पना मुर्मू सोरेनजेएमएम109827
दिलीप वर्माबीजेपी82678
अर्जुन बैठानिर्दलीय6960
2019 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
सरफराज अहमदजेएमएम65023
जेपी वर्माबीजेपी56168
अर्जुन बैठाआजसू15361
2014 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
जेपी वर्माबीजेपी48838
सालखन सोरेनजेएमएम38559
सरफराज अहमदकांग्रेस35727
2009 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
सरफराज अहमदकांग्रेस39625
सालखन सोरेनजेएमएम31170
पूनम प्रकाशबीजेपी21865
2005 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
सालखन सोरेनजेएमएम 36849
सरफराज अहमदराजद35337
लक्ष्मण स्वर्णकारबीजेपी32545
2000 में गांडेय विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
सालखन सोरेनजेएमएम 35375
लक्ष्मण स्वर्णकारबीजेपी26457
सरफराज अहमदकांग्रेस19693



भाजपा ने तय नहीं किया है उम्मीदवार
इस सीट पर भाजपा भी हमेशा से मजबूत रही है. भाजपा ने दो बार क्रमशः 1995 और 2014 में सीट पर फतह पायी है. 1977 में इस सीट से जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे थे. जबकि 8 बार भाजपा कभी रनर तो कभी तीसरे स्थान पर रही. इस बार कल्पना की संभावित उम्मीदवारी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही उम्मीदवार देने के फिराक में है. अभी भाजपा उम्मीदवार की दौड़ में तीन नाम दिलीप वर्मा, मुनिया देवी और पूर्व विधायक जेपी वर्मा के नामों की चर्चा जोर से चल रही है. इसके अलावा भी कई नेता खुद को टिकट की दौड़ में शामिल मान रहे हैं.

Jharkhand Assembly Elections 2024
कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

कांग्रेस को सरफराज ने ही जीत दिलायी

गांडेय विधानसभा सीट पर दो बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. दोनों बार सरफराज अहमद ही विधायक बने. पहली बार 1980 में तो दूसरी बार 2009 में कांग्रेस के विधायक सरफराज रहे. सरफराज अहमद के अलावा कांग्रेस ने यहां से जिस किसी को उम्मीदवार बनाया वे कुछ खास नहीं कर सके.



316214 मतदाता करते हैं फैसला

पिछले उप चुनाव ( 2024 ) के आंकड़ों पर चर्चा करें तो यहां कुल मतदाता की संख्या 316214 है. इनमें से पुरुष मतदाता 164176, महिला मतदाता 152037, थर्ड जेंडर 01. इनमें 5582 मतदाता दिव्यांग हैं. यहां के समीकरण की बात करें तो इस सीट पर आदिवासी और मुस्लिम अच्छी संख्या में है. इसके अलावा हिन्दू वोटर की गोलबंदी भी महत्वपूर्ण है.

पहले विधायक रहे लक्ष्मण
इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ तो जनता पार्टी की टिकट पर खड़े लक्ष्मण स्वर्णकार विजयी रहे. लक्ष्मण इस सीट पर दूसरी दफा भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर 1995 में जीते. यहां से भाजपा ने लक्ष्मण को छह बार उम्मीदवार बनाया. एक बार भाजपा को लक्ष्मण से सफलता दिलवायी जबकि पांच बार वे कभी रनर तो कभी तीन नंबर पर रहे. ईटीवी भारत ने क्षेत्र के पहले विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार से बात की. इन्होंने बताया कि गांडेय में भाजपा पहले भी मजबूत थी और आज भी है. जरूरत है मजबूत और बेहतरीन उम्मीदवार की. ऐसे उम्मीदवार की जो कल्पना को कड़ी टक्कर दे सके. लक्ष्मण का कहना है उन्होंने 10 हजार में ही चुनाव जीत लिया था अब तो करोड़ो खर्च होते हैं.

ये भी पढ़ें:

गांडेय में भाजपा का कौन होगा उम्मीदवार, मामा-भांजा या रिश्तेदार - Jharkhand Assembly Elections 2024

कार्यकर्त्ताओं को देख कल्पना सोरेन के आंखों से निकले आंसू, फिर भींची मुट्ठी और भाजपा पर बोला हमला, कहा- अब इन्हें खदेड़ने का आ गया है वक्त - Kalpana Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.