पलामू: जिले का चियांकी एयरपोर्ट का मैदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी लकी रहा है. 2014 के बाद से लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, प्रधानमंत्री अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत चियांकी एयरपोर्ट के मैदान से ही करते रहे हैं. इस बार प्रधानमंत्री पलामू प्रमंडल के गढ़वा से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं.
गढ़वा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की यह पहली जनसभा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर से झारखंड में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. 2014 में नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. उस दौरान नरेंद्र मोदी ने पहली बार पलामू में जनसभा को संबोधित किया था. 2014 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू में पांच जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. चियांकी एयरपोर्ट के मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद भाजपा ने दोनों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली.
पलामू में पांच विधानसभा सीटें हैं जबकि गढ़वा में दो विधानसभा सीटें हैं. पलामू में पांकी, डाल्टनगंज, हुसैनाबाद, छतरपुर और बिश्रामपुर विधानसभा सीटें हैं. गढ़वा में गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीटें हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार गढ़वा में जनसभा को संबोधित करेंगे. झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा से चुनाव लड़ते हैं. भारतीय जनता पार्टी के पलामू जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि गढ़वा में पहले कोई जनसभा नहीं हुई थी, लोग लगातार जनसभा की मांग कर रहे थे. प्रधानमंत्री के लिए सभी मैदान लकी रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
एक प्रत्याशी ऐसा भी, जो व्हीलचेयर से कर रहे चुनाव प्रचार!
पांकी से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सिन्हा कैसे करेंगे क्षेत्र को विकसित? जानिए क्या है उनकी रणनीति
भाजपा के तीन प्रखंड अध्यक्ष निलंबित, कइयों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी