ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने किया नामांकन, कहा- परिवर्तन के मूड में जनता - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने नामांकन किया है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे.

Congress Candidate Shweta Singh
नामांकन करतीं बोकारो विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 7:26 PM IST

बोकारो: दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को बोकारो विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने चास एसडीओ कार्यालय पहुंचकर नॉमिनेशन किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे.

बोकारो में परिवर्तन की लहरः श्वेता सिंह

नामांकन करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बोकारो की जनता इस बार पूरी तरह से तैयार है. समय जरूर कम मिला है, लेकिन एक साथ मिलकर हम लोग चुनाव लड़ेंगे. श्वेता सिंह ने दावा करते हुए कहा कि इस बार बोकारो में परिवर्तन की लहर है और परिवर्तन होकर रहेगी. वहीं उम्मीदवारी तय करने में हुई देरी पर कहा कि प्रत्याशियों की संख्या अधिक थी. इस कारण जातीय और अन्य समीकरण देखकर प्रत्याशी दिया गया है.

बोकारो विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकारः राजेश

वहीं मौके पर झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के कामकाज को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. पिछली बार बीजेपी ने जो नारा दिया था उसके मुताबिक इस बार 15 सीट आने की संभावना है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

कांग्रेस के सीनियर आब्जर्वर बोकारो पहुंचे

इधर, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य में तैनात किए गए सीनियर आब्जर्वर के रूप में सांसद तारिक अनवर बोकारो पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि राज्य में कांग्रेस और महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिले. इसे लेकर पार्टी काम कर रही है, क्योंकि राज्य में सरकार बनानी हमारी प्राथमिकता है.

बयान देते कांग्रेस के सीनियर आब्जर्वर सह सांसद तारिक अनवर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बोकारो में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा

उन्होंने कहा कि बोकारो में पिछले चुनाव में जो कमियां और खामियां रह गई थी.उसको दूर किया जाना भी जरूरी है. इसको लेकर आज नामांकन के दिन हम बोकारो पहुंचे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है उससे हम कह सकते हैं कि इस बार बोकारो विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत होगी.

बोकारो में दो प्रमुख पार्टियों में सीधी टक्कर

बताते चलें कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से दो बार विधायक रह चुके बिरंची नारायण इस बार भी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह की सीधी टक्कर बीजेपी के प्रत्याशी से होगी.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: योगेंद्र प्रसाद और बिरंची नारायण ने किया नामांकन, दोनों ओर से जीत के दावे

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, एक साथ जानिए कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों के नाम !

Jharkhand Election 2024: बोकारो में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर कहां फंसा है पेंच, इस रिपोर्ट में जानिए

बोकारो: दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को बोकारो विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने चास एसडीओ कार्यालय पहुंचकर नॉमिनेशन किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे.

बोकारो में परिवर्तन की लहरः श्वेता सिंह

नामांकन करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बोकारो की जनता इस बार पूरी तरह से तैयार है. समय जरूर कम मिला है, लेकिन एक साथ मिलकर हम लोग चुनाव लड़ेंगे. श्वेता सिंह ने दावा करते हुए कहा कि इस बार बोकारो में परिवर्तन की लहर है और परिवर्तन होकर रहेगी. वहीं उम्मीदवारी तय करने में हुई देरी पर कहा कि प्रत्याशियों की संख्या अधिक थी. इस कारण जातीय और अन्य समीकरण देखकर प्रत्याशी दिया गया है.

बोकारो विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकारः राजेश

वहीं मौके पर झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के कामकाज को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. पिछली बार बीजेपी ने जो नारा दिया था उसके मुताबिक इस बार 15 सीट आने की संभावना है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

कांग्रेस के सीनियर आब्जर्वर बोकारो पहुंचे

इधर, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य में तैनात किए गए सीनियर आब्जर्वर के रूप में सांसद तारिक अनवर बोकारो पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि राज्य में कांग्रेस और महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिले. इसे लेकर पार्टी काम कर रही है, क्योंकि राज्य में सरकार बनानी हमारी प्राथमिकता है.

बयान देते कांग्रेस के सीनियर आब्जर्वर सह सांसद तारिक अनवर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बोकारो में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा

उन्होंने कहा कि बोकारो में पिछले चुनाव में जो कमियां और खामियां रह गई थी.उसको दूर किया जाना भी जरूरी है. इसको लेकर आज नामांकन के दिन हम बोकारो पहुंचे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है उससे हम कह सकते हैं कि इस बार बोकारो विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत होगी.

बोकारो में दो प्रमुख पार्टियों में सीधी टक्कर

बताते चलें कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से दो बार विधायक रह चुके बिरंची नारायण इस बार भी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह की सीधी टक्कर बीजेपी के प्रत्याशी से होगी.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: योगेंद्र प्रसाद और बिरंची नारायण ने किया नामांकन, दोनों ओर से जीत के दावे

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, एक साथ जानिए कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों के नाम !

Jharkhand Election 2024: बोकारो में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर कहां फंसा है पेंच, इस रिपोर्ट में जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.