पलामू: विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन के बाद स्क्रूटनी में पांच नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नाम पर नामांकन दाखिल करने वाले मो तौसिफ का भी नामांकन रद्द कर दिया गया है. मो तौसिफ समय पर कांग्रेस का सिंबल जमा नहीं कर पाए. जिसके कारण उनका नामांकन रद्द किया गया. नामांकन रद्द होने के बाद एम तौसीफ ने कहा कि वह समय पर सिंबल जमा नहीं कर पाये, जिसके कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.
नामांकन पत्रों की जांच में पांकी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार देवेंद्र कुमार, डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से अयूब अंसारी, बिश्रामपुर विधानसभा सीट से अमित कुमार दुबे और हुसैनाबाद विधानसभा सीट से अनिता देवी का भी नामांकन रद्द कर दिया गया है.
वहीं डाल्टनगंज विधानसभा सीट से मुन्ना कुमार, ललन चौधरी, महेश साव, दिलीप सिंह नामधारी, रुचिर कुमार तिवारी, अजय कुमार सिंह, आलोक कुमार चौरसिया, कृष्णा नंद त्रिपाठी, अजीमुद्दीन मियां, विश्वास सिंह, ललन राम, जगन्नाथ प्रसाद सिंह, सुनील प्रजापति, चनरधन सिंह, श्याम बिहारी राय, अशोक प्रसाद, भूपेन्द्र चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता, पंकज राम, श्रीराम सिंह, मुकेश कुमार प्रजापति, अनिकेत, अभय कुमार सिंह और इंदु देवी को चुनाव लड़ने के लिए योग्य पाया गया.
पांकी विधानसभा सीट से सुमित कुमार यादव, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, वचन सिंह, नागेंद्र कुमार, पंकज कुमार जायसवाल, रितेश कुमार गुप्ता, नितेश कुमार, विश्वनाथ साव, मुमताज अहमद खां, ओंकार नाथ, देवेन्द्र कुमार सिंह, बिनोद कुमार, अविनाश रंजन, जीतेन्द्र कुमार, विनय सिंह और लाल सूरज का नामांकन सही पाया गया है.
बिश्रामपुर विधानसभा सीट से अनिल मिस्त्री, राजीव रंजन पांडे, जागृति, मसरूर अहमद खान, मनोज कुमार रवि, अंजु सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, विनीत कुमार, रामचंद्र चंद्रवंशी, सुदिप्ता कुमार शर्मा, पुष्प रंजन, सिराजुद्दीन खान, राजेश मेहता, महाबीर सिंह चंद्रवंशी, सुधीर कुमार, अजय दुबे, रजनी देवी, ब्रह्मदेव प्रसाद, लक्ष्मण सिंह, नंददेव यादव
हुसैनाबाद विधानसभा सीट से मनोज मेहता, कमलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार मेहता, अमरजीत कुमार, नरेश कुमार पासवान, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह यादव, शुभद्रा कुमारी, गौतम कुमार, प्रभा देवी, विनोद कुमार सिंह, बाबर अ, कमलेश कुमार यादव, राजेंद्र यादव, ओम प्रकाश कुमार, अवधेश सिंह, उमाशंकर शर्मा, बब्लू कुमार, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, मुकेश चौधरी का नामांकन पत्र वैध पाया गया है.
छतरपुर विधानसभा सीट से चंद्रमा कुमारी, संदीप कुमार, अनिल मांझी, प्रीति राज, चंचला देवी, राधाकृष्णन किशोर, राजेश रोशन, अवधेश राम, ममता भुइयां, कन्हाई राम, विजय कुमार, पुष्पा देवी, लक्ष्मी रवि और कामेश्वर पासवान का नामांकन पत्र वैध पाया गया.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: लोहरदगा में एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द, जानिए कौन है वह उम्मीदवार